सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म PD। Rajasthan Social Security Pension Scheme | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन | सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें | samajik suraksha pension yojana
Samajik Suraksha Pension Yojana –राजस्थान सरकार अपने राज्य के नागरिको को नयी योजनाओ के माध्यम से लाभ पहुँचाती रहती है। जिसमे की राज्य सरकार द्वारा बूढ़े नागरिक ,विधवा महिलाये ,विकलांग व्यक्तियों ,तलाकशुदा महिलाओ एवं किसी दूसरे पर आश्रित बूढ़े बुजुर्ग व्यक्तियों को अपनी जीवनी को सही ढंग से जीने के लिए इस “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान” द्वारा आर्थिक सहायता हर महीने निर्गत कराइ जाएगी। जिसकी मदद से उन सभी व्यक्तियों की जीवनी सुचारु रूप से चल पायेगी।
राज्य सरकार ने इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 के तहत निम्न प्रकार की पेंशन योजनाओ को सम्मिलित की है उदहारण पर मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना , एकल नारी सम्मान पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना एवं लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना आदि का शुभारम्भ किया है | प्रदेश सरकार द्वारा अब राज्य के नागरिकों को इन योजनाओ के माध्यम से ज़रूरतमंद महिला एवं पुरुषो को लाभ अवगत कराया जायेगा | जिसकी मदद से वे इन योजनाओ का पूरी तरह से लाभ उठा सकें।
Rajasthan Social Security Pension Yojana Intro 2023
राज्य सरकार के इस योजना के तहत प्रदेश के सभी वृद्ध बेसहारा ,विकलांग ,विधवा पुरुष और स्त्रियों को सम्मिलित की जाएगी और मासिक पेंशन देकर लाभ प्रदान किया जायेगा इस Rajasthan Social Security Pension Scheme 2023 के तहत राजस्थान के सभी जाति और वर्ग(सामान्य वर्ग ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ) के पुरुष और महिलाओ को उनकी आयु के अनुसार पेंशन धनराशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी | Rajasthan Social Security PensionYojana के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है |

