Post office Savings scheme 2023: डाकघर बचत योजना ,आवेदन फॉर्म

डाकघर बचत योजना आवेदन | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम आवेदन फॉर्म | डाकघर बचत योजना 2023 | Post Office Saving Scheme | senior citizen savings scheme in post office | Post Office Saving Scheme Intrest Rates

पोस्ट ऑफिस भी बैंक की तरह ही एक सेविंग करने का अच्छा स्रोत है। आप सभी को ज्ञात होगा कि जिस तरह से प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक हमारे द्वारा जमा पैसों पर ब्याज देते है । ठीक उसी तरह से ही पोस्ट ऑफिस भी अलग अलग प्रकार की सेविंग स्कीम लोगो के फायदे हेतु चलाया जाता है। पोस्ट ऑफिस में इस तरह की स्कीम में पैसा जमा करने पर अच्छी ब्याज दर मिलता है। जिससे की नागरिकों को अपने पैसे की बचत करने में काफी आसानी होगी।

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उदाहरण तौर पर पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया, उद्देश्य, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार, पात्रता, लाभ एवम विशेषताएं आदि पर प्रकाश डालेंगे। इसलिए दोस्तों यदि आपलोग भी Post Office Saving Scheme से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो कृप्या हमारे इस आर्टिकल को आप अंत तक अवश्य पढ़े।

डाकघर बचत योजना 2023

Post office scheme देश के नागरिकों हेतु काफी महत्वपूर्ण योजना है । जिसके अंतर्गत सभी नागरिक अपने पैसे को जमा कर अच्छी बचत कर पाएंगे। आपने इंडिया पोस्ट का नाम सुना ही होगा। इंडिया पोस्ट भारत की डाक श्रृंखला को नियंत्रित करती है। परन्तु इसके साथ ही इंडिया पोस्ट इंवेस्टमेंट हेतु काफी सारे डिपॉजिट सेविंग स्कीम का भी संचालन करती है। इन्हीं सेविंग स्कीम को पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम या फिर डाकघर बचत योजना के नाम से जाना जाता है।

अब देश के सभी नागरिक डाकघर बचत योजना में निवेश करके उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते है। साथ ही सरकार द्वारा कर में भी छूट दी जाएगी जो की Income tax act के सेक्शन 80 C के तहत दी जाती है। पोस्ट ऑफिस स्कीम योजना के साथ डाकघर और भी कई सारी बचत योजनाएं संचालित करता है। उदाहरण तौर पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि का संचालन ।

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से जुड़ी पुरी जानकारी

पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम – यह वरिष्ठ नागरिक बचत खाता भी केन्द्र सरकार की लागु बचत खातों में से एक है ,जो बुजुर्ग नागरिकों (60 साल से अधिक) को ध्यान में रखकर इस स्कीम को लाया गया है। सरकार अपनी सभी लागु बचत योजना पर हर तीन महीने के भीतर एक नई ब्याज दर की घोषणा करती है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी इस श्रेणी की सरकारी बचत योजना है। इस ब्याज दर के बदलाव के मामले में एक बात हमेशा ध्यान में रखे किसी भी परिवर्तन का असर पुराने खाते पर नहीं पड़ता है। जब आप खाते खुलवाते है समय जितने ब्याज दर चल रही होगी आपको अगले पांच साल तक इतने ब्याज दर मिलती रहेगी।

Post-Office Senior Citizen Savings Scheme Details – एनआरआई और एचयूएफ को इस योजना में निवेश करने की अनुमति नहीं है। सबसे पहले लोग SCSS ब्याज दर की चार्ट की अच्छे से जांच कर सकते है। और सभी योजनाओ के साथ तुलना भी कर सकते है। इस केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Post Office Saving Scheme 2023 Highlights

इस योजना आर्टिकल का नाम
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
किन्होंने लांच की भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना।
ऑफिशियल वेबसाइटलिंक पर क्लिक करें
साल 2023
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का उद्देश्य

Post office savings scheme देश के सभी नागरिकों हेतु लागू किया गया है ! भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य यह है ! कि देश की सभी मध्यम वर्ग के लोगों को उच्च ब्याज दर प्रदान करना ! और लोगो के साथ हो रहे फोर्ड कम से मुक्त कराना ! अब आप सभी लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवा सकते हैं ! इस  डाकघर बचत योजना के माध्यम से निवेशक आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे ! साथ-साथ उन्हें काफी सारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान कराया जाएगा ! इस डाकघर बचत योजना में केवल एक ही नहीं कई सारी योजनाएं हैं ! इस Post Office Saving Scheme का यही एक मात्र उद्देश्य है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ब्याज दर (Interest rates)

India Senior Citizen Savings Scheme Interest Rate – इस स्कीम को केंद्र सरकार हर साल SCSS ब्याज दर तय करती है जो वर्त्तमान में 8.6% प्रति वर्ष है। यह ब्याज दर 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की रखी गई थी।

