महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र | mahaswayam rojgar online registration |महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीयन। Maharashtra महास्वयं Rojgar में आवेदन कैसे करे। rojgar.mahaswayam.gov.in ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जाने। महास्वयं रोजगार आवेदन ऑनलाइन कैसे।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र |दोस्तों, आज के इस योजना में महाराष्ट्र के सरकार द्वारा एक नई योजना लॉन्च की गयी है जिसका नाम महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र है। सरकार ने इस योजना में एक ऑनलाइन पोर्टल जारी की है जिसके माध्यम से महाराष्ट्र के बेरोजगार लोगो को लाभ दिया जायेगा। राज्य में वो सारे शिक्षित बेरोजगार इस योजना के द्वारा जारी की गयी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है। महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पोर्टल पर अनेक संस्थाओ द्वारा लॉन्च की जाने वाली सारी सूचनाएं युवाओ तक पहुंचाया जा सकेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के मदद के महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के बारे में सारी जानकारिया देंगे जैसे की आवेदन कैसे करे, इसकी योग्यता क्या है , दस्तावेज क्या लगेगा इत्यादि अतः आपसे निवेदन है की इस लेख को आप पूरा पढ़े ताकि आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
mahaswayam.gov रोजगार पंजीकरण पोर्टल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी द्वारा इस नए योजना को सुरु किया गया है जिसका नाम महास्वयं रोजगार पंजीकरण है। इस mahaswayam rojgar online registration योजना का उद्देस राज्य के बेरोजगार लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान करना। इस योजना का उद्देस राज्य के बेरोजगार लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान करना। पहले महाराष्ट्र सरकार ने इस पोर्टल को 3 अलग अलग खंडो में रखा था जो की कुछ इस प्रकार था 1). युवाओ के लिए रोजगार 2). कौसल विकास योजना और 3). स्वरोजगार। अब सरकार ने इन सभी योजनाओ को जोड़कर एक साथ एक पोर्टल बना दिया जो की mahaswayam rojgar online registration है। महाराष्ट्र राज्य के हर वो नागरिक जो की रोजगार की तलाश में है वो इस महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकता है और अपने ज्ञान अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकता है।

महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल में मिलने वाली सेवाएं
- कॉरपोरेशन (Corporation) प्लान
- स्वरोजगार ऋण ऑनलाइन
- स्व रोजगार योजना
- आवेदन की स्थिति
- ऋण चकौती की स्थिति
- ईएमआई कैलकुलेटर
- ऋण पात्रता, नियम तथा शर्तें, ऋण स्वीकृती, ऋण दस्तावेज आदि से संबंधित जानकारी
- हेल्पलाइन नंबर
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र का मुख्य उद्देश्य
आज के इस दौर में बेरोजगारी एक बहोत बड़ी समस्या बन गयी है लोगो के पास शिक्षा होने के बावजूद भी उनको रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सरकार में इस समस्या को देखते हुए इस योजना को बनाया है ( महाराष्ट्र रोजगार महास्वयं )। इस योजना में जारी की गयी पोर्टल के सहायता से राज्य के बेरोजगार नागरिको को रोजगार ढूंढने में सहायता मिलेगी। महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र का मुख्य उद्देश्य साल 2023 में 4.5 करोड़ लोगो को रोजगार में लाना है। जिसके लिए अगले 10 सालो तक राज्य द्वारा हर साल 45 लाख लोगो को रोजगार में लाना होगा। इस योजना (महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र) से राज्य के नागरिको को बहोत सहायता मिलेगा और वो आसानी से अपने लायक नौकरी ढूंढ पाएंगे। पोर्टल पर राज्य के उद्योगों द्वारा , ब्यवसाय एवं अन्य संस्थाओ द्वारा नौकरियों की सूचनाएँ दी जाएगी।
Mahaswayam Employment Registration Portal Key Highlights
योजना का नाम | महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र |
शुरू की गयी | महाराष्ट्र सरकार |
लाभ उठाने वाले | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | युवा रोजगार के अवसर प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण 2022 की कुछ जानकारीयाँ
(Total) कुल नौकरिया | 704380 |
नौकरिया ढूंढने वाले की संख्या | 1809897 |
कुल नियोक्ता | 18539 |
नियुक्ति (Vacancy) | 2881056 |
नौकरी मेले(Job Fair) | 905 |
कुल सक्रिय(Active) मेले | 16 |
Maharasmahaswayam rojgar online registration के लाभ एवं विशेषताएँ
- इस ऑनलाइन पोर्टल से राज्य के बेरोजगार युवाओ को लाभ प्रदान किया जायेगा |
- महास्वयं पोर्टल से वह युवा ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करके रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है |
- Maharashtra Mahaswayam Portal के द्वारा राज्य में किसी भी तरह का कौशल प्रशिक्षण, नौकरी की वेकेंसी और उद्यमिता विकास से संबंधित जानकारी एक स्थान पर आसानी से प्राप्त हो सकती है |
- पोर्टल पर प्रशिक्षण संस्थान भी अपना पंजीयन करवा सकते है और अपने संस्थान का विज्ञापन यहाँ दे सकते है और इसी के साथ वो यहां ट्रेनिंग के लिए पंजीयन करवाकर फीस भी प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना से महाराष्ट्र के लोगो को रोजगार ढूंढने में सहायता मिलेगा।
- पोर्टल पर सभी प्रकार की नौकरिया , कौशल प्रशिक्षण और उद्दमी विकास से जुड़े सारी जानकारी एक जगह पर बहोत आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
- रोजगार के लिए युवा इस पोर्टल पर पंजीयन करके आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है।
महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण जरूरी दस्तावेज अथवा पात्रता(Documents)
- आवेदन कर्ता पूर्ण रूप से महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
- 18 या उससे अधिक आयु का कोई भी ब्यक्ति इस पोर्टल पर नौकरियों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- एक्वायर्ड स्किल सर्टिफिकेट
- आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- आवेदक का 1 पासपोर्ट साइज फोटो
- माता या पिता का राज्य में नौकरी का प्रमाण
- MLA या फिर सांसद द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- नगर परिषद या सरपंच के द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- स्कूल प्रमुख द्वारा प्रदान किया हुआ पत्र
Mahaswayam Rojgar Registration
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र योजना में चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।
- लिखित परीक्षा
- कौशल परीक्षण
- Viva टेस्ट
- मनोवैज्ञानिक परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- चिकित्सा परीक्षण (Medical Checkup)
mahaswayam rojgar online registration पर ऑनलाइन पंजीकरण हेतू प्रक्रिया
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले महाराष्ट्र महास्वयं की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा। OFFICIAL WEBSITE पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर HomePage खुल जायेगा।

- होम पेज पर आपको “रोजगार” ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर चले जाओगे।

- इस पेज पर आपको यहां उम्मीदवार अपने कौशल / शिक्षा / जिले में प्रवेश करके नौकरियों की LIST से नौकरियों की खोज कर सकते हैं।
- आपको इस पेज पर नीचे Job Seekers लॉगिन फॉर्म में आपको “रजिस्टर“का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

- Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज रजिस्ट्रेशन फॉर्म का खुल जायेगा |आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा |
- सारी जानकारी भर जाने के बाद कैप्चा कोड को भर कर “next ” बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा उस OTP को आये बॉक्स में भर कर “Confirm”बटन पर क्लिक करे।

- आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण, संपर्क विवरण दिखाया जाएगा अब आप सभी अनिवार्य विवरण दर्ज करें और Create Account बटन पर क्लिक करना होगा ।
- फिर SMS / ईमेल पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी पर भेजा जाएगा | इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
- तो आप इस प्रकार आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा |
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र में आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया
mahaswayam rojgar online registration Offline Process इस प्रकार से है
- सबसे पहले आपको Employment Exchange पर जाना होगा।
- Employment Exchange से आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे जाने वाली सारी जानकारियों को भरना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ सारी जरूरी दस्तावेज एक साथ अटैच करना होगा।
- आपको अपनी सारी ओरिजिनल दास्ताज Employment Exchange में जमा करना होगा। आपको रिसिप्ट लेनी होगी।
जॉब सीकर लोगिन करने की पूरी प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार की अधिकारिक वेबसाइट आ जाना है।
- फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- इसका मतलब यह है कि वेबसाइट के होम पेज पर आपको जॉब सीकर लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना आधार आईडी या रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन के विकल्प के लिए कर देना है।
- तो इस तरह से आप जॉब सीकर लॉगिन कर सकते हैं।
पोर्टल की सभी जॉब फेयर की सूची देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार की अधिकारिक वेबसाइट आ जाना है। फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जॉब फेयर के सेक्शन के अंतर्गत व्यू ऑल के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपने जिले का चयन करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर इससे संबंधित जानकारी आपको अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी।
पोर्टल में जॉब सर्च करने की पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार की अधिकारिक वेबसाइट आ जाना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जॉब सर्च के सेक्शन में क्लिक करना है।
- फिर इसके बाद आपको अपने सेक्टर, लोकेशन एवं शैक्षिक योग्यता में से किसी एक कैटेगरी का चयन करना है।
- अब आपको संबंधित जानकारी दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार की अधिकारिक वेबसाइट आ जाना है।
- फिर इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल आएगा।

- इस पेज पर आप से पूछी गई सभी जानकारियां जैसे- पर्सनल डीटेल्स, ऐड्रेस तथा कांटेक्ट डिटेल्स, ग्रीवेंस आदि दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- तो आप इस प्रकार से आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
कांटेक्ट डिटेल देखने की पूरी प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार की अधिकारिक वेबसाइट आ जाना है।
- फिर बाद में आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको reach us के विकल्प पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- तो आप इस पेज पर आप कांटेक्ट डिटेल्स को देख सकते हैं।
संपर्क करने का विवरण
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये समझाया कि Mahaswayam Employment Portal से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण कौन कौन सी है। अगर फिर भी आपको mahaswayam rojgar online registration से किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है | Therefore आप इस पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। जो निम्नलिखित इस प्रकार से है।
Helpline Number – 022-22625651/ 022-22625653
Email Id– helpdesk@sded.in
Conclusion
दोस्तो यदि आप mahaswayam rojgar online registration से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही mahaswayam rojgar online registrationसे जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु yojanabandhan.com को फॉलो करे।
I am auto driver and Ansklin karmchare at.post.pathari Th.goregaon.ditts.Gondia.at live Registration no.507C4665618 date.3/2/2017.to help me gaida