(Apply) राजस्थान वृद्धावस्‍था पेंशन योजना फॉर्म 2023: ऑनलाइन आवेदन, Old Age Pension Scheme

वृद्धावस्था पेंशन राजस्थान। Old Age Pension Yojana Rajasthan। राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2023 | Online Application Form PDF | वृद्धावस्था पेंशन राजस्थान योजना ऑनलाइन आवेदन | old age pension scheme rajasthan apply online

दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा आए दिन नई योजनाओ के माध्यम से अपने राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाया जाता है । जिसमे की प्रदेश के वृद्धजनों के लिए भी योजनाएं लागू की जाती है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्ध नागरिकों हेतू एक योजना लॉन्च की गई है । जिसका नाम राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना है । राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ राज्य के वृद्धजनों को पेंशन देने के लिए करी गई है | जिसके बाद उनके जीवनयापन की क्रिया में अच्छे बदलाव होंगे

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पेंशन योजना राजस्थान योजना के तहत प्रदेश के 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 750 ₹ – 1000 ₹ तक की मासिक पेंशन राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और साथ ही 58 से अधिक वर्ष के वृद्ध पुरुषों को भी 750₹ से 1000 ₹ तक की मासिक पेंशन दी जाएगी | जिसके बाद वे सभी अपनी गुजर बसर अच्छे से कर पाएंगे । सरकार के इस Old Age Pension Scheme 2023 के लागू होने से राज्य के वृद्ध नागरिक को अच्छी सुविधा प्राप्त होगी। इस Old age pension scheme rajasthan से जुड़े सभी जानकारी हासिल करने के लिए कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023 Intro

जैसा की आप सभी लोग जानते है की बूढ़े लोगों को अपनी जीवनयापन करने में काफी सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही समस्या को खत्म करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस Old Age Pension Scheme 2023 की शुरुआत की है। इस योजना के अन्तर्गत पेंशन की राशि पहले कम दी जाती थी परंतु अब राज्य सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1000₹ कर दिया है । अब राज्य के किसी भी नागरिक जो अपनी दैनिक गुजर बसर के लिए किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर होते थे , अब नहीं होना पड़ेगा । इस योजना का लाभ SC,ST,OBC,Gen सभी समुदाय के बूढ़े बुजुर्ग लोग उठा सकते है। जिसके लिए उन्हें इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

दोस्तों यदि आपलोग भी इस old age pension yojana के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े। आपलोगो को आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा इस राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे वृद्धा पेंशन योजना क्या है? इसके दस्तावेज़ ,पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानेंगे । जिसके बाद आपलोगो को Old Age Pension Rajasthan apply Online के बारे में पूरी नॉलेज मिल पाएगी।

old age pension scheme

वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान 2023 का उद्देश्य क्या है ?

इस old age pension scheme 2023 को लागू करने का सरकार का उद्देश्य यह है की राज्य के बूढ़े लोग जो अपनी दैनिक गुजर के लिए किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर होते हैं वैसे सभी लोगों को हर महीने पेंशन के रुप में धनराशि प्रदान करना है । इस योजना के लागू होने से वैसे सभी लोग जो इसके इच्छुक है उन्हे सरकार पुरे लाभ उठाने की छुट प्रदान करेगा। राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 से वो सभी अपनी जीवन स्तर को सही ढंग से जी पाएंगे । बूढ़े या बुजुर्ग लोग अब इस old age pension Rajasthan के माध्यम से आत्मनिर्भर बनेंगे और सशक्त बन पाएंगे।

old age pension scheme

The highlights Of Rajasthan Old Age Pension yojana

योजना का पूरा नामराजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना
इन्होने शुरू की थीराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीRajasthan राज्य के वृद्धजन
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2022 के आंकड़े देखें

समुदाय (Category)
आयु (Age)पहले की पेंशन राशि वर्तमान पेंशन राशि
Male 58 – 75 उम्र 750 ₹1000₹
Female 55 – 75 Age 750₹1000₹
Male 75 वर्ष से अधिक1000 ₹
Female 75 वर्ष से अधिक1000 ₹
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

Old Age Pension Rajasthan apply Online योजना के लाभ कुछ इस प्रकार से हमने आपको नीचे बताए है –

  • Old age pension yojana की शुरूआत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वृद्धजन को आर्थिक सहायता पहुंचाने हेतू की गई है।
  • अब इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन सही ढंग से कर पाएंगे |
  • और जिसके बाद उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
  • Old age pension scheme के तहत् प्रदेश के पुरुष वृद्धजन जिनकी उम्र 58 वर्ष से अधिक हो उन्हें 750₹– 1000₹ की पेंशन और जिन वृद्ध महिलाओ की उम्र 55 वर्ष से अधिक है उन्हें 750₹ – 1000₹ तक की पेंशन राशि हर महीने दी जायेगी ।
  • इस योजना का लाभ उठाने हेतु सभी पुरुष और महिला लाभार्थी के पास अपना बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है ।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए वृद्धजन अपने घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते है ।
  • This scheme also helps in Financial Problem which Olg ages People Suffers.
  • वृद्धावस्था पेंशन राजस्थान के लागू होने से राज्य के वृद्धजन आत्मनिर्भर एवं सशक्त होंगे ।
Old Age Pension yojana 2023 की पात्रता Eligibility

यदि आपलोग भी इस योजना के अंतर्गत आवदेन कर लाभ उठाना चाहते है तो आपको निम्न योग्यता होनी चाहिए –

  • Old age pension yojana केतहत आवेदन करने हेत आवेदक को राजस्थान का मूलरुप से स्थाई निवासी होना अनिवार्य है ।
  • वृद्धापेंशन राजस्थान योजना के अंतर्गत 58 वर्ष से अधिक पुरूषों और 55 वर्षसे अधिक उम्रके महिलाओ को लाभ मिलेगा |
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए ।
  • इस old age Pension Scheme के तहत वृद्ध लोगों के जीवनयापन के लिए कोई आय का स्रोत नहीं है या कोई भी निश्चित आय नहीं है |
  • आवेदनकर्ता जिनके परिवार की आय 48 000₹ से कम की होनी चाहिए ।
  • राज्य के सभी वृद्धजन इस Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023 का लाभ आसानी से उठा सकते है |
Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज़
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate )
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate )
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Proof )
  • बैंक की पासबुक
  • इनकम प्रूफ (Income Proof )
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ? पूरी प्रक्रिया जानें

  • इस old age pension yojana के तहत् प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है|
  • तो उनलोगो को सबसे पहले Finance of Department की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा|
  • फिर राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के application form को डाउनलोड कर सकते है |
  • डाऊनलोड होने के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपुर्वक सही से भरना होगा ।
  • फिर आपको इस आवेदन फॉर्म को सही तरीके से फिल करना है|
  • अब अपने सभी दस्तावेज़ों की छायाप्रति को आवेदनफॉर्म के साथ संलग्न करके सम्बंधित विभाग में जाकर जमाकर देना है |
  • विभाग इस फॉर्म को सत्यापन करने के बाद ही पेंशन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर करेगा । तो आप इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 में सफलतापुर्वक आवेदन आसानी से कर सकते है |
Conclusion

दोस्तो यदि आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना (old age pension scheme) से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही old age pension yojana Rajasthan से जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और भी ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु yojanabandhan.com को फॉलो करे।

Leave a Comment