PMAY List । Pradhan Mantri Awas Yojana List | PMAY List 2020-21 | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | pmaymis.gov.in list | Download Awas Yojana List | PM Awas Yojana List
पीएम आवास योजना की शुरुआत देश के नागरिकों को अपना खुदका घर लेने में सहायता हेतू लागू किया गया है ! इस प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट के तहत वैसे उम्मीदवारों को सम्मिलित किया गया है ! जिन नागरिकों द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया गया था ! PMAY Gramin list में उन सभी नागरिकों का नाम सम्मिलित किया गया है जिन उम्मीदवारों के दस्तावेजो की जांच कर ली गई हो। इस PMAY YOJANA में जितने भी देश के नागरिकों ने आवदेन किया है वे अपना नाम PMAY LIST में देख सकते हैं । यदि आप भी इस PMAY List से सम्बन्धित जानकारी चाहते है तो कृप्या हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े । साथ ही हम आपको pradhan mantri awas Yojana status के बारे मे विस्तार रुप से जानेंगे ।
PMAY List 2023
इस पीएम आवास योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक ले सकता है ! प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना नाम देखने के लिए आप केवल खुद का आधार कार्ड से कर सकते हैं ! Pm awas yojana list को देखने के लिए आपको PMAY List की ऑफिशियल वेबसाइट @pmaymis.gov.in पर जाकर देखना होगा ! जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना की योग्यता को पुरा करता है उन्हीं को PMAY List में शामिल किया जायेगा ! जोभी व्यक्ति आवेदन करते है उनकी सरकार द्वारा सभी जांच होने की बाद एकलिस्ट बनाकर ऑफिशियल वेबसाईट पर डालीजाती है ! इस प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट का उद्देश्य है कि देश के नागरिकों को सस्ते ब्याज दर पर होम लोन देकर खुद का घर मुहैया करवाना।

बजट 2022-23 में PMAY list से सम्बन्धित मुख्य घोषणाएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2022 को साल 2022 के बजट की घोषणा के समय जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2022-23 में 80 लाख घरों का निर्माण कंप्लीट किया जायेगा। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 48000 करोड रुपए की राशि की मंजूरी दी गई है। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों इस योजना में साथ मिलकर काम करेंगे ।
- सरकार ने इस योजना के तहत अब सभी राज्य से यूनिक लैंड पार्सल आईडेंटिफिकेशन नंबर को अपनाने हेतु बढ़ावा दिया जायेगा । इससे सभी रिकॉर्ड सही तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे । इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 किया गया था। इस Pmay awas का मकसद सभी देश के नागरिकों का खुद का घर मुहैया करवाना है।
- आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत साल 2020-21 में 33.99 लाख घरों के निर्माण हुए थे । फिर अगले साल 25 नवंबर 2021 तक 26.20 लाख घरों के निर्माण कंप्लीट करे गये हैं। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन के तहत साल 2021 में 14.56 घरों के निर्माण तथा अब तक यानि साल 2021-22 तक 4.49 लाख घरों के निर्माण कंप्लीट हुए हैं।
Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में खुद का घर खरीदने पर 2.35 लाख से लेकर 2.67 लाख तक का सब्सिडी देने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें जो भी भी उम्मीदवार पीएमएवाई शहरी सूची में शामिल होते हैं । सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा कम आय वर्ग हेतु योजना के तहत 6 लाख तक का लोन 20 साल की अवधि के लिये मुहैया कराएगी । साथ ही 6.50 % यानी 2.67 लाख की सब्सिडी दिए लोन पर उपलब्ध करवाएगी। इसमें अलग अलग फ्लैटों जैसे MIG 1 तथा MIG 2 ग्रुप के नागरिकों को 20 साल अवधि के लोन पर 4 % तथा 3 % की ब्याज सब्सिडी दी जायेगी। इसका मतलब कि MIG 1 तथा MIG 2 ग्रुप को 2.35 लाख व 2.30 लाख की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है।
पीएम ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी का चयन
- पीएम आवास योजना के तहत आवेदक का चयन /निर्धारण SECC 2011 के आंकड़े में आवास को दर्शाने के लिए पैरामीटरों के आकलन पर की जायेगी।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उन उम्मीदवारों का चयन बीपीएल सूची के स्थान पर SECC 2011 के अनुसार बेघर परिवारों को 1 या 2 कच्चे दीवार या कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वालो को दिया जायेगा।
