Saral Haryana Portal Login | Haryana Saral Portal Registration | Online Antyodaya Saral Portal Haryana | Saral Portal Haryana Antyodaya Registration | हरियाणा सरल पोर्टल | saralharyana.gov.in online।
Saral Portal Haryana – इस योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार के द्वारा लोगो को अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लागू किया गया है | राज्य सरकार (State Government) द्वारा स्वचालित सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं को एकसाथ एकल स्थान पर लाने हेतू इस अंत्योदय सरल पोर्टल की नींव रखी गई है | इस वजह से अब हरियाणवी नागरिक, राज्य सरकार के द्वारा स्वचालित सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ इकलौते ‘Saral Portal ’के अन्तर्गत लिया जा सकता है |
हरियाणा सरल पोर्टल (saralharyana.gov.in) –
सरकार द्वारा इस पोर्टल के अन्तर्गत हरियाणा राज्य के कुल विभागों की 370 से ज्यादा सेवाओं को कवर करी जाएगी | इसके लिए राज्य के नागरिकों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है । क्यूंकि राज्य के निवासी घर बैठे सरकार द्वारा स्वचालित सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ उठाने हेतु हरियाणा सरल पोर्टल पर पंजीकरण तथा लॉगिन दोनों कर सकते है । साथ ही अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति भी जांच कर सकते है | इसके अलावा पोर्टल पर ऑनलाइन सेवाओं और अन्य योजनाओ की खोज भी आसानी से कर सकते है |

अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा (Antyodaya Saral Portal Haryana)
सरकार का यह ‘सरल पोर्टल ’ई के निवासियों के लिए एकल(Single) सेवा वितरण साधन है । इसके अन्तर्गत प्रदेश के सभी नागरिक राशन कार्ड, डेयरी लोन, पेंशन आदि सहित(included) सभी योजनाओं और सेवाओं की लिस्ट (सूची) को पीडीएफ प्रारूप में सरल हरियाणा पोर्टल से आसान रुप से डाउनलोड कर सकते हैं | यह पोर्टल Saral Portal Haryana राज्य के सभी नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा | यह (Antyodaya Saral) अंत्योदय-सरल पूरे प्रदेश में सरकार-से-नागरिक सेवाए और योजनाओं के वितरण और ट्रैक(जांच) करने हेतु एकल मंच (Single Stage/platform) है ।
Key Highlights Of Antyodaya Saral Portal Haryana
योजना का नाम | Antyodaya Saral Portal Haryana |
किसने शुरु की | सीएम मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा |
उद्देश्य | एकल पोर्टल पर सभी विभागो की योजनाऐं एवं सेवाओं को इकठ्ठा करना |
लाभार्थी | Haryana राज्य के निवासी नागरिक |
वित्तीय वर्ष | 2023 |
आवेदन तारीख | कोई भी अंतिम तिथि नहीं निर्धारित |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-2000-023 |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
Saral Portal Haryana का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा इस सरल पोर्टल को सभी सरकारी विभागों को डिजिटल एवं ऑनलाइन बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जिससे कि राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाएं और सेवाओं का लाभ डिजिटल माध्यम से आसानी से मिल सके | यह अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Digital India) डिजिटल इंडिया के कागज रहित और कैशलेस सेवा / स्कीम डिलीवरी के मॉडल को आगे बढ़ावा देगा । इसके जरिए (हरियाणा सरल पोर्टल) सरकार और राज्य के लोगो के बीच स्पष्टता आयेगी | सरकार की यह ऑनलाइन सेवा वेब पोर्टल निश्चित रूप से आवेदन की मंजूरी में लगने वाले समय को कम करेगा और इसे हरियाणा राज्य के नागरिको तक पहुचाएगा |
Saral Portal Haryana Statistics
जिले (Districts ) | 22 |
विभाग(Departments ) | 39 |
कुल सेवाएं (Total services) | 542 |
आवेदन प्राप्त (Application received) | 3,26,53,852 |
आवेदन प्रोसेस (Application processed ) | 3,04,48,891 |
आरटीएस के अंतर्गत आवेदन(Processed within RTS) | 2,55,76,644 |
Antyodaya Saral Portal Haryana के लाभ
SARAL Haryana Portal – सरल पोर्टल हरियाणा के अनेक लाभ है जो कुछ इस प्रकार से है।
- सरकार द्वारा गठित ऑनलाइन सरल पोर्टल पर राज्य के सभी सरकारी योजनाएं एवं सरकारी सेवाओं का लाभ हरियाणवी नागरिक कही से भी उठा सकते है।
- इस सरल पोर्टल पर आवेदन की स्थिति और सेवाओं व योजनाओ की लाइव ट्रैकिंग(Live tracking)की सुविधा उपलब्ध है।
- ये सुविधाए होने से हरियाणा के नागरिक एवं प्रदेश सरकार के बीच स्पष्टता(Clarity) लाएगी |
- अब कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की योजना के लिए इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके बड़ी आसान तरीके से योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना की सभी विवरणों की जांच करना बहुत ही आसान हो जायेगा ।
Saral Portal Haryana पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन की प्रक्रिया कैसे करें?
इसके लिए राज्य के जिन इच्छुक नागरिक को Haryana Saral Portal पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना चाह रहे हैं । तो उन्हें नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर जानकारी प्राप्त करें |
- सबसे पहले आपको saral portal Haryana के Official वेबसाइट पर जाना होगा |
- Official वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होमपेज खुल आयेगा |
- इस होमपेज पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखेगा , इस लॉगिन फॉर्म के नीचे आपको New User Registration Here का विकल्प दिखाई पड़ेगा | इस विकल्प पर क्लिक करें |

- विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल आयेगा |
- आपको पेज पर Registration Form दिखाई देगा |
- अब इस फॉर्म में पूछी सभी जानकारी Full Name, Email ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, स्टेट आदि ध्यान से भरनी है
- सभी जानकारी को पूरा भरने के बाद आपको Validate के बटन पर क्लिक करना होगा |
- फिर पंजीकरण के बाद आपको Login करना होगा |
- अब लॉगिन करने के लिए आपको दोबारा होम पेज पर जाना है |
- लॉगिन फॉर्म में आपको उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि अंकित करना होगा । उसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब लॉगिन करने के बाद आप ऑनलाइन उपलब्ध सेवा अनुभाग पर क्लिक करें। विभाग की आवश्यक सेवाओं को चुनें और आवेदन अनुभाग का चयन करें।
Saral Portal Haryana ऑनलाइन आवेदन जांच करने की प्रक्रिया
- इसके लिए पहले आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
- आपके सामने होम पेज खुल आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको track application Online के लिंक का चयन करना है ।

- तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल आएगा जिसमें आपको अपनी डिपार्टमेंट, सर्विस तथा एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी आदि भरनी होगी।
- फिर आपको Check Status के लिंक पर क्लिक करना है ।
- Check status लिंक का चयन करते ही आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्शाएगा ।
सरल पोर्टल हरियाणा में ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
- आपको होम पेज पर track ticket online के लिंक का चयन करना है ।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल आएगा जिसमेंसभी जानकारी जैसे की टिकट, सर्च टेक्स्ट तथा कैप्चा कोड डालना होगा । आगे आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है ।
- सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपका Ticket Status आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा ।
Saral portal की स्कीम्स तथा सर्विस लिस्ट देखने और संबंधित जानकारी प्राप्ति की प्रक्रिया
- आपको सबसे पहले Saral Portal Haryana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
- यहां पर आपको स्कीम्स/सर्विसेज लिस्ट के विकल्प का चयन करना है ।

- चयन करते ही नए पेज पर आप स्कीम/सर्विस लिस्ट देख सकते हैं ।
- सम्बन्धित जानकारी हेतु पुनः होम पेज पर आपको सर्च स्कीम्स/सर्विसेस के लिंक पर क्लिक करना है ।
- जिसके बाद सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको कीवर्ड, डिपार्टमेंट तथा स्कीम/सर्विस अंकित करना है ।

- अब आगे आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है ।
- सम्बन्धित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगी।
Helpline/Helpdesk Number
दोस्तों आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सरल पोर्टल हरियाणा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। परंतु आप फिर भी किसी तरह की समस्या आ रही है। तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का सुझाव ले सकते हैं। टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ निचे दिए गए हैं–
Toll-Free Number- 1800-2000-023
Email Id– saral.haryana@gov.in
Important Links
Saral Portal Haryana Available Scheme full Details
अगर आपको सरल पोर्टल हरियाणा (Saral Portal Haryana) से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है । हम आपके सवालों का उत्तर देने की पुरी कोशिश करेंगे। साथ ही हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा सके।
Kya 1969 mai Haryana mai village electric connection thai 2.1969 year ka kanina ka voter list hai .
Login ID OR PASSWORD DONO BHOOL GYA KAISE RECIEVE KARE