PMAY Gramin New List Bihar | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार में खुद का नाम कैसे देखें ?

Pmay gramin list bihar 2020 21। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार |आवास योजना लिस्ट pdf | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची समस्तीपुर, बिहार| pmayg.nic.in gramin list | प्रधान मंत्री आवास योजना बिहार लिस्ट |बिहार आवास योजना

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Bihar :- जीवन को बेहतर बनाने के लिए घर होना बहुत महत्वपूर्ण है बिना घर के जीवन यापन करना कठिन है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। इसके माध्यम से गरीब लोगों को घर बनाने में आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे आसानी से घर बना सकें। यही कारण है कि बिहार राज्य के जिन नागरिको ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट बिहार का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है, उनकी सूचि ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. इन नागरिको का नाम PMAY Gramin List Bihar में शामिल होगा। सिर्फ उन्हें इस योजना से लाभ मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार में नामों का पता लगाने का क्या तरीका है। ताकि आप भी इस योजना का भरपूर लाभ उठा सके।

PMAY Gramin List Bihar 2023

बिहार के निवासी अब इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार राज्य के योग्य नागरिकों की सूची, जो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं, उपलब्ध है। योजना के तहत आवेदन करने वाले नागरिक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकते हैं। PMAY Gramin List Bihar में नामांकित नागरिकों को ही घर बनाने के लिए धन मिलेगा। 1,20,000 रुपये की कुल राशि इस योजना के तहत दी जाएगी। लाभार्थी इस धन से घर बना सकता है। जिससे की उनका अपना घर बनाने का सपना पूरा हो जायेगा।

Major Highlights of Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Bihar

योजना का नामप्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण क्षेत्र
राज्यबिहार
योजना लागु होने की तिथिवर्ष 2015
उद्देश्यसभी के लिए अपना घर
योजना लागु किया गयाCentral Govt. Scheme के तहत
लाभार्थी चयनSECC-2011 Beneficiary
अनुदान राशि120000 ₹
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब लोगों को आवास बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
  • साथ ही सरकार कच्चे घरों को पक्का मकान बनाने में भी धन देती है।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घर बनाने के लिए 120 हजार रुपये मिलते हैं।
  • PMAY ग्रामीण योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को 130,000 रुपये मिलते हैं।
  • इस योजना से नागरिकों का जीवन स्तर सुधरता है |
  • यह गरीब नागरिको को प्राथमिकतानुसार आवास प्रदान करता है

PMAY बिहार आवास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास का प्रमाण पत्र Residential (Certificate)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Passbook)
  • पहचान पत्र (Voter ID)
  • नरेगा जॉब कार्ड (Nrega Job Card)
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Age Proof)
  • पासपोर्ट साईज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Contact Details)
  • बिहार आवास योजना हेतु आवेदन फॉर्म आदि दस्तावेज (Application Form).
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Bihar 2023 Check Online Process
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस सूचि में नाम देख सकते हैं।
  • इसके बाद वेबसाइट का Homepage खुलकर आएगा।
PMAY Gramin List Bihar
  • अब यहाँ आपको होमपेज पर फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट के सेक्शन में से सर्वश्रेष्ठ फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
PMAY gramin list Bihar
  • इसके बाद, आपको सूची देखने के लिए जिस वर्ष की जानकारी दर्ज करनी है।
  • सभी विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • ग्राम पंचायत की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची इसके बाद आपके सामने खुल जाएगी।
  • इस सूची में लाभार्थी का नाम और उसके पिता या पति का नाम उपलब्ध है।
  • अब आप इस सूचि में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
  • सूची में नाम देखने के साथ-साथ आप इसका स्टेटस भी देख सकते हैं, साथ ही धनराशि की राशि और आवास निर्माण का स्थान भी देख सकते हैं।
  • तो इस तरह से आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
2023 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार में नाम कैसे देखें?
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आपका नाम नहीं मिलने पर, आप नीचे बताए गए अन्य तरीकों से नाम की जांच कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम से चेक करें 
  • आप आधार कार्ड नंबर के माध्यम से जांच कर सकते हैं |

PMAY Bihar List Check with Registration Number

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहले जाना है।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको स्टेकहोल्डर के विकल्प के नीचे IAY/PMAYG बेनेफिशरी पर क्लिक करना होगा।
PMAY Gramin List Bihar
  • क्लिक करने के बाद बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • आपके क्लिक करने पर लाभार्थी सूची खुल जाएगी।
  • फिर आप अब इस सूची में अपना खुद का नाम देख सकते हैं।

Bihar PMAY Gramin Awas Yojana List नाम से कैसे चेक करे?