- उम्मीदवारों में से सर्वप्रथम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक और अन्य जैसे प्रत्येक श्रेणी के बेघर परिवारों और 1 या 2 कच्चे कमरों के आंकलन पर दी जायेगी ।
- जिस भी नागरिक के पास 1 या 2 से अधिक मकान है वैसे नागरिक को चाहे वो अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक और नाही प्रत्येक श्रेणी के परिवार अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक के अन्तर्गत आते हों ।
Highlights Of प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023
योजना का नाम | pm awas Yojana 2023 |
किन्होंने शुरु की | श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
कब लागू की | साल 2015 |
लाभार्थी | देश के प्रत्येक नागरिक |
उद्देश्य | सभी नागरिकों को पक्का घर उपलब्ध कराना |
लाभ | सभी के लिए घर |
pmay list 2021 | उपल्ब्ध है |
लिस्ट कैसे देखें | ऑनलाइन |
category | Central Government Scheme |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (pm awas yojana list) लिस्ट का उद्देश्य
दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने अभी तक जाना कि प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को घर से ही लाभार्थी सूची में नाम देखने की सुविधा उपलब्ध कराई है । इस Pmay yojana को देश के हरेक नागरिको को अपना खुद का घर प्रदान करने के लिए शुरु की गई है।सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरु कर दी गई है। जिसके बाद लोग कहीं से भी pmay list में अपना नाम देख सकते है । अपना खुद का घर लेने वालों की ख्वाईश अब pmay awas Yojana scheme द्वारा अब पुरा किया जाएगा । pm awas yojana list के माध्यम से देश के सभी नागरिको का अपना घर लेने का सपना पूरा होगा |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत साल 2023 तक सभी इच्छुक नागरिकों को 1 करोड़ पक्के मकान मुहैया कराई जाएगी । Pmay awas के तहत उम्मीदवारों का चयन 2011 की जनगणना के अनुरूप की जायेगी । Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin online Apply का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रुप से कमजोर फैमिली को पक्का घर बनाने हेतु देय राशि उम्मीदवार के बैंक खाते में ट्रांसफर करी जायेगी । सरकार द्वारा इस कम ब्याज दर पर प्राप्त होम लोन के मध्याम से अनेकों लोग अब खुद का घर ले पाएंगे ।
pm awas yojana list के तहत कितनी अवधि के लिए मिलता है लोन?
Pmay gramin Apply Online योजना के तहत अधिकतम 30 वर्षों की अवधि तक के लिए ऋण दी जायेगी ! लोन पुरा होने से पहले यानि अगर लाभार्थी की आयु 30 वर्ष की अवधि पूर्ण होने से पहले 65 वर्ष हो जाती है तो वैसी स्थिति में उम्मीदवार को 65 वर्ष से पहले लोन को चुकाना होगा ! यदि किसी व्यक्ति ने Pmay list 2020-21 में जिन्होंने लोन लिया हो वोचाहे तो इसको फॉरेक्लोज भी कर सकते हैं !
PM आवास योजना 2023 के लाभार्थी कौन हैं?
PM awas YojanaList योजना में निम्न कैटेगरी इस हाउसिंग स्कीम के तहत सभीलाभों का पुरा फायदा ले सकते हैं ।
- उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हो ।
- महिलाएं (किसी भी जाति या धर्म से हो)
- मध्यम आय वर्ग 1 (Middle class)
- मध्यम आय वर्ग 2
- अनुसूचित जाति scheduled caste
- अनुसूचित जनजाति (scheduled tribe )
- कम आय वाले नागरिक जिन्होंने पहले कभी खुद का name से कोई घर न लिया हो ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची के अंतर्गत कर लाभ (Tax benefits)
- उम्मीदवार यदि Section 80C- होम लोन के मूलधन राशि का भुगतान करता है तो उसे आयकर विभाग में 150000 ₹ तक की छूट दी जाएगी ।
- जबकि वही The Section 24(b)- होम लोन के ब्याज दर के भुगतान पर ₹200000 तक इन्कमटैक्स में हर साल छूट मुहैया की जाएगी।
- तीसरा Section 80EE- इस सेक्शन के तहत पहली बार घर खरीदने वाले उम्मीदवार ₹50000 तक छुट पा सकते है।
- चौथा Section 80EEA- अगर किसी उम्मीदवार की आवेदक की संपत्ति किफायती आवास की श्रेणी में आती है तो उन्हें सरकार प्रतिवर्ष 150000 ₹ ब्याज की पेमेंट पर इनकम टैक्स में छूट मिलेगी ।
प्रधानमंत्री आवास योजना (pm awas yojana list) से संबंधित कुछ मुख्य जानकारी