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 का उद्देश्य क्या है ?
सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल के तहत राज्य के वैसे व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जाता है जो की अपने दैनिक गुजर के लिए किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर होते है। जिसमे की राज्य सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बूढ़े व्यक्तियों ,विधवा महिलाएं ,तलाकशुदा महिलाये आदि के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2023 की शुरुआत करि गई है | जिसका लाभ प्रदेश के सभी नागरिक उठा सकते है जो की इसके पात्र है। यह योजना Rajssp के तहत सभी लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना है | सरकार के इस samajik suraksha pension yojana के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने हेतु राज्य सरकार हर महीने पात्रता के आधार पर पेंशन प्रदान करना तथा जीवन यापन के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना आदि अवगत कराया जाता है।
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 2023
सरकार की इस योजना में राजस्थान राज्य के 55 वर्ष या अधिक उम्र की महिलाये और 58 वर्ष या अधिक उम्र के पुरुषो ( जिसमे की वे लोग 75 साल से कम के पुरुष और महिलाओ हो ) को प्रदेश सरकार द्वारा मासिक 750 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। राज्य सरकार इसके साथ ही 75 साल या अधिक उम्र के पुरुष और महिलाओ को हर महीने 1000 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप मुहैया कराइ जाएगी |
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023
राज्य सरकार ने इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। जिसमे की आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए | साथ ही खाते में आधार लिंक होना चाहिए। प्रदेश की सरकार ने राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की वार्षिक आय सीमा 48 ,000 रूपये रखी है। साथ ही साथ वैसे ही व्यक्ति इस सरकारी योजना के तहत अप्लाई करके हर महीने पेंशन का लाभ प्राप्त क़र सकते है जिन आवेदकों की सालाना आय 48 ,000 रूपये है |
सीएम राजस्थान एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2023
प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत वैसे महिलाओ को लाभ दिया जायेगा जिसमे की राज्य की निराश्रित विधवा ,तलाकशुदा महिलाओ आदि शामिल हो | इस मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत इन महिलाओ की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी अनिवार्य है | राज्य के इस योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक किन्तु 55 वर्ष से कम उम्र वाले महिलाओ को हर महीने 500 रूपये की पेंशन धनराशि और 55 वर्ष या इससे अधिक किन्तु 60 वर्ष के कम आयु की विधवा ,तलाक शुदा महिलाओ को हर महीने 750 रूपये की पेंशन धनराशि और 60 वर्ष या इससे अधिक मगर 75 रूपये से कम आयु की महिलाओ को 1000 रूपये की धनराशि तथा 75 वर्ष या अधिक उम्र की महिलाओ को राजय सरकार 1500 रूपये की पेंशन धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी |
राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना
आपलोगो को बता दें की वैसे लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है जिनकी इस राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना 2023 के तहत प्रदेश की विधवा महिला ,तलाकशुदा महिलाओ की सालाना इनकम की सीमा 48,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए | जिसमे की सरकार के इस योजना के तहत विधवा महिला ,तलाकशुदा महिला,परित्यक्ता इच्छुक महिलाये द्वारा भी जल्द लाभ उठाना चाहती हो तो वे इस राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना 2023 के तहत आवेदन कर सकती है | अब राज्य की महिला भी आत्मनिर्भर हो सकेंगी। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से महिलाओ को उचित ढंग से जीवन यापन करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है | जिसकी मदद से महिलाये खुद पर निर्भर हो जाएगी।
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से प्रदेश के वैसे सभी नागरिको को लाभ पहुंचाने का निर्णय किया है जो इस योजना के तहत 40 % या इससे अधिक निशक्तता से ग्रसित होंगे उदाहरण की प्राकृतिक रूप से बोने- 3 फिट 6 इंच से कम ,हिजडापन से ग्रसित एवं साथ में ही राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के 55 साल से कम उम्र की महिला तथा 58 साल से कम उम्र के पुरुषो को 750 रूपये की पेंशन धनराशि अर्जित की जाएगी और 55 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिला तथा 58 वर्ष या अधिक आयु के पुरुषो को हर महीने 1000 रूपये की पेंशन धनराशि और 75 वर्ष या अधिक उम्र के लाभार्थियों को हर महीने 1250 रूपये की पेंशन धनराशि और कुष्ठरोग मुक्त सभी उम्र के पुरुष और महिलाओ को 1500 रूपये राज्य सरकार द्वारा सभी लाभार्थी को अवगत किया जायेगा |
आयु पेंशन | सहायता राशि रूपये में |
18-54 वर्ष | 500 |
55-59 वर्ष | 750 |
60-74 वर्ष | 1000 |
75 वर्ष से अधिक | 1500 |
लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 2023
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने लघु और सीमांत कृषक को हर महीने पेंशन देने की घोषणा की है ।जिसमें की राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रदेश के 55 वर्ष या इससे अधिक छोटे और सीमांत कृषक महिलाओ को तथा 58 वर्ष या अधिक उम्र के पुरुषो को हर महीने 750 ₹ की पेंशन धनराशि अर्जित की जाएगी साथ में ही जिन पुरुषो और महिलाओ की उम्र 75 वर्ष से अधिक है उन्हे सरकार द्वारा हर महीने 1000 ₹ की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में अदा की जाएगी | इस योजना का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति खुद का व्यवसाय भी खोल सकता है ।
Samajik suraksha pension yojana पेंशन राशि कितनी मिलेगी
राजस्थान सरकार के द्वारा लागु हुई पेंशन योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं और पुरुषों को निचे बताये गए पेंशन राशि मुहैया कराइ जाती है। पेंशन योजना कुछ इस प्रकार से है —
पेंशन योजना का नाम | पेंशन राशि (Pension Amount) |
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना | 75 वर्ष से नीचे के नागरिकों के लिए- ₹750/-75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1000/- |
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना | 18 से 55 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹500/-55 से 59 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹750/-60 वर्ष से 74 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹1000/-75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1500/- |
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना | 55 वर्ष से नीचे की महिला के लिए तथा 58 वर्ष से नीचे के पुरुष के लिए- ₹750/-55 वर्ष या फिर उससे ऊपर की महिला के लिए तथा 58 वर्ष या फिर उससे ऊपर के पुरुष के लिए- ₹1000/- (75 वर्ष तक)75 वर्ष तथा उससे ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1250/-लेप्रोसी फ्री लाभार्थियों के लिए- ₹1500/- |
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना | 75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1000/-75 वर्ष से नीचे के नागरिकों के लिए- ₹750/- |
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्टेटिस्टिक्स (Pension statistics)
Pension | वृद्धजन पेंशन योजना | कहां हो बहुत विशेष योग्यजन पेंशन योजना | अकेल नारी पेंशन योजना | कृषक वृद्धजन पेंशन योजना | कुल पेंशनर |
पेंशनर | 5607016 | 574864 | 2004648 | 268005 | 8454533 |
आधार | 5444913 | 550317 | 1958224 | 266957 | 8220411 |
जनाधार | 5463809 | 552352 | 1959420 | 266086 | 8241667 |
बैंक खाता | 5556975 | 565730 | 1991284 | 267927 | 8381916 |
Rajssp 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- सरकार ने इस Samajik suraksha pension yojana के तहत प्रदेश के बूढ़े व्यक्ति ,विधवा महिला ,विकलांग व्यक्ति ,तलाकशुदा एवं बुजुर्ग पुरुष और महिलाओ को अपने जीवन यापन के लिए हर महीने पेंशन की धनराशि अर्जित की जायेगी ।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान का लाभ वैसे पुरुष और महिलाये ले सकते है जो राजस्थान के मूल निवासी हो ।
- Rajssp योजना के तहत राजस्थान के सभी बूढ़े असहाय ,विकलांग ,विधवा महिलाओ को सम्मिलित की जायेगी और पेंशन राशि द्वारा लाभ दी जायेगी ।
- इस Rajasthan Social Security Pension Scheme 2023 के अन्तर्गत दी जाने वाली पेंशन धनराशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी जिसके लिए उनके पास खुद का बैंक खाता होना जरुरी है।
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की पात्रता देखें
- सरकार के इस योजना के तहत महिला आवेदको की उम्र 55 वर्ष या अधिक की और पुरुषों की उम्र 58 वर्ष या अधिक की होनी अनिवार्य है ।
- इस योजना में लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 48000 ₹ या उससे कम की होनी अनिवार्य है ।
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की पात्रता
- राजस्थान के योजना के तहत् 18 वर्ष या अधिक की उम्र की विधवा या तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओ को इसका पात्र माना जायेगा।
- लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 48000 ₹ या उससे कम की होनी अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तथ्य
- इस योजना के अंतर्गत किसी भी उम्र का विशेष योग्यजन जिनकी निशक्तता 40 % या उससे अधिक की होनी mandate है।
- योजना के तहत प्राकृतिक रूप से बोने- 3 फिट 6 इंच से कम होनी चाहिए।
- इस योजना में हिजडापन से ग्रसित आवेदक के परिवार की सालाना आय 60000₹ से अधिक नहीं होनी चाहिए।
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
- इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदक महिलाओ की उम्र 55 साल या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
- राजस्थान के इस योजना के तहत पुरुषों की उम्र 58 वर्ष या अधिक की होनी चाहिए ।
- व्यक्ति को इस योजना के अन्तर्गत पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए उनके पास बैंक खाता होना चाहिए ।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 के जरुरी दस्तावेज़
आपलोग यदि इस Samajik suraksha pension yojana का लाभ उठाना चाहते है ! तो दिए गए दस्तावेजों की पूर्ति करनी जरुरी है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता का पासबुक
- मोबाइल नंबर
- लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
Samajik suraksha pension yojana 2023 राजस्थान पात्रता की जांच कैसे करें ? पुरी प्रक्रिया देखें
यदि राजस्थान के नागरिक इस योजना के अन्तर्गत अपनी पात्रता की जांच करना चाहते है तो दिए गए तरीके को पालन करके इस Rajssp 2022 योजना का लाभ उठाये –
राजस्थान भामाशाह आईडी की मदद से पात्रता जांच कैसे करे ?
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसपर क्लिक करते ही आपके सामने होमपेज खुल जायेगा |
- फिर यहां आपको इस पेज पर eligibility criteria का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- जिसे क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुलकर आ जायेगा |
- आपको इस पेज पर Report के ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर report पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Pensioner eligibility by Bhamashah Details का ऑप्शन दिखेगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक form खुल जायेगा फिर आपको इस form मे Bhamashah Family ID भरने के बाद Check बटन पर क्लिक कर देना है |
- उपयुक्त सभी प्रक्रिया को करने के बाद आप निश्चित रूप से पात्रता की जांच कर सकते हैं |
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Rajssp ) पोर्टल पर पात्रता की जांच का तरीका
- इसके लिए लाभार्थी को सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है |
- आपको इस वेबसाईट के होमपेज पर eligibility criteria के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आपको Pensioner eligibility through criteria का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- जिसके बाद आपके सामने एक form खुल जायेगा । फिर आपको इस form में पूछी सभी जानकारी जैसे जाति,आयु आदि फिल करदे | सभी जानकारी भरने के बाद check बटन पर क्लिक करना है |
- तो आप इस प्रकार से पात्रता की जांच आसानी से कर सकते है |
जन आधार के माध्यम से पेंशनर की पात्रता जांच करने की प्रक्रिया
- इस योजना की जांच हेतु आपको सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है ।
- जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा ।
- यहां आपको इस पेज पर Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- फिर इसके बाद आपको check pensioner eligibility by Jan aadhar के विकल्प पर क्लिक करना है।

- फिर इन सबके बाद सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा ।
- आपको इस form में अपनी जन आधार आईडी तथा कैप्चा कोड सही से भरना है ।
- उपयुक्त सभी जानकारी सही से भरकर फिर आपको check बटन पर क्लिक करना है।
- इस बटन पर क्लिक करते ही योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने आ जायेगी ।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस सामाजिक पेंशन योजना राजस्थान के तहत् जो भी राज्य के बूढ़े व्यक्ति ,विधवा महिला ,तलाकशुदा महिलाए इस Rajssp 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है । तो इसके लिए उनलोगों को सबसे पहले ई-मित्र और SSOID पोर्टल कर रजिस्ट्रेशन करना होगा या अपने नज़दीकी ई मित्र तथा Public SSO केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है । फिर वे लोग इस सरकारी योजना का पुरा लाभ उठा सकते है |
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
यदि आपलोग इस सामाजिक पेंशन योजना राजस्थान के अंतर्गत आफलाइन आवेदन देना चाहते है तो दिए गए चरणों का पालन करे –
- आप सबसे पहले अपने नजदीकी सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक परिषद के कार्यालय में जाना होगा।
- फिर ऑफिस जाकर आप वहां से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करलें।
- अब इस आवेदन form में आपसे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही से भरनी होगी।
- जानकारी भरने के बाद आपको सभी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना है ।
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जमा कर देना है ।
- फिर इसके बाद आवेदन फॉर्म को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ तहसीलदार के पास भेज दिया जायेगा।
- अब इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों और फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन हो जाने के बाद आवेदक को योजना के तहत पेंशन की धनराशि प्रदान की जाएगी ।
- तो इस प्रक्रिया को करने से आप ऑफलाइन अपना आवेदन फॉर्म को complete कर सकते हैं।
पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया देखें
- आप सबसे पहले Samajik suraksha pension yojana के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा ।
- यहां आपको इस पेज पर यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड login सेक्शन के तहत फिल करना है ।
- फिर इसके बाद अब आपको Login बटन पर क्लिक करना है ।
- तो आप इस प्रकार से सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकेंगे।
Rajssp वेरीफिकेशन प्रोसेस
- लाभार्थी को सबसे पहले सब डिविजनल ऑफिसर या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाना होगा।
- वहां जाकर अब आवेदक को अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा।
- जिसके बाद सब डिविजनल ऑफिसर या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर आपके आवेदन फॉर्म को तहसीलदार के पास भेजेंगे ।
- आपके आवेदन फार्म को तहसीलदार पूरी तरह से सत्यापन करेगें और फिर इसे सैंक्शन अथॉरिटी को भेज दिया जायेगा ।
- अब सैंक्शन अथॉरिटी आपके आवेदन फॉर्म को क्रॉस चेक करके संवितरण प्राधिकरण को भेज देंगे।
- जिसके बाद संवितरण प्राधिकरण द्वारा योजना के पेंशन की राशि का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी ।
खुद के पेंशन का स्टेटस कैसे देखे ?
लाभार्थी को अपने पेंशन का स्टेट्स देखने के लिए दिए गए निम्न चरणों का पालन करना है –
- इसके लिए आप सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा।
- यहां आपको इस पेज पर Report का विकल्प दिखेगा । आपको इस report के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जायेगा।
- फिर आपको इस पेज पर Pensioner Online Status का विकल्प दिखेगा ।
- आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद फिर एक अगला पेज खुलकर आ जायेगा।

