उत्तर प्रदेश एफ आई आर स्टेटस क्या है | Uttar Pradesh FIR Status Online | यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का तरीका । FIR In UP State
दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बातएंगे की UP FIR Status क्या है . जिसमे यूपी एफ आई आर ऑनलाइन कैसे करे तथा ऑनलाइन स्टेटस को हम कैसे चेक अथवा मालुम कर सकते है | साथियो आज की इस डिजिटल वर्ल्ड की इस दुनिया में कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से अपने घर बैठे बहुत सरे काम आसानी से कर सकते है | उत्तर प्रदेश सरकार का इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य है नागरिको की सुविधा |
पहले प्रदेश के व्यक्तियों को कोई भी FIR करानी हो, या फिर FIR की स्टेटस देखनी हो | तो इसके लिए पुलिस थाने के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब किसी भी पुलिस थाने में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पडेगी | इसके लिए अब सिर्फ नागरिको को अपना fir नंबर लेना है फिर वो घर बैठे ही इंटरनेट के जरिये अपनी FIR की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है |
उत्तर प्रदेश एफ आई आर स्टेटस क्या है ? पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश की सरकार अर्थात योगी सरकार ने यूपी ई-एफआईआर ऑनलाइन या यूपी ऑनलाइन एफआईआर (up online fir ) को शुरू करा है | इस योजना के माध्यम से लोग अब पुलिस थाने में बिना जाये ही एफआईआर दर्ज कर सकते है | इसके लिए राज्य के लोगो को एफआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | जिसे अब यूपी ऑनलाइन एफआईआर या यूपी ई-एफआईआर भी कहा जाने लगा है | यह योजना अभी भारत देश में इस तरह की पहली योजना है | इस योजना से उत्तर प्रदेश की पुलिस को अपराध से लड़ने में भी बहुत सहायता मिलेगी |
Uttar Pradesh FIR Status Online Check
ग़ाज़ियाबाद पुलिस के द्वारा यूपी डायल की एफआईआर योजना का प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है | चुकी उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है इसकी वजह से यूपी ई-एफआईआर योजना को शुरू किया गया है | यूपी में पिछले कुछ समय से अपराध बढ रहे है | इसके लिए राज्य के बहुत नागरिको को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है इसलिए यूपी एफआईआर योजना उन सभी लोगो को आसान तरीके से UP FIR Status देखने हेतु सहायक अथवा मददगार साबित होगी |
UP FIR Status ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार का यह उद्देश्य काफी प्रशंशनीय है . क्युकि इस Fir number search UP योजना के लागु से पहले पुलिस थानों में काफी भीड़भाड़ रहती थी | राज्य के निवासी अपनी FIR स्टेटस के बारे में पता करने आते थे तो उनलोगो का काफी वक़्त और समय ख़राब होता था | इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस ऑनलाइन पोर्टल को लागु किया है जिससे की सारी चीजे ऑनलाइन होने के बाद इसमें पारदर्शिता भी आयी है | आप घर बैठे एफआईआर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है और साथ ही इसका स्टेटस भी चेक कर सकते है | जो की इस योजना का मुख्य का मुख्य कारण भी है |
ऑनलाइन UP FIR करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

- होम पेज पर में Citizen Service > e-FIR के विकल्प पर क्लिक करना है |
- अब आपको यूजर नेम (User name ) और पासवर्ड डालकर लॉग इन(Login ) करना है |
- लॉगिन करते ही आपके सामने ई-एफ.आई.आर फॉर्म खुल जाएगी | जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना होगा
- फिर इसके बाद आपको अपने द्वारा दी गयी जानकारी पुनः चेक कर FIR फाइनल सबमिट(Submit ) करनी होगी |
- दी गयी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका ऑनलाइन FIR रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा , और आपके सामने e -FIR की कॉपी या रशीद आएगी |
- आपको e-FIR कॉपी या रशीद को सेव करके या प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित तरीके से रखना है |
यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रक्रिया
दोस्तों अब हम आपको ऑनलाइन FIR स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे | आप अपनी एफआईआर दर्ज करवाने के बाद , आपको यूपी पुलिस के द्वारा FIR नंबर दिया गया है जो ऑनलाइन सर्च के समय काम आएगा | यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आप निचे दी गयी चरणों का ध्यानपूर्वक पढ़े और पालन करे |
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको यूपी पुलिस सिटीजन पोर्टल पर विजिट करना होगा |
- दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होमपेज खुल आएगा।

- इसके बाद आपके सामने लॉगइन आईडी (LOGIN ID ) और पासवर्ड (Password ) का विकल्प दिखेगा।
- जिसमे आपको अपना लॉगिन आईडी (LOGIN ID ) या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा ।
- फिर कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन (Login ) पर क्लिक करना है ।
- आगे इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सिटीजन डेश बोर्ड (Citizen Dashboard ) पेज खुल जाएगा ।

- फिर जब आप यूपी पुलिस द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को देख सकते हो ।
- तो इसके बाद आपको f.i.r.के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
- F.i.r. को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया फोर्म खुल कर आ जाएगा ।
- इस फॉर्म में आपको एफआईआर(FIR ) नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और वर्ष पर क्लिक (Click ) करेना होगा ।
- अब इसके बाद आपको सबमिट (Submit ) बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दर्ज की गई एफआईआर की डिटेल आ जाएगी ।
- तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपनी एफआईआर की जानकारी मालूम कर सकते हैं।
- साथ हीआप up fir की फाइल Download FIR copy कर सकते हैं।
Conclusion
Notes — दोस्तों इस प्रकार से आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया की , अपनी up Fir online का स्टेटस ऑनलाइन आसान तरीके से कैसे देख सकते है | इसके पश्चात प्रदेश के निवासियों को पुलिस थाने की चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी | क्युकी अब प्रत्येक लोग घर बैठे आसान तरीके से ऑनलाइन FIR कर भी सकते है और साथ ही इसका स्टेटस भी चेक कर सकते है |