Swadhar Yojana Apply 2023: महाराष्ट्र स्वाधार योजना, Online Form PDF

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना | स्वाधार योजना क्या है | Scholarship Scheme for SC & NB Students | Download Swadhar Yojana Online PDF Form | महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023

दोस्तो हमारे देश के छात्र ही देश के होनेवाले भविष्य है । उन सभी छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किए जाते हैं । क्योंकि यदि छात्रों को उच्च शिक्षा दी जाएगी तभी वो आगे बढ़ पाएंगे । छात्रों के भविष्य को लेकर ऐसी ही एक कोशिश महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र स्वाधार योजना को लांच करके किया जा रहा है। महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023 के तहत राज्य के अनुसूचित जाति और नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु आरंभ की गई है ।

Maharashtra Swadhar Yojana के द्वारा 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, प्रोफेशनल कोर्सेज पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्राप्ति के लिए एवं अन्य खर्चों जैसे-आवास बोर्डिंग और अन्य सुविधा के लिए आर्थिक सहायता सरकार द्वारा निर्गत की जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा maharastra swadhar yojana को चलाया जा रहा है । इसलिए अगर आपलोग भी महाराष्ट्र के SC एवं NP श्रेणी से संबंध रखते हैं तो आज हम आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे। पूरी जानकारी हेतु कृप्या आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े ।

Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2023

इस योजना को बाबासाहेब अम्बेडकर स्वधार योजना भी कहा जाता है । महाराष्ट्र स्वाधार योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं नवबौद्ध श्रेणी के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु लागू किया गया है। सरकार के इस योजना द्वारा 10वी और 1२वीं कक्षा में नामांकित होने वाले छात्रों, प्रोफेशनल एवं नॉनप्रोफेशनल कोर्सेज में admission लेने वाली छात्रों को लाभ नियोजित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा ₹51000 की आर्थिक सहायता सालाना छात्रों को निर्गत करी जाएगी। इसके साथ ही वैसे छात्र जिनको सरकारी छात्रावास सुविधा में प्रवेश नहीं मिला हो ।

वे लोग भी Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2023 के तहत आवेदन करके लाभ अर्जित कर सकते हैं।जिसके बाद अब महाराष्ट्र के आर्थिक रूप से कमजोर SC एवं NP श्रेणी के छात्र इस योजना का लाभ उठाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जिससे की उन छात्रों का भविष्य सुरक्षित एवं उज्जवल बन पाएगा ।इस सहायता को उनके आवास, बोर्डिंग सुविधाओं और अन्य खर्चों के लिए दिए जाएंगे। इसलिए दोस्तों आपलोगो को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी लेनी है तो आज हम आपको अपने आर्टिकल द्वारा Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana से जुडी सभी जानकारी जैसे स्वाधार योजना क्या है ,आवेदन ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि उपलब्ध कराएंगे |

Maharashtra Swadhar Yojana 2023 का उद्देश्य

Swadhar yojana का उद्देश्य राज्य के सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है । इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति एवं नवबौद्ध कैटेगरी के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए‌ आर्थिक मदद प्रदान करना है। राज्य के कई ऐसे छात्र है जो आर्थिक गरीबी के कारणवश उच्च शिक्षा नही हासिल कर पाते हैं । ऐसी ही समस्या को खत्म करने हेतु प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र स्वाधार योजना की शुरुआत की है । सरकार के इस योजना के तहत गरीब अनुसूचित जाति ,नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों को 10 वी ,12 वी ,डिप्लोमा पेशेवर ,नॉन पेशेवर में पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा सालाना 51,000 ₹ की आर्थिक सहायता निर्गत करना है | इस Swadhar Yojana के ज़रिये छात्रों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करके छात्रों को उच्च पढ़ाई के लिए इनकरेज किया जाता है।

