LIC Aadhaar Shila Yojana Apply Online | एलआईसी आधार शिला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Aadhaar Shila Plan Invest । Aadhar Shila policy Hindi
LIC aadhaar Shila Yojana – दोस्तों आपलोग को पता होगा कि भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) कंपनी द्वारा अलग अलग किस्म की बीमा योजनाओ का संयुक्त रूप से संचालन किया जाता है। जिसके तहत जीवन बीमा से लेकर स्वास्थ बीमा तक का लाभ सभी नागरिकों को दिया जाता है। हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी द्वारा एलआईसी आधार शिला योजना को लागू किया गया है । इस योजना के अन्तर्गत ग्राहकों को सुरक्षा एवं बचत सुरक्षा कंपनी के द्वारा अवगत कराई जायेगी।
इस आर्टिकल के माध्यम से एलआईसी आधार शिला प्लान की पुरी जानकारी दी जायेगी। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के वाद आप एलआईसी आधार शिला प्लान के लाभ के बारे में अच्छी तरह समझ पायेंगे। साथ ही हम एलआईसी आधार शिला योजना के उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी देंगे । इसलिए कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
LIC Aadhaar Shila Yojana 2023
एलआईसी आधार शिला योजना की शुरुआत भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी द्वारा की गई है! यह योजना non-linked पार्टिसिपेटरी एंडोवमेंट प्लान के तहत आता है , क्युकी इसे इमरजेंसी में बचत (Savings) बढ़ाने और वित्तीय सुरक्षा(Financial Security) के तौर पर डिजाइन करा गया है। इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को प्रीमियम का भूगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धमासिक और वार्षिक अवधि में जमा करना होगा। पॉलिसी के अवधि समाप्ति के बाद लम सम राशि पॉलिसी धारक को मिलती है। जिन महिलाओं की उम्र 8–55 के बीच की है वो सभी महिलाएं इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य है । इस योजना का लाभ लेने हेतु आधार कार्ड का वैद्य (Valid) होना अनिवार्य है।
LIC Aadhaar Shila Yojana के तहत किसी कारण वश पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो वैसी स्थिति में पॉलिसी धारक के परिवार वालों को कंपनी द्वारा आर्थिक सहायता अवगत कराई जाती है। इस योजना का हिस्सा बनने के लिए पॉलिसी लेने वाले धारक को किसी भी तरह का कोई मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट देने के कोई जरूरत नहीं है। एलआईसी आधार शिला योजना के अधीन न्यूनतम मूल बीमा राशी ₹75000 एवं अधिकतम बीमा राशि ₹300000 तय की गई है।
एलआईसी आधार शिला योजना का उद्देश्य
Lic aadhar Shila yojana का मुख्य उद्देश्य भारत देश के महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा एवं बचत के उचित अवसर उपलब्ध कराना है | यह योजना मूल रुप से एक ऐसी योजना है जिसके जरिए इमरजेंसी में बचत (Savings) बढ़ाने और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देगी ।
इस योजना में non-linked पार्टिसिपेटरी एंजॉयमेंट प्लान शामिल है! यह योजना अपने साथ जुड़े लोगों अर्थात इस योजना से जुड़े लोगो का अर्थिक सुरक्षा अवगत कराती है! इस योजना के माध्यम से लोग अपनी जरूरत के अनुसार लोन भी प्राप्त कर सकते है! खासकर की देश की महिलाए इस योजना में निवेश करके कई प्रकार के लाभ अर्जित कर सकती है! यदि धारक द्वारा पॉलिसी प्रीमियम का भूगतान समय समय पर किया गया हो,तो ऐसे परिस्थिति में पॉलिसी धारक को बीमा की राशि के साथ लॉयल्टी एडिसन भी दिया जाता है।
Key Highlights Of LIC Aadhaar Shila Yojana
योजना का नाम | एलआईसी आधार शिला योजना |
किसने लागू की | भारतीय जीवन बीमा निगम |
लाभार्थी | देश की महिलाएं |
