बीपीएल सूची 2023: Download New BPL List, अपना नाम बीपीएल सूची में कैसे देखें

Online check bpl list । BPL New List | बीपीएल सूची | BPL List Gujarat | BPL New Bihar | बीपीएल सूची में नाम देखें | राज्य बीपीएल सूची | Gram Panchayat BPL List

New BPL List सरकार ने हाल ही में जारी कर दी है क्यूंकि सरकार द्वारा बीपीएल सूची को टाइम–टाइम पर अपडेट करा जाता है । सरकार द्वारा निर्गत इस सूची में देश मे हुए जनगणना में नागरिकों की आय और परिवार की स्थिति का ब्यौरा होता है । इस BPL List को केंद्र सरकार द्वारा राज्य स्तर पर जारी करती है। जिसकी मदद से अब देश के नागरिकों को बीपीएल सूची में अपना नाम देखने हेतु किसी सरकारी दफ्तर में नही जाना पड़ेगा । क्योंकि सरकार द्वारा यह सूची ऑनलाइन उपलब्ध की जाएगी।

अगर आप्लोग भी इस सूची से संबंधित पूरा विवरण जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पुरा पढ़िए । आप को हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा बीपीएल लिस्ट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई है । साथ ही आपसे आर्टिकल द्वारा बीपीएल सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया को भी साझा किया जायेगा ।

New BPL List 2023

सरकार ने इस new BPL List को आर्थिक रुप से जूझ रहे परिवार वालों हेतु लागू किया है । BPL List योजना के तहत सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए लाभार्थियों का चयन देश में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल परिवारों के बुनियाद पर की जाती है । भारत देश में जिन परिवार की आर्थिक स्थिति सही न हो एवम गरीबी रेखा से नीचे आते हो । वैसे परिवार को ही BPL श्रेणी में रखा गया है |

सरकार के इस योजना का लाभ देने हेतु वर्तमान समय में केंद्र सरकार, लाभार्थियों का चयन SECC 2011 डाटा में BPL परिवारों की सूची द्वारा की जा रही है। जिसके बाद अब भारत देश के किसी भी राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार New BPL List में अपना नाम देखना चाहते है । तो वे लोग अब घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से Online Portal पर जाकर आसानी से अपना नाम देख पाएंगे ।

बीपीएल कार्ड

देश में हुए जनगणना के अनुसार लोगो की आय एवं परिवार की आर्थिक स्थिति देखकर बीपीएल कार्ड की सूची तैयार किया जाता है । जो भी लोग इस बीपीएल कार्ड की श्रेणी में आते हैं उन नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजना, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में काफी छूट दी जाती है । जबकि वर्तमान समय में सरकार द्वारा 2011 की जनगणना के आधार पर लोगो की आर्थिक स्थिति देखकर उनकी बीपीएल सूची तैयार किया जा रहा है। BPL Card के तहत आने वाले लाभार्थियों को आरक्षण दिया जाता है । आप इस BPL Card के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हर घर बिजली योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

Key Highlights Of BPL List

योजना का Name बीपीएल सूची (BPL List)
किन्होंने शुरू की भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी भारत देश के नागरिक
उद्देश्य बीपीएल सूची में नाम देखने की सुविधा ऑफिशल वेबसाइट के पोर्टल से उपलब्ध कराना।
वर्ष2023
ऑफिशियल वेबसाइट यह लिंक देखें

New BPL List का उद्देश्य

इस New BPL List को लागू करने का उद्देश्य देश में गरीबी रेखा से नीचे नागरिकों केलिए किया गया है ! सरकार की इस बीपीएल सूची में उनलोगो को रखा जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवनयापन करते हैं ! इन्हीं नागरिकों को अगर अपना नाम बीपीएल लिस्ट में देखना हो तो कई दिनों तक सरकारी कार्यालयों के धक्के खाने पड़ते थे । इस प्रक्रिया में लोगों की समय की काफी बर्बादी होती थी तो इसी समस्या को ध्यानमग्न रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा New BPL List को ऑनलाइन कर दी गई है । जिसके बाद लोग घर से ही इंटरनेट के माध्यम से SECC-2011 MGNREGA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख पाएंगे । इस प्रक्रिया से लोगों की काफी समय की बचत होगी और जिन व्यक्तियों का नाम इस लिस्ट में आएगा उन्हें ढेर सारे फायदे दिए जाएंगे। ।