  • आपको पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसके बाद वेबसाइट का homepage खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको स्टेकहोल्डर के विकल्प के नीचे IAY/PMAYG बेनेफिशरी पर क्लिक करना होगा।
  • फिर एडवांस सर्च पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना ब्लॉक, ग्राम पंचायत और जिला चुनना होगा।
  • फिर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्कीम का नाम चुनना होगा।
  • इसके बाद वर्ष चुनना होगा।
  • यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद, सर्च बय नैम पर क्लिक करके अपना नाम दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • आप बीपीएल संख्या, खाता संख्या, स्वीकृति आईडी संख्या और पिता/पति का नाम भी देख सकते हैं यदि आपका नाम आवास सूचि में नहीं आ रहा है या डाटा नॉट फाउंड जैस समस्या दिखा रहा है।

Search PMAYG Bihar List with Aadhaar Number

  • सर्वप्रथम आप ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ।
  • फिर आपके सामने वेबसाइट का मुख पृष्ठ खुलकर आएगा।
  • अब आपको फाइंड बेनेफिशरी डिटेल्स, फिर सर्च बेनेफिशरी बॉक्स में अपना नाम और आधार नंबर दर्ज कर शो विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • फिर इसके बाद आप लाभार्थी सूची देखेंगे।
  • तो इस तरह आप सूचि में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
District Wise PMAY Gramin List Bihar 2023

बिहार पीएम ग्रामीण आवास योजना में शामिल सभी जिलों का नाम आवास योजना लिस्ट में देखा जा सकता है।

अरारिआ (Araria)मधेपुरा (Madhepura)
अरवल (Arwal)मधुबनी (Madhubani)
औरंगाबाद (Aurangabad)मुंगेर (Munger)
बांका (Banka)मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)
बेगुसराई (Begusarai)नालंदा (Nalanda)
भागलपुर (Bhagalpur)नवादा (Nawada)
भोजपुर (Bhojpur)पटना (Patna)
बक्सर (Buxar)पूर्णिआ (Purnea)
दरभंगा (Darbhanga)रोहतास (Rohtas)
पूर्वी चम्पारण (East Champaran)सहरसा (Saharsa)
गया (Gaya)समस्तीपुर (Samastipur)
गोपालगंज (Gopalganj)सरन (Saran)
जमुई (Jamui)शेखपुरा (Shiekhpura)
जहानाबाद (Jehanabad)शेओहर (Sheohar)
कैमूर (Kaimur)सीतामढ़ी (Sitamarhi)
कटिहार (Katihar)सुपौल (Supaul)
खगरीअ (Khagaria)सिवान (Siwan)
किशनगंज (Kishanganj)
लखीसराय (Lakhisarai) पश्चिमी चम्पारण (West Champaran)
FAQ’S Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2023-24: Questions and Answers

Que 1. बिहार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची को देखने का क्या तरीका है?

Ans- PMAY Gramin List bihar 2023 को देखने के लिए pmayg.nic.in या rhreporting.nic.in के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा।

Que 2. 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में कितना धन मिलेगा?

Ans- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को 130,000 रुपये और शहरी क्षेत्रों को 120,000 रुपये आर्थिक रूप से मदद की जाती हैं।

Que 3. PMAY GraminAwasYojanaBiharList का लाभ किसे मिलेगा ?

Ans- इस योजना का लाभ बिहार के सभी बागरिक उठा सकते हो जिसकी पात्रता ऊपर हमने आपको बताया है।

Conclusion

दोस्तो यदि आप  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार (PMAY Gramin List Bihar) से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Bihar से जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु  yojanabandhan.com को फॉलो करे।

Leave a Comment