PM Yasasvi Scheme 2023 : 15,000 छात्रों को मिलेगी 383.65 करोड़ की छात्रवृत्ति

PM yashasvi scholarship 2023 last date | PM yasasvi scheme apply online | PM yashasvi scholarship login | PM yashasvi scholarship 2023 online registration | PM yashasvi scholarship 2023 exam date | PM yashasvi scholarship 2023 syllabus

 पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना को उन नागरिकों के लिए शुरू किया गया है जो समाज में आर्थिक रूप से कमजोर और अनुसूचित जाति के हैंl और आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण उनको अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ना पड़ता हैl ऐसे ही विद्यार्थियों के लिए इस योजना को लागू किया गया है l

 PM Yasasvi Scheme 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैंl इस आवेदन को शुरू करने की तारीख 11 जुलाई 2023 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2023 निर्धारित की हैl अंतिम तिथि के बाद किसी भी नागरिक का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा जो भी विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वह समय पर अप्लाई करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैl

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है?

भारत सरकार द्वारा पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 लागू की गई हैl हमारे देश में ऐसे हजारों बच्चे हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनको अपनी पढ़ाई बीच में ही रोकनी पड़ती हैl इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने PM yasasvi scheme 2023 के नाम से एक योजना शुरू की है l जो कि एक छात्रवृत्ति योजना है lकेंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना में 9 वी से 12वीं तक के बच्चों को यह यशस्वी छात्रवृत्ति योजना दी जाएगी,अगर आप भी 9वी और 12वीं के छात्र है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

PM yasasvi scheme

YASASVI Scholarship Scheme 2023

 योजना का नाम पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना
 शुरुआत भारत सरकार
 योजना से जुड़े मंत्रालय अधिकारिता मंत्रालय और सामाजिक न्याय
 संबंधित एजेंसी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी
लाभार्थी9वी कक्षा और 12वीं कक्षा के छात्र और छात्राएं
 उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के छात्र और छात्राओं को शिक्षा प्रदान करना
 ऑफिसियल वेबसाइटhttp://yet.nta.ac.in/

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJ&E) ने वाइब्रेंट इंडिया (YAASASVI) नामक पीएम युवा अग्रणी छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है, जो गरीब वर्गों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है। देश के कमजोर आर्थिक वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार 2023 की प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से देश भर में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इन विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में उनकी मदद करनी चाहिए। यह छात्रवृति देश के विद्यार्थियों को आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।

PM Yashasvi Scholarship Scheme में कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी? 

छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा होगी। इस योजना के तहत चुने गए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, कक्षा 9 में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर 75,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं, 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 1,25,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

 यशस्वी छात्रवृत्ति योजना हेतु कुछ जरूरी निर्देश!

यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है  जो किस प्रकार है

  • यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन फॉर्म में लगने वाली व्यक्ति की फोटो या तो रंगीन होनी चाहिए या फिर काली और सफेद होनी चाहिए जिसमें बैकग्राउंड सफेद दिखना चाहिए l और फोटो में व्यक्ति का चेहरा 80% तक साफ दिखना चाहिए l
  • इस आवेदन फार्म में अपलोड होने वाली व्यक्ति की फोटो का साइज 10-200 KBके बीच होना अनिवार्य है l
  • व्यक्ति के हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड की जाने वाली फोटो का साइज 4 kb से 36 kb के बीच होना जरूरी है
  • व्यक्ति का दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्धारित रूप से बना हुआ होना चाहिए l
  • किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए गए गलत दस्तावेजों को यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के फॉर्म में नहीं लगाया जाएगा l
 प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा यशस्वी छात्रवृत्ति योजना हेतु कुछ आवश्यक पात्रताएं!

 इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र/ छात्राओं को कुछ निम्नलिखित पात्रताएं और करनी होंगी जो किस प्रकार है !

  •  यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्र और छात्रा को भारत का स्थाई निवासी और नागरिक होना अनिवार्य हैl
  • जो छात्र और छात्राएं भारत का नागरिक नहीं है,उन नागरिकों को यह योजना नहीं दी जाएगी l इसलिए इस योजना के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य हैl
  • योजना के लिए लाभार्थी छात्र और छात्रों को OBC / EBC और DNT श्रेणी से होना भी अनिवार्य है l
  • लाभार्थी छात्र और  छात्राओं का टॉप क्लास स्कूल मैं अध्ययनरत होना अनिवार्य हैl और कक्षा आठवीं और दसवीं पास किया हुआ होना चाहिए l
  • लाभार्थी छात्र और छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए l अगर अभिभावको की वार्षिक 2.5 लाख से अधिक है तो इस योजना का लाभ उन्हें नहीं दिया जाएगाl
  • इस योजना के तहत छात्र छात्रा की कक्षा 9वी और 12 वीं कक्षा की जन्म तिथि सही होनी चाहिए l
 यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए कौन-कौन से  जरूरी दस्तावेज होने चाहिए! आइए जानते हैं