पीएल सूची (New BPL List) का लाभ
  • बीपीएल सूची में उन सभी लोगों को सरकार द्वारा पुरा लाभ निर्गत कराया जायगा जो आर्थिक रुप से कमजोर हो।
  • साथ ही जिन–जिन लोगो का नाम इस BPL List में आएगा ! उन्हें सरकार द्वारा और भी कई सारी योजनाओ का लाभ प्रदान कराया जाएगा ।
  • अब देश के नागरिक घर से ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से bpl list में नाम देख सकते हैं ।
  • BPL List के तहत गरीबी रेखा से नीचे आनेवाले लोगों को सरकारी कार्य में भी अतिरिक्त सहायता प्रदान की जायेगी
  • जिसमें की उनके बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है जिसे प्राप्त करके वे उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे ।
  • आपलोगो का नाम बीपीएल सूची में आने से सबसे पहले फायदा यह होगा कि इससे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिकों को सब्सिडी रेट एवं डिपो में राशन मिलता है । इसमें गेंहू,चावल, दाल और तेल आदि और भी चीजें शामिल रहती हैं ।
  • बीपीएल कार्ड धारक नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजनाओ में भी छूट दी जाती है |
  • भारत देश के किसान भाई भी बीपीएल धारक होने का लाभ ले सकते हैं l
  • इसमें कृषकों को ऋण व्याज में कमी करी जायेगी ।

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें? (Download New BPL List)

भारत देश के जिन इच्छुक नागरिकों को New BPL List में अपना नाम देखना हो तो वो हमारे द्वारा दिए तरीके को फॉलो करे | इस BPL सूची में अपना नाम दो विधियों (Methods) के आधार पर देख जा सकता है।

NREGA योजना में शामिल नामो के आधार पर

इसका पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA योजना) जिसमें, केवल BPL परिवारों को सम्मिलित की गई है । Therefore इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर NREGA लाभार्थियों की सूची को देखकर बीपीएल सूची की जाँच करी जा सकती है।

  • सर्वप्रथम आप SECC-2011 MGNREGA की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें | जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज के खुलने पर आपको एक फॉर्म दिखेगा ।
  • जिसमें आपको कुछ जानकारी जैसे अपने राज्य (State) , District और तहसील, ग्राम पंचायत का चयन करना होगा ।
  • उपयुक्त जानकारी डालने के पश्चात् आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना रहेगा |
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने नाम, लिंग, आयु, श्रेणी, पिता का नाम, कुल सदस्यों, वंचित कोड और गिनती के साथ पूरी बीपीएल सूची नीचे की ओर दिखाई जायेगी |
  • आप इसी BPL List में अपना नाम देख सकते है | आवेदक SECC 2011 अंतिम सूची के नीचे वाले भाग में मौजूद “प्रिंट” लिंक का उपयोग करके भी इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • दूसरी तरीका या तो सभी उम्मीदवार इस IPPE2 SECC सूची / BPL सूची फ़ाइल को “एक्सेल में डाउनलोड” (Excel) लिंक के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

बीपीएल सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया

  • आप सबसे पहले सोशियो इकोनामिक सर्वे की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • यहां पेज पर आप बीपीएल सर्च के विकल्प का चयन कर , क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने निम्न विकल्प खुल जाएंगे ।
  • फैमिली आईडी सर्च Family ID Search
  • सर्च बाय विलेज Search via Village
  • अब आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं ।
  • जिसके बाद पुनःआपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको यहां इस पेज पर अपना जिला, ब्लॉक, विलेज, फैमिली आईडी आदि जानकारी भरनी होगी ।
  • उपयुक्त जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपके सामने इससे संबंधित जानकारी स्क्रीन पर आ जायेगी ।

बीपीएल लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आप सबसे पहले सोशियो इकोनामिक सर्वे की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • तत्पश्चात आपको बीपीएल लिस्ट के विकल्प का चयन कर, क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपके सामने निम्न विकल्प खुल जाएंगे ।
  • ओल्ड लिस्ट (Old list)
  • न्यू लिस्ट (प्रपोज्ड)
  • बीपीएल एड ऑन लिस्ट
  • बीपीएल एड ऑन लिस्ट 2008-09
  • यहां आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं ।
  • जिससे बाद पुनः आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहां आपको अपने जिले के अनुसार विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • फिर इससे संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी ।
Conclusion

दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको नई बीपीएल सूची योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। परंतु आप फिर भी New BPL List से जुड़े किसी समस्या का सामना करते हैं । तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है । हम आपके सवालों का उत्तर देने की पुरी कोशिश करेंगे। साथ ही हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा सके।

Follow for more updates – Yojanabandhan.com

Leave a Comment