डाकघर बचत योजना (Post Office Savings Scheme )ब्याज दर Interest Rate
National Savings Certificate (NSC) 7.9% compounded p.a but payable at maturity
Public Provident Fund (PPF) 7.9% वार्षिक रूप से संयोजित (compounded yearly)
Kisan Vikas Patra (KVP) 7.6% compounded yearly
Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) 8.6% p.a from 31 March / 30 Sept / 31 December

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने के पात्रता या योग्यता

The Eligibility Criteria for Opening Senior Citizen Savings Scheme Account – ! आप लोग वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता भारत के किसी भी डाकघर में ओपन करा सकते हैं ! इस योजना के साथमें ही उम्मीदवार बैंको में भी वरिष्ठ नागरिक योजना के लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है ! देश के नागरिकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न नेशनल बैंक जैसे SBI, HDFC, Canara Bank में Senior Citizen Savings Scheme खाते खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।

post office Senior Citizen Savings Scheme खाता खोलने की पात्रता या योग्यता

  • The Eligibility Criteria for Opening Senior Citizen Savings Scheme Account –! आप लोग वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता भारत के किसी भी डाकघर में ओपन करा सकते हैं।
  • इस योजना के साथमें ही उम्मीदवार बैंको में भी वरिष्ठ नागरिक योजना के लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • देश के नागरिकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न नेशनल बैंक जैसे SBI, HDFC, Canara Bank में Senior Citizen Savings Scheme खाते खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।
  • Post Office Senior Citizen Savings Scheme खाता खोलने की पात्रता शर्ते।यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशकों के लिए है।
  • इस योजना के अंतर्गत 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है।
  • इस योजना में निवेश की अधिकतम राशि 15,00,000 रुपए निर्धारित करी गई है।
  • यदि कोई व्यक्ति 1 लाख रुपए से कम राशि वाली खाता खुलवाना चाहते हो ! तो आपको खाते को नगद खुलवाना होगा ! परन्तु 1 लाख रुपए से अधिक का खाता खुलवाने के लिए व्यक्ति को cheque देना अनिवार्य होगा।
  • व्यक्तिगत ग्राहक Form A और Form D में मौजूद pay-in-slip के साथ आवेदन फॉर्म को भर सकता है।
  • योजना के तहत 55-60 वर्ष आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति जो रिटायरमेंट ले चुके हो ।
  • इसमें उम्मीदवार को रिटायरमेंट का लाभ मिलने के एक महीने के अंदर ही अपना खाता खुलवा लेना चाहिए।
  • इसके अलावा रक्षा सेवा सेवानिवृत्त कर्मी के कुछ नियम एवं शर्तो के अनुसार अपनी उम्र के बावजूद भी निवेश कर सकते है।

पोस्ट-ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (नामांकन सुविधा) की जानकारी

Post Office Senior Citizen Savings Scheme (Nomination Facility) – इस स्कीम में सदस्यों को पति/ पत्नी के साथ एकल खाता/ संयुक्त अनुमति दी गई है। परन्तु पति -पत्नी एक वरिष्ठ नागरिक नहीं हो सकते है। वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खोलने के लिए केवल एक आवेदन की उम्र पर विचार की जायेगी । खाता खुलवाने के समय या खाता खुलवाने के बाद सदस्य किसी भी व्यक्ति (नामांकित व्यक्ति) फॉर्म सी में आवेदन भरने के माध्यम से नामांकित कर सकता है।

Senior Citizen Savings Scheme में कोई भी व्यक्ति द्वारा व्यक्तिगत क्षमता या संयुक्त रूप से एक से अधिक खातों का प्रचालन किया जा सकता है।
इन संयुक्त खातों में अधिकतम सीमा इस समय भी 15 लाख रुपये तक है।
फिर इन सबके पश्चात व्यक्ति किसी भी संस्था में खाते खोल सकते है ! लेकिन कुछ शेष 15 लाख की अधिकतम सीमा कम होनी अनिवार्य है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा राशि
स्कीम के नामन्यूनतम सीमाअधिकतम सीमा
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट500 रूपयेकोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट100 रूपयेकोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट1000 रूपयेकोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट1000 रूपये₹450000 सिंगल अकाउंट में तथा ₹900000 जॉइंट अकाउंट में
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट1000 रूपये 1500000 रूपये
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट500 रूपये1 वर्ष में 150000 रूपये
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट1000 रूपयेकोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
किसान विकास पत्र अकाउंट1000 रूपयेकोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
सुकन्या समृद्धि अकाउंट250 रूपये1 साल में 150000 रूपये

डाकघर बचत योजना post office savings scheme की पात्रता

  • Post office Savings Scheme योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको भारत देश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • इसPost Office योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड (Aadhar)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential)
  • राशन कार्ड (Ration)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

  • आपको इस Post Office Saving Scheme 2023 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको कर्मचारियों द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • अब फिर आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही से फिल करना होगा।
  • Then फिल करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • उपयुक्त सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को Post Office में जमा कर देना है।
  • ध्यान दे की आपको आवेदन फॉर्म के साथ प्रीमियम की राशि भी साथ ही जमा करनी होगी।

पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment