PM gramin ujala yojana । प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना | Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana Apply | प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना फ्री एलईडी बल्ब पंजीकरण | Gramin Ujala Free LED Blub Yojana । Ujala Yojana start Date
PM gramin ujala yojana – देश में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की निरंतर विकसित की जा रही है । इसके विकास के लिए सरकार भिन्न भिन्न योजनाएं लागू करती रहती हैं । इसलिये आज हम आप सबको ऐसी एक योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं । जिस योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना है । आर्टिकल को पढ़कर आप इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जान पायेंगे । उदाहरण – प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि जानेंगे । इसलिए दोस्तों अगर आपलोग Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो कृप्या आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें ।
Gramin Ujala Yojana 2023
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार को 10-10 रुपए में एलईडी बल्ब (LED bulb) मुहैया कराए जाएंगे । इस योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को लगभग तीन से चार एलईडी बल्ब वितरित की जायेगी । PM Gramin Ujala Yojana 2023 को पब्लिक सेक्टर की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा अगले महीने वाराणसी सहित देश के 5 शहरों के ग्रामीण क्षेत्रों में शुभारंभ की जायेगी । जिसके बाद इस योजना को अप्रैल तक पूरे भारत देश में लागू कर दी जाएगी ।

पीएम ग्रामीण उजाला योजना लॉन्चिंग
Ujala Yojana को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य एनर्जी एफिशिएंसी को गांव तक पहुंचाना है। PM Gramin Ujala Yojana के जरिए बिजली बिल भी कम आयेगी । इससे लोगों के पैसों की बचत में वृद्धि होगी । पीएम ग्रामीण उजाला योजना के तहत करीब 15 से 20 करोड़ लाभार्थियों को 60 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जाने है । प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के माध्यम से न केवल लोगों के पैसों में बचत होगी बल्कि एक बेहतर जीवन प्राप्त होगा। अब यह योजना के तहत एलईडी बल्ब की मांग में बढ़ोतरी होगी जिससे निवेश करना फायदेमंद होगा ।
Key Highlights Of Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना |
इन्होंने लांच की | एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक |
उद्देश्य | एनर्जी एफिशिएंसी को ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुंचाना |
साल | 2023 |
एलईडी बल्ब की कीमत | ₹10 |
लाभार्थियों की संख्या | 15 से 20 करोड़ |
एलईडी बल्ब की संख्या | 60 करोड़ |
बिजली की बचत | 9324 करोड़ यूनिट |
पैसों की बचत | 50 हजार करोड़ रुपए |
कार्बन उत्सर्जन में कमी | 7.65 करोड़ |
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत बचत
इस PM Gramin Ujala Yojana 2023 को अलग अलग चरणों में लागू करा जायेगा । जिसमें उत्तर प्रदेश का वाराणसी, बिहार का आरा, महाराष्ट्र का नागपुर, गुजरात का वडनगर एवं आंध्रप्रदेश का विजयवाड़ा वर्तमान में शामिल है। PM Gramin Ujala Yojana 2023 से करीब 9324 करोड़ यूनिट प्रतिवर्ष बिजली की बचत मिलेगी । यद्यपि 7.65 करोड़ टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी । इस योजना के जरिए करीब 50000 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष की बचत होगी। आपसे इस योजना हेतु केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोई सब्सिडी नहीं लिया जायेगा । प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना में जितने खर्च आएंगे वह ईईएसएल(EESL) करेगी। इस योजना में लागत की वसूली कार्बन ट्रेडिंग के जरिए करी जायेगी ।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना का लक्ष्य
- 3 वर्षों में एलईडी लाइट बदलने का लक्ष्य- 77 करोड़
- अपेक्षित सालाना ऊर्जा बचत- 105 हजार करोड़ KWH
- पीक लोड में अपेक्षित कमी- 20000 मेगावाट सालाना
- अनुमानित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी- 79 करोड़ टन CO2
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना का उद्देश्य
Gramin Ujala Yojana का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में एनर्जी एफिशिएंसी को पहुंचाना है। इस योजना के तहत 10₹ मैं एक LED मुहैया की जायेगी । इससे बिजली की खपत में कमी आयेगी और पैसों की बचत होगी । PM Gramin Ujala Yojana 2023 के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र विकसित होंगे और उनके जीवनयापन में सुधार होगा। इस योजना के अधीन ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक एनर्जी एफिशिएंसी के बारे में जागरूक होंगे । जिससे पूरे भारत देश का विकास होगा।
PM Gramin Ujala Yojana 2023 की लाभ एवं विशेषताएं
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के परिवार को ₹10 में एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे।
- इस योजना के अधीन प्रत्येक परिवार को तीन से चार एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे।
- PM Gramin Ujala Yojana 2023 को पब्लिक सेक्टर की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा शुरुआत की जायेगी ।
- अलग अलग चरणों में इस योजना को वाराणसी, आरा, नागपुर, वडनगर तथा विजयवाड़ा में लागू की जायेगी ।
- यह योजना अप्रैल माह तक संपूर्ण भारत में आरंभ हो जायेगी ।
- ग्रामीण उजाला योजना के जरिए 15 से 20 करोड़ परिवारों को 60 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जायेगे ।
- Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2023 के अंतर्गत लगभग 105 हजार करोड़ KWH यूनिट प्रतिवर्ष बिजली की बचत मिलेगी ।
- इस योजना के अंतर्गत 79 करोड़ टन प्रतिवर्ष कार्बन उत्सर्जन में कमी आयेगी ।
- पीएम उजाला योजना के अधीन सालाना 50000 करोड रुपए की बचत होगी ।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की शुरुआत हेतु केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की सब्सिडी नहीं ली जायेगी। क्यूकी इसका पुरा खर्चा ईईएसएल उठाएगी ।
- योजना की लागत की भरपाई कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से करी जायेगी ।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक एनर्जी एफिशिएंसी के बारे में जानेंगे । साथ ही योजना के जरिए बिजली बिल में कमी होगी ।
- यह योजना लोगों के पैसों की बचत भी कराएगी ।
उजाला कार्यक्रम का पिछला प्रक्षेपण
एनटीपीसी, पीएफसी, आरईसी और पावर ग्रिड संयुक्त उद्यम कंपनी उजाला कार्यक्रम के अधीन ₹70 प्रति बल्ब की दर से 36.50 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण कर चुकी है। जिनमें से सिर्फ़ 20% बल्ब ही ग्रामीण इलाकों में पहुंचे हैं। इस उजाला कार्यक्रम के तहत ट्यूब लाइट, एनर्जी एफिशिएंसी पंखे, स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट मीटर, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, EV चार्जिंग आदि भी इंक्लूड है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar)
- राशन कार्ड(Ration)
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल की कॉपी(Electricity bill)
- फोटो आईडी प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर(Mobile no)
कंप्लेंट दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया
- आप सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- यहा आपको menu मेनू बार के ऑप्शन का चुनाव करना है ।
- फिर आपने डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना है ।

- तत्पश्चात आपको उजाला के ऑप्शन का चयन करना है। इसके बाद सामने एक नया पेज खुल जायेगा ।

- यहां पेज पर रजिस्टर योर कंप्लेंट के विकल्प का चयन करें।
- क्लिक करते ही कंज्यूमर कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगी ।

- आपको यहां पेज पर कॉलर नंबर, लैंग्वेज, स्टेट, स्कीम, डिस्ट्रिक्ट आदि भरनी होगी ।
- फिर आगे आपको सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- तो इस प्रकार से आप सफलतापूर्वक कंप्लेंट दर्ज कर पायेंगे ।
Conclusion
दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। परंतु आप फिर भी PM Gramin Ujala Yojana से जुड़े किसी समस्या का सामना करते हैं । तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है । हम आपके सवालों का उत्तर देने की पुरी कोशिश करेंगे। साथ ही हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा सके।