Yuva Rojgar Yojana 2023 | प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना | Online Application Form

प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना | पीएम रोजगार योजना ऑनलाइन | Pradhan Mantri Rojgar Yojana Application Form | PMRY Loan Portal | प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023 | PM Yuva Rojgar Yojana

दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना जानकारी प्रदान कराने जा रहे हैं| केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार देने के लिए एक बहोत ही महत्वाकांश्री योजना को शुरु किया है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना” है। इस योजना का उद्देश्य भारत देश के सभी बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है । इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी जी ने सन 2018 में की थी जिससे कि युवाओं को बहुत सस्ते दरों पर लोन उपलब्ध करा जा सके। इस योजना में मिलने वाले लोन से युवा अपनी खुद की व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। खुद का व्यवसाय शुरू करने के बाद युवा अपने साथ साथ दूसरो की भी मदद हेतु आगे बढ़ सकते है।

इस योजना के माध्यम से बहुत सारे युवा केवल जॉब पे आश्रित नहीं रहेंगे क्यूंकि जॉब नही मिलने पर वो खुद का व्यवसाय कर सकते है। इसलिए  दोस्तों अगर आप भी PM MODI रोजगार योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े| ( Therefore Request you to please read the article till the end).

PM YUVA rojgar yojana

{MODI} प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2023

दोस्तो अभी तक इस अनुच्छेद में हमने आपको बताया है | कि पीएम मोदी के नेतृत्व मे हाल ही मे केंद्र सरकार ने भारत देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना लागू की है | जिसे आजकल PMRY योजना के नाम से भी जाना जाता है की घोषणा करी है। इस योजना के माध्यम से भारत देश का कोई भी युवा बेरोजगार अपनी नजदीकी बैंक से लोन लेके खुद का व्यवसाय खोल सकता है। युवा रोज़गार योजना के तहत लोन की दर को काफी कम रखा गया है | ताकी लोन लेने वाला युवा लोन की राशि को समय पर चुकता कर सके। मोदी जी की यह योजना सभी योजनाओं मे से प्रमुख योजना है।

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के प्रमुख लाभ

प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अधीन अलग अलग सेक्टर में मिलने वाली लोन की राशि कुछ इस प्रकार से है

बिज़नेस (Business’ ) सेक्टर2 लाख लोन की राशि
सर्विस (Service ) सेक्टर 5 लाख लोन की राशि
इंड्रस्टी (Industrial ) सेक्टर5 लाख लोन की राशि

अगर आप जो व्यवसाय कर रहे है उसमे 2 से ज्यादा डायरेक्टर है तो 10 लाख तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराई जा सकती है। PM Yuva Rojgar Yojana के अंतर्गत उद्योग और सेवा क्षेत्र में 2 लाख रुपए तक लागत वाली परियोजनाओं में कुछ भी गारंटी देने कि जरूरत नही है। प्रत्येक पार्टनर पर 2 लाख रुपए तक कि छूट दी जायेगी । अगर आपका व्यवसाय लघु उद्योग है तो इस अवस्था में प्रति व्यक्ति 5 लाख तक का कवरेज सरकार के द्वारा दिया गया है।

Pm yuva rojgar yojana के पात्रता अथवा योग्यता तथा शर्ते

  • इस योजना के लिए आवेदक का उम्र 18—35 वर्ष का होना चाहिए।
  • महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति, पूर्व सैनिक और शारीरिक रूप से विकलांग उमीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट देने की बात कही गई है।
  • साथ ही उत्तर-पूर्वी राज्यों के नागरिको के लिए इस योजना की पात्रता उम्र 18 से 40 तक की है।
  • इसके अलावा, आवेदक को कम-से-कम 3 वर्ष तक अपने राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • युवा रोजगार योजना के अधीन आवेदन कर्ता को सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज से कम-से-कम 10 वी पास जरूर होना चाहिए।
  • देश का जो भी नागरिक इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहता है , उसे वर्तमान(Present)  में किसी भी प्रकार के सरकारी या गैर-सरकारी संस्था में जॉब नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की ब्याज दरें(Interest rates)

Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana 2023  के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को 10 % से 20 % की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सरकार के द्वारा अलग-अलग राशि पर अलग-अलग ब्याज दरे लगाने की नियमे  है। जिसके तहत आपको 25,000 रुपए पर 12% ब्याज देना होगा, इससे अधिक 1,00,000 रुपए तक 15.5% ब्याज देना होगा। अर्थात जैसे जैसे आपकी लोन की राशि घटेगी बढ़ेगी वैसे ही ब्याज दर भी घटेगी बढ़ेगी। आपको जानकारी हो की ये सारी ब्याज दरें बैंक के द्वारा निर्णय लिया जाता है ।

PMRY 2022 के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ व कागजात
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अपने व्यवसाय का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

PM Yuva Rojgar yojana (PMRY) के अधीन लोन कितना

PM Yuva Rojgar Yojana में बहुत सारे युवाओं के जहन में आता होगा कि योजना के तहत मिलने वाली लोन की राशि क्या होगी। तो आपको ज्ञात हो कि इस पीएम yuva Rojgar yojana के अधीन अलग अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग राशितय की गई हैं जो इस तरह है

  • उद्योग क्षेत्र(Industrial area) के लिए अधिकतम राशि 2,00,000 रुपये
  • कारोबार क्षेत्र(Business area) के लिए अधिकतम राशि 1,00,000 रुपये
  • कार्यकारी पूंजी(Office or Vendors) के लिए अधिकतम राशि 10,00,000 रुपये

PM युवा रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

PM YUVA  rojgar yojana
  • इसके बाद आपको अगले पेज से PDF form डाउनलोड करना होगा फिर इस फॉर्म में ध्यानपूर्वक सारी जानकारियां फिल करनी है।
  • फिर आपको उस पेज का प्रिंट आउट निकालना होगा और नजदीकी किसी बैंक की शाखा मे आवेदन जमा करना होगा।
  • सारी प्रक्रिआओं को पूरा करने के बाद आपको युवा रोज़गार योजना के तहत ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

इन सारी चरणों का पालन करने के वाद यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना (Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana) के तहत कोई उद्योग स्थापित करना चाहते हैं | तो आप निम्न उद्योगों में से अपने उद्योग का चयन करके अर्जी डाल सकते है। भारत सरकार द्वारा इन सभी उद्योगों के लिए लोन मुहैया कराया जायेगा

  • इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा Engineering and non-conventional energy
  • खनिज आधारित उद्योग ( mineral based industries)
  • कृषि आधारित और खाद्य उद्योग agro-based and food industries
  • रसायन आधारित उद्योग chemical based industries
  • वनाधारित उद्योग (Forerst based industries )
  • वस्त्र उद्योग(clothing iindustry
  • सेवा उद्योग(service industry)

Notes–  अगर आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ सिखने को मिला हो तो आप हमे COMMENT  करके जरूर बताये आपके COMMENT की हम सराहना करेंगे| 

Above all the information guided by will help you in any way pls let us know in the comment. We will definitely appreciate you.

Leave a Comment