MP E uparjan 2023, ई उपार्जन केंद्र । किसान ऑनलाइन पंजीयन , mpeuparjan.nic.in Portal Registration

किसान पंजीयन कैसे चेक करें? किसान ऑनलाइन पंजीयन | MP E Uparjan Online Apply | mpeuparjan.nic.in Portal | किसान पंजीयन देखना है MP । एमपी ई उपार्जन किसान पंजीकरण ।

भारत देश में हमारे किसान भाई देश के सभी नागरिकों को अनाज उपलब्ध कराने हेतु अति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिसमे कि सरकार भी अब देश के किसान भाईयों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के योजनाओ द्वारा लाभ अवगत कराती है । इस योजनाओ से किसान भाईयों की आय में बढ़ोतरी होती है साथ ही अपनी फसल पर सही दाम भी मिलता है । इसी क्रम को बढावा देने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP E Uparjan पोर्टल को लागू किया गया है। यदि आपलोग भी सरकार को समर्थन मूल्य पर अपनी फसल को बेचना चाहते हैं । तो इस पोर्टल पर सभी किसान भाईयों को पंजीकरण करानी होगी ।

आज हम आपलोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे । साथ ही आपको मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन की स्थिति, पावती पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया, तहसीलदार लॉगइन आदि बताई जाएगी । इसलिए यदि आपलोग MP E Uparjan पोर्टल पर पंजीयन करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो कृप्या हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े ।

इस पोस्ट की मुख्य बातें

एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2023

राज्य सरकार द्वारा MP E Uparjan 2022 को किसान भाईयों के लिए लागू किया गया है l इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के जिन किसान भाईयों को खरीफ सीजन के दौरान समर्थन मूल्य पर फसल सरकार को बेचना चाहते हैं तो उनके लिए mp e Uparjan पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो गई है । इस योजना के तहत एमपी राज्य के सभी इच्छुक किसान जो सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचना चाहते हैं तो उन्हें इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा ।

mp e uparjan

एमपी ई उपार्जन कवरेज प्लैन्ड

राज्य सरकार के द्वारा एमपी ई उपार्जन के तहत संपूर्ण मध्यप्रदेश स्टेट को कवर करने की योजना बनाई गई है। इसे पुरा करने के लिए मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले की अनाज, गेहूं और धान की निगरानी (Monitoring) करी गई है। निगरानी के दौरान पाया गया कि मध्य प्रदेश में गेहूं खरीद प्रणाली में 2830 खरीद केंद्र , 708 रनर एवं 2830 डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं तथा 12834 किसान अपनी गेहूं की फसल रोजाना बेचते हैं। साथ ही इस निगरानी में पाया गया कि राज्य में धान खरीद प्रणाली में 795 खरीद केंद्र , 199 रनर , 795 डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं 4250 किसान रोजाना अपनी फसल को बेचते हैं।

एमपी ई उपार्जन पोर्टल किसान ऑनलाइन पंजीयन

आपलोगो को ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी MP e Uparjan portal पर पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन करी गई थी। राज्य सरकार अबकी बार भी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन ही कराएगी । परंतु राज्य सरकार ने पंजीकरण प्रक्रिया में कुछ चेंजेज लाए हैं । पिछले वर्ष mp e Uparjan ऑनलाइन पंजीकरण केवल कृषि उपज मंडी के माध्यम किया जाता था इस कारण कई किसान भाईयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था । परंतु इस वर्ष सुविधा बढ़ा दी गई है । अबकी बार मध्य प्रदेश सरकार ने सभी किसानों को घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

Key Highlights Of MP E Uparjan 2023
योजना का Name एमपी ई उपार्जन
किन्होंने शुरू की मध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थी मध्य प्रदेश के किसान
उद्देश्य समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने के लिए आवेदन करना
वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट यह लिंक देखें