महाराष्ट्र स्वाधार योजना की महत्वपूर्ण प्रमुख जानकारी

सुविधाएं (Facilities) खर्च (Expenses)
बोर्डिंग सुविधाएं28,000 ₹
लॉजिंग सुविधा15,000 ₹
विविध खर्च 8,000 ₹
मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं 5,000 ₹(अतिरिक्त)
अन्य शाखाएं 2,000 ₹(अतिरिक्त)
Total 51,000 ₹
बाबासाहेब अम्बेडकर Swadhar Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
  • Swadhar yojana भारत देश के आर्थिक रूप से पीड़ित छात्रों हेतु लागू किया गया है।
  • सरकार द्वारा इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति , नव बौद्ध समुदाय के छात्रों को ही उपलब्ध कराई जाएगी ।
  • इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा सालाना 51000 ₹ की वित्तीय मदद मुहैया की जाएगी।
  • Swadhar yojana maharashtra के अंर्तगत SC एवं NB के छात्रों को 10 वी,12 वी ,डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्सेज की पढाई
  • और अन्य खर्चो जैसे आवास , बोडिंग, और अन्य सुविधाओं के लिए आर्थिक मदद की जाती है।
  • राज्य के सभी छात्र अब इस योजना का लाभ उठाकर अपनी जीवन को सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य बना सकते हैं ।

महाराष्ट्र स्वाधार योजना की पात्रता एवं योग्यता

  • सबसे पहले तो इस योजना का प्रतिभागी होने के लिए आवेदक को महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है ।
  • Swadhar yojana के अंर्तगत आवेदनकर्ता के परिवार की सालाना इनकम 2 .5 लाख ₹ से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • जो भी छात्र इस योजना के तहत 10वी या 12वी कक्षा के बाद जिस भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेंगे तो उस पाठ्यक्रम की अवधि(period) 2 वर्ष से कम ही रहनी चाहिए |
  • Swadhar yojana apply करने हेतु सभी छात्रों के पास अपना बैंक खाता होना जरूरी है
  • साथ ही बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए|
  • बाबासाहेब अम्बेडकर महाराष्ट्र स्वाधार योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता को पिछली परीक्षा में 60 % अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
  • यदि कोई छात्र शारीरिक रूप से अक्षम, विकलांग या दिव्यांग है ! तो उन्हें अर्हता प्राप्त करने हेतु अंतिम परीक्षा में minimum 40% अंक प्राप्त होने चाहिए|
  • राज्य के वे सभी छात्र जो सच में अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं ! वे इस swadhar yojana का भरपूर लाभ उठाए ।

Swadhar Yojana के आवश्यक दस्तावेज़

  • Aadhar card
  • पहचान पत्र (Voter ID)
  • बैंक अकाउंट (Bank account) Link to aadhar
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023 में आवेदन कैसे करे? पूरी प्रक्रिया

Swadhar yojana के अंर्तगत जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन डालना चाहते है ! उनको हमने नीचे दिए गए तरिके द्वारा पूरी प्रक्रिया बताई है | उसे फ़ॉलो करें –

  • इसके लिए आप सबसे पहले महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें |
  • क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा |
  • यहां आपको इस पेज पर Swadhar yojana PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर उसके बाद आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है |
Swadhar yojana PDF
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपुर्वक फिल करनी है |
  • उपयुक्त पुरी जानकारी भरने के पस्चात आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को संलग्न कर लेना है |
  • फिर आपको इस आवेदन फॉर्म को लेकर अपने समाज कल्याण कार्यालय में पहुंचकर जमा कर देना है |
  • तो आप इस प्रकार से महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023 के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कंप्लीट हो जायेगा |
Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको महाराष्ट्र स्वाधार योजना से सम्बंधित सारी जानकारियां उपलब्ध कराइ है | परन्तु फिर भी आप Maharashtra swadhar yojana के तहत किसी समस्या का सामना कर रहे है |आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न पूछ सकते है हम आपके प्रश्नो के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे | साथ ही यह जानकारी आपको यदि अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इस योजना का फायदा उठा सकें |

Leave a Comment