- नेशनल अर्बन हाउसिंग फंड जो कि 60,000 करोड़ रुपए का है, वो प्रधानमंत्री आवास योजना की फंडिंग के लिए अलॉट किया जाएगा।
- Pm awas yojana list के तहत अफॉर्डेबल हाउसिंग को इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस प्रदान किया जाएगा।
- अब GST कम होकर 8% से 1% अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए एवं 12% से 5% अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए कर दिया जाएगा।
- Affordable housing फंड के तहत initial कॉरपस प्रदान किया जाएगा जो कि 10000 करोड रुपए का होगा।
- इसमें इनकम टैक्स में भी छूट दी जाएगी। यह छूट सेक्शन 80-IBA के तहत प्रदान होगी! जो कि 30-60 square meter मेट्रो शहर के लिए एवं 60-90 square meter नॉन मेट्रो शहरों के लिए मान्य होगी।
- इन सबके साथ एक अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड पेश किया जाएगा जो 25000 करोड रुपए का होगा।
PM Gramin Awas Yojana 2023 की पात्रता
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक ले सकता है बशर्ते उन्हें सरकार की शर्तों पर खरा उतरना होगा ।
- इस योजना के तहत उम्मीदवार के पास किसी प्रकार का पक्का घर खुद के नाम पर नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के फैमिली की सालाना आय ₹180000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत उम्मीदवार को किसी प्रकार की आवास योजना का फायदा न ले रहा हो, अनिवार्य है ।
- Pmay list yojana में सीनियर सिटीजन को तथा दिव्यांग जनों को ग्राउंड फ्लोर पर प्राथमिकता दी जाएगी।
- इसके लिए जरूरी है कि उम्मीदवार किसी प्रकार का कर का भुगतान न करता हो ।
- वैसे नागरिक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं ।
- वे भी लाभार्थी होंगे जिनकी लिमिट ₹50000 या फिर उससे अधिक की होगी।
- उम्मीदवार के पास किसी प्रकार का कोई मोटराइज्ड व्हीकल, एग्रीकल्चर इक्विपमेंट, या फिशिंग बोट नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ SC, ST तथा minority कैटेगरी के नागरिक भी उठा सकते है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
नौकरी करने वालों के नागरिको के लिए
- पहचान पत्र (Identity Card)
- आय का प्रमाण (income proof)
- संपत्ति दस्तावेज (property paper)
व्यापार करने वाले नागरिको के लिए
- व्यापार के पते का प्रमाण (Business registration)
- आय का प्रमाण (Income proof)
अन्य दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar)
- बैंक खाता (Bank account)
- एक एफिडेविट जिसमें यह लिखा हो कि आवेदक के पास कोई पक्का घर नहीं है।
- हाउसिंग सोसायटी के द्वारा प्रदान की गई NOC letter ।
- एथेनिक ग्रुप सर्टिफिकेट
- स्वच्छ भारत मिशन नंबर
- मनरेगा के लाभार्थियों का जॉब कार्ड नंबर
- सैलरी सर्टिफिकेट (Salary certificate)
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें ?
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है । और जो अपना नाम PMAY List 2022 में ढूंढ रहे हैं। सभी नागरिक अपना नाम pmay list में देखने हेतु निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –
- आप को सबसे पहले पीएम आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- यहां क्लिक करते ही होम पेज पर ऊपर के भाग में एक विकल्प “Search Beneficiary“ के नाम से दिखेगा ।
- इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे फिर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
- यहाँ पर आपको अपने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा एवं सर्च बटन पर क्लिक करना होगा

- इसके बाद यदि आपने आधार कार्ड नंबर सही-सही भरा होगा . साथ ही अगर आपको केंद्र सरकार द्वारा एक लाभार्थी के रूप में स्वीकार किया गया हो तो आपका नाम इस सूची में शामिल किया गया होगा । परंतु यदि ऐसा ना हुआ हो तो आप इस सूची के अंदर अपना नाम नहीं देख पाएंगे।
Contact Information
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है । परंतु आप फिर भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं. तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस तरह से नीचे बताए गए हैं –
Helpline Number- 011-23060484, 011-23063285, 011-23061827, 011-23063620, 011-23063567
Important Download
PM Awas Yojana Progress Report