MP E Uparjan 2023 का उद्देश्य

आपको जानकारी हो कि इस पोर्टल में पिछले वर्ष कृषि मंडी के दौरान जो ऑनलाइन प्रक्रिया हुई थी जिसके कारण राज्य में किसान भाईयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था और उनमें कई किसान ऐसे भी थे जिनका पंजीकरण नहीं हो पाया था । इसी कारणवश उन्हें अपनी फसल को समर्थन मूल्य से कम दामों में बेचनी पड़ी। जिसमे किसान भाईयों को काफी नुकसान सहना पड़ा था। राज्य सरकार ने किसान भाईयों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए इस बार एमपी ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन स्टार्ट कर दी है । जिसके बाद इस साल प्रदेश के किसान ई-उपार्जन के लिए सार्वजनिक डोमेन में ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पंजीकरण केंद्रों में अपना पंजीकरण पुरा कर पाएंगे । इस प्रक्रिया से किसान भाईयों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

एमपी ई उपार्जन उपलब्ध सेवाएं

स्टेट यूजर

मुख्यमंत्री कार्यालय मुख्य सचिव कार्यालय
खाद्य मंत्री (Food minister)मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन (वित्त)
मुख्य सचिव कार्यालय संचालक कृषि
कृषि उत्पादन आयुक्त आयुक्त भू अभिलेख
प्रमुख सचिव कोऑपरेटिव नाफेड (Nafed)
प्रमुख सचिव कृषि अपेक्स बैंक (Apex bank)
प्रमुख सचिव खाद्य मंडी बोर्ड
प्रमुख सचिव वित्त मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ
प्रमुख सचिव राजस्व मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (वित्त)
सचिव खाद्य भारतीय खाद्य निगम
आयुक्त खाद मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन
कपास पब्लिक रिलेशन (Public relation)

डिस्ट्रिक्ट यूजर

आयुक्त संभाग (Commissioner Divisionडीआर को –ऑपरेटिव
कलेक्टर प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम
एसडीएम सिंचाई विभाग (Agriculture department)
एसडीओ फॉरेस्ट जिला केंद्रीय सहकारी बैंक
रीजनल मैनेजर (एम पी एस सी सी) कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
जोनल मैनेजर (Zonal manager)मार्कफेड डीआईओ
जिला मैनेजर (एम पी एस सी सी) सीईओ जिला पंचायत
डीएमओ (मार्कफेड) उप संचालक कृषि
प्रबंधक (एमपीडब्ल्यूएलसी) प्रबंधक नाफेड (Manager Nafed)

अदर यूजर

पंजीयन केंद्र एडमिनिस्ट्रेटर (administrator)
पंजीयन केंद्र किओस्क डाटा क्लीनिंग
तोल काटा विभाग कॉल सेंटर (Call center)
समिति (Committee)जिला केंद्रीय सहकारी ब्रांच
तहसीलदार एसबीआई बैंक खाता सत्यापन (Sbi bank account verification)

मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • MP e Uparjan पोर्टल से एमपी राज्य के किसान भाईयों को काफ़ी मदद मिलेगी ।
  • अब इस Mp पोर्टल पर राज्य के किसान घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगें
  • सरकार के इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान भाईयों को उपलब्ध कराई जाएगी ।
  • अब किसान भाई अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते हैं।
  • Mp e Uparjan portal के माध्यम से किसान भाईयों को पंजीकरण करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी ।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से लोगो के समय और पैसे दोनों की भी बचत होगी ।
  • मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने के लिए किसान को इस बार वो 3 तारीखें भी बतानी होगी, जब वह अनाज लेकर खरीदी केन्द्र पर बेचने आयेगा।
एमपी ई उपार्जन 2023 पंजीकरण के दस्तावेज़ (पात्रता )
  • आवेदनकर्ता की समग्र आईडी (Composite ID)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential)
  • आधार कार्ड (Aadhar)
  • बैंक अकाउंट पासबुक (Bank account)
  • ऋणपुस्तिका (loan book )
  • मोबाइल नंबर (Mobile no)
  • पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport photos)

एमपी ई उपार्जन प्रोसेस (mp e uparjan)

MP e Uparjan के तहत 6 स्टेप फॉलो करने है । इन्हीं 6 स्टेप में किसान द्वारा माल खरीदने, बेचने और परिवहन आदि सम्मिलित है । जो कि 6 स्टेप कुछ इस तरह हैं:–