 यदि आप भी यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ! आपके पास भी निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है l

  • इस योजना के लिए छात्र और छात्रा का आधार कार्ड का होना अनिवार्य हैl
  • छात्र और छात्रा का  कक्षा आठवीं और दसवीं से पास किया हुआ प्रमाण पत्र का होना भी अनिवार्य है l
  • लाभार्थी छात्र और छात्रा का एक्टिव मोबाइल नंबर भी होना चाहिए l
  • योजना के लिए छात्र और छात्रा का एक्टिव ईमेल आईडी का भी होना जरूरी है l
  • इस योजना के लिए छात्र और छात्रा का उनके माता-पिता का वार्षिक आय का प्रमाण पत्र का होना भी जरूरी हैl
  • आवेदक छात्र और छात्रा को इस योजना के लिए अपना OBC / EBC और DNT श्रेणी का प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है
  • लाभार्थी छात्र और छात्रा का हाल ही में खींचा गया पासपोर्ट साइज फोटो का होना भी जरूरी है l
  • अगर छात्र और छात्राओं के पास इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं है तो इस योजना को उन छात्र छात्राओं को नहीं दिया जाएगाl

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना आवेदन कैसे करें- (How To Apply For PM YASASVI Scholarship )

यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी छात्रों छात्रों को उनसे जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ! अपने आप ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्टर करना होगा और फिर रजिस्टर के बाद ! छात्र- और छात्राओं का चयन यशस्वी प्रवेश परीक्षा के माध्यम द्वारा उनका चयन किया जाएगा ! आईए जानते हैं रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया किस प्रकार है –

  •  रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों छात्रों को सबसे पहले YET NTA की वेबसाइट को ओपन करना होगा l
  • जब वेबसाइट ओपन हो जाएगी तब आपको PM YASASVI Scholarship Scheme वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर का लिंक सामने आएगा तब उसे लिंक पर आपको क्लिक करना है |
  • अगर आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • जब फॉर्म ओपन हो जाएगा तब इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा l
  •  जब आप फॉर्म में अपनी सभी डिटेल भर देंगे उसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा l डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद ही आपको अपनी फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगाl
  • आप अपनी ऑनलाइन फीस का भुगतान केडिट कार्ड,पेटीएम,डेबिट कार्ड, आदि के माध्यम से कर सकते हैंl
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके आप अपने फार्म को भी submit कर दें l
  • जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा तब आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म नंबर मिल जाएगा l
  • जब आपको नंबर मिल जाएगा तब आप उस फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते हैं |
  • कॉपी भी कर सकते हैं, और सेव भी कर सकते हैं l

PM YASASVI Scholarship हेतु स्कूलों की सूची कैसे चेक करें ?

यदि आप PM YASASVI Scholarship Scheme में शामिल स्कूलों की सूची पाना चाहते हैं ! तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • वाइब्रेंट इंडिया के लिए पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप (YASASVI) अवार्ड स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदक छात्र स्कूल की लिस्ट देख सकते हैं।
  • YET की वेबसाइट के होम पेज पर आपको List of Schools का लिंक दिखाई देगा जब आप इसे खोलेंगे।
  • आपको एक नया पेज दिखाई देगा।
  • आपके सामने खुला हुआ पेज पर अपना राज्य, जिला और शहर दर्ज करें।
  • संबंधित शहर के सभी स्कूलों की सूची आपके सामने खुल जाएगी जैसे ही आप जानकारी दर्ज करेंगे।
  • यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट YET की वेबसाइट पर आप स्कूलों की सूची देख सकते हैं।
PM Yasasvi Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • आपको प्रधानमंत्री यशस्वी स्कालरशिप स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • VIBRANT INDIA (YASASVI) ENTRANCE TEST 2023 का लिंक यहाँ मिलेगा।
  • इसके बाद आपको लॉगइन क्रेडेंशियल भरना होगा और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में अपनी जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर भरना होगा, फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • आप अपना PM Yasasvi Admit Card इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं।
Contact Details
  • NTA Help Desk: 011-69227700, 011-40759000
  • NTA Email address: yet@nta.ac.in
  • Official Website: www.nta.ac.in, yet.nta.ac.in, socialjustice.gov.in
Conclusion

दोस्तो यदि आपको पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना (PM YASASVI Scheme) से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही PM YASASVI Scholarship  से जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु  yojanabandhan.com को फॉलो करे।

Leave a Comment