- आपको इस पेज पर एप्लीकेशन नंबर फिल करना है । फिर कैप्चा कोड डालकर Show Status पर क्लिक करना है ।
- ज्यों हो आप Show Status के विकल्प पर क्लिक करेगें आपके सामने पेंशनर स्टेटस ओपन होकर आ जायेगा।
- तो आप इस प्रकार से अपने पेंशन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
अपने श्रेत्र के पेंशन लाभार्थियों की सूचना को कैसे देखें ?
- इसके लिए आप पहले जन सूचना की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें । जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा।

- यहां आपको इस पेज पर नीचे Click Here का विकल्प दिखेगा । इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है । फिर आपके इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जायेगा।
- फिर यहां आपको इस पेज पर योजनाए का विकल्प दिखेगा। इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है । फिर इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल आएगा ।

- फिर आपको इसके बाद इस पेज पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी का ऑप्शन दिखेगा । इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है । ज्यों आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने पुनः नया पेज खुल आएगा।

- अब आपको इस पेज पर अपने श्रेत्र के पेंशन लाभार्थियों की सूचना देखें का ऑप्शन दिखेगा ।इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है ।

- दिए गए लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा । यहां इस पेज पर आपको जिलेवार पेंशनरों की संख्या की सूची का पूरा ब्यौरा मिल जायेगा ।
- तो आप इस प्रकार से आपने जिले के लाभार्थियों के पेंशन की सूची आसानी से देख सकते है ।
खुद के पेंशन का विवरण देखने की प्रक्रिया
- आपको सबसे पहले जन सूचना की Official website पर क्लिक करना है ।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जायेगा।
- यहां आपको इस पेज पर नीचे click here का ऑप्शन दिखेगा। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- फिर आपके इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल आएगा।
- यहां आपको इस पेज पर योजनाए का विकल्प दिखेगा । फिर इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ।
- आपके इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पुनः नया पेज खुल जायेगा।
- अब आपको इस पेज पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी का ऑप्शन दिखेगा ।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से अगला पेज खुल आएगा ।
- जिसके बाद आपको इस पेज पर “खुद के पेंशन का विवरण देखें” का ऑप्शन दिखेगा । तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। फिर आपको इस पेज पर खुद के पेंशन का विवरण देखने के लिए PPO नंबर , आधार कार्ड नंबर , बैंक खाता नंबर , जन आधार कार्ड नंबर आदि में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है । अब आपको अपना आवेदन कोड या आधार नंबर या जन-आधार नंबर दर्ज़ करना होगा।
- फिर आपको इसके बाद खोजे (Search)के बटन पर क्लिक करना देना है ।
- जिसके बाद आपके सामने खुद के पेंशन का विवरण की सूची खुलकर आ जायेगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्रता के नियम की सूची देखने की प्रक्रिया
- पात्रता की जांच के लिए आप सबसे पहले जन सूचना की official website पर क्लिक करें।
- जिसके बाद वेबसाइट का होमपेज आपके सामने खुल आएगा ।
- फिर आपको इस पेज पर नीचे click here का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा । इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल आएगा।
- फिर अब आपको इस पेज पर योजनाए का विकल्प दिखेगा । इसी विकल्प का चयन आपको करना है ।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने पुनः नया पेज खुलकर आ जायेगा।
- जिसके बाद आपको इस पेज पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी का ऑप्शन दिखेगा ।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है । ज्यों आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा।
- अब आपको यहां इस पेज पर पात्रता के नियम का ऑप्शन दिखेगा।
- इस विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है ।
- फिर आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करते है, आपके सामने पात्रता के नियम की PDF file खुलकर आ जाएगी।
- जिसमे की सारी जानकारी उपलब्ध होंगी ।
सामाजिक पेंशन योजना राजस्थान पोर्टल पर पेंशन पेमेंट रजिस्टर देखने की प्रक्रिया
- आप सबसे पहले इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर report के लिंक पर क्लिक कर देना है ।
- फिर इसके बाद आपको पेंशनर पेमेंट रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना है ।

- आपको यहां पर सामने एक नया पेज खुलकर आएगा |
- जिसमें आपको सैंक्शन नंबर तथा कैप्चा कोड आदि फिल करना है ।
- उपयुक्त जानकारी भरने के बाद आपको Show report के लिंक पर क्लिक कर देना है ।
- तो आप इस प्रकार से पेंशनर पेमेंट रजिस्टर देख सकेंगे ।
पेंशनर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले Samajik suraksha pension yojana , राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल आएगा।
- यहां आपको इस पेज पर Report के लिंक पर क्लिक करना है ।
- फिर आगे उसके बाद Pensioner Complaint के लिंक पर क्लिक कर देना है ।

- अब आपको इसके बाद कैटेगरी का चयन करना है ।
- फिर आपके सामने इसके बाद में एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको सही से भरनी होगी।
- उपयुक्त जानकारी भरने के बाद आपको Save बटन पर क्लिक कर देना है ।
- तो आप इस प्रकार से अपनी Complaint ऑनलाइन आसानी से दर्ज कर सकेंगे ।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन Helpline Number
Samajik suraksha pension yojana Helpine numbers are given below —
- Help Desk Phone No :0141-5111007,5111010,2740637
- Help Desk Email-Id : ssp-rj[at]nic.in
- For Pensioner Yearly Verification : rajssp2015@gmail.com
Conclusion
दोस्तो यदि आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान (samajik suraksha pension yojana) से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही samajik suraksha pension yojana Rajasthan से जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और भी ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु yojanabandhan.com को फॉलो करे।