  • इसके लिए सबसे पहले किसान को खरीद केंद्र पर जाना होगा।
  • वहां पर जाकर किसान को अपना पंजीकरण कराना होगा ।
  • फिर पंजीकरण पुरा होने के बाद किसान को एक रजिस्ट्रेशन कोड दिया जायेगा ।
  • तत्पश्चत किसान को अपने गेहूं की खरीद की तारीख की जानकारी देने हेतु sms भेजा जायेगा ।
  • इसके बाद किसान को खरीद केंद्र पर sms द्वारा दिए गए तारिख पर जाना होगा।
  • जिसके बाद किसान से गेहूं की खरीद कर ली जाएगी और गेहूं खरीद के बाद एक receipt (पर्ची) दी जायेगी।
  • इस सारी प्रक्रिया के बाद किसान के खाते में गेहूं खरीद की धनराशि ट्रांसफर कर दी जायेगी ।

MP E Uparjan 2023 पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

एमपी राज्य के जिन किसान भाईयों को एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते है तो आपको नीचे दिए तरीको का पालन करना होगा ।

  • आप सबसे पहले एमपी ई उपार्जन पोर्टल की official वेबसाइट पर क्लिक करें ।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज जायेगा ।
  • यहां आपको रबी 2022 -2023 का ऑप्शन दिखेगा आपने इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल आएगा ।
mp e uparjan
  • यहां आपको किसान पंजीयन /आवेदन सर्च का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा ।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा ।
  • इस फॉर्म में आप पूछी गई सभी जानकारी जैसे किसान का नाम ,मोबाइल नंबर ,समग्र आईडी आदि सभी जानकारी भरनी होगी।
  • आपको इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • तो इस प्रकार से आप की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।

एमपी ई उपार्जन आवेदन स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • फिर एक इसके बाद एक और नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर अंकित करना है ।
  • उसके बाद आगे आप सर्च बटन पर क्लिक करें ।
  • अपके सामने आवेदन स्थिति खुल आ जाएगी ।

पंजीयन केंद्र लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • आप सबसे पहले एमपी ई उपार्जन की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • यहां पेज पर आपको रबी 2021-22 के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें आपको जिला, पंजीयन केंद्र, ऑपरेटर, ओटीपी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा ।
  • आगे आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • तो इस प्रकार से आप पंजीयन केंद्र लॉगइन कर सकेंगे।

MP E Uparjan मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे ?

  • इसके लिए आप को पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा ।
  • फिर आपको यहाँ सर्च में “mp e uparjan” लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद आपको उच्चतम मूल्यांकित ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना है ।
  • तो आप इस प्रकार से मोबाइल ऐप की मदद से आप खरीफ के साथ अन्य सभी फसलों के लिए पंजीकरण करके लाभ कमा सकते हैं ।
  • दूसरी ओर आप ई उपार्जन पोर्टल पर जाकर भी अपना मोबाइल नंबर और समग्र आईडी नंबर डालकर मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त किया जा सकता है।
किसान पंजीयन आवेदन में अन्य खसरा कैसे जोड़े ?
  • आप सबसे पहले ई उपार्जन की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा ।
  • यहां पेज पर आपको खरीफ 2020 -21 का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है । क्लिक करते ही फिर आपके सामने अगला पेज खुल आएगा ।
  • अब यहां पेज पर खरीफ़ उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु किसान पंजीयन आवेदन का लिंक दिखाई पड़ेगा। आपने लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल आयेगा ।
  • फिर इसी पेज पर आपको किसान पंजीयन आवेदन में अन्य खसरा जोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा ।
  • इस लिंक पर आप क्लिक कर दीजिए। क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज पर एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • आप इस form मे पूछी गई सभी जानकारी जैसे किसान की व्यक्तिगत जानकारी ,मोबाइल नंबर ,किसान का नाम ,समग्र सदस्य आईडी , किसान की बैंक सम्बन्धी पूरी जानकारी आदि ध्यान से भरनी होगी ।
  • उपयुक्त जानकारी भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • तो इस तरह से आप पंजीयन आवेदन में अन्य खसरा को जोड़ सकते है ।
सहायता प्राप्त कैसे करे ?

आपलोगो को इस ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे हैं । साथ ही इसके लिए आप किसी तरह की सहायता लेना चाहते है तो आप सहायता के लिए euparjanmp@gmail.com संपर्क कर सकते है । ईमेल के जरिए आप अपने समस्या का समाधान निकाल सकते है।

Leave a Comment