साल | 2023 |
उद्देश्य | वित्तीय सहायता प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | Click here |
न्यून्तम अवधि | 10 वर्ष |
अधिकतम अवधि | 20 वर्ष |
मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु | 70 वर्ष |
आवेदन | आनलाइन/ऑफलाइन |
एलआईसी आधार शिला योजना के मुख्य तथ्य जानकारी
- Lic Aadhaar Shila yojana को विशेषकर महिलाओं हेतू लागू किया गया है।
- योजना के इस प्लान के अधीन प्रीमियम, मैच्योरिटी क्लेम और डेथक्लेम पर टैक्स छूट की सुविधा भी दी जाती है।
- प्रीमियम अवधी के भूगतान को मासिक, तिमाही,छमाही या वार्षिक के आधर पर रखा गया है।
- न्यूनतम पॉलिसी टर्म 10 साल एवं अधिकतम 20 साल है।
- इस प्लान में मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र सीमा70 वर्ष है।
- Lic के इस प्लान के अंतर्गत एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर भी उपलब्ध है।
- गंभीर बीमारियों के लिए इस योजना में कोई राइडर शामिल नहीं किया गया है।
- अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के 5 साल के बाद होती है तो इस स्थिती में मेच्योरिटी पर लॉयल्टी एडिशन की सुविधा अवगत कराई जाती है।
- दूसरी स्थिती यानी पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी की टर्म खत्म होने से पहले होती हैं तो बीमा कंपनी धारक के परिवार को योजना से संबंधित लाभ का अनुदान देगी।
- इस पॉलिसी टर्म की समाप्ति पर एक मुश्त(Lump sum) राशि भी प्रदान की जाती है ।
Lic aadhaar shila yojana आधार शिला योजना के लाभ
कर लाभ –
आयकर अधिनियम के सेक्शन 80c के तहत इस योजना के अंतर्गत जमा किए प्रीमियम कर से मुक्त है! सेक्शन 10 (10D) मेच्योरिटी राशि भी कर मुक्त है। Lic aadhaar shila yojana में साथ ही डेथ क्लेम पर भी कोई कर लागू नहीं करा जाएगा।
Lic aadhaar shila yojana ग्रेस पीरियड –
aadhaar shila yojana Lic - वार्षिक, छमाही और त्तिमाही प्रीमियम भुगतान मोड की स्थिति में प्रीमियम ग्रेस पीरियड 30 दिन की है। मासिक प्रीमियम भुगतान मोड के मामले में अनुग्रह की अवधि 15 दिन है।
- फ्री लुक पीरियड – अगर पॉलिसी धारक पॉलिसी खरीदने के बाद पॉलिसी को कैंसिल करना चाहता है तो 15 दिन के अंदर अंदर पॉलिसी कैंसिल की रिक्वेस्ट डाली जा सकती है। पॉलिसी कैंसिल होने के बाद यदि पॉलिसी धारक द्वारा किसी प्रीमियम को जमा किया गया है तो उसे भी वापस लौटा दिया जाता है।
- लोन – पॉलिसी धारक 3 साल तक लगातार प्रीमियम का भुगतान करने के बाद इसी पॉलिसी पर लोन भी ले सकता है।
- डेथ बेनिफिट – Lic aadhaar shila yojana में यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी खरीदने के 5 वर्ष की अवधि में मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी धारक के परिवार को डेथ बेनिफिट दिया जाएगा । वही यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो वैसी स्थिति में नॉमिनी को डेथ बेनिफिट प्रदान कराया जाएगा। इसमें मृत्यु पर बीमित राशि सालाना प्रीमियम का 10 गुना या मूल बीमा राशि का 110% होगा। यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी खरीदने के 5 वर्ष के बाद होती है तो वैसी स्थिति में लॉयल्टी एडिशन भी प्रदान कराया जाएगा।
- मैच्योरिटी बेनिफिट – यदि सभी प्रीमियम अवधि का भुगतान पॉलिसी धारक ने पूरी पॉलिसी में सफलतापूर्वक किया है ! तो मैच्योरिटी पर उन्हें बीमित राशि के साथ लॉयल्टी एडिशन भी प्राप्त होगा।
- एक्सक्लूजन – यदि पॉलिसी खरीदने के पहले 12 महीनों के दौरान ही पॉलिसी धारक सुसाइड कर लेता है तो वैसी स्थिति में पॉलिसी धारक को केवल प्रीमियम का 80% राशि या फिर सरेंडर वैल्यू प्रदान कराई जाएगी (जो भी कम राशि हो)।
- सरेंडर वैल्यू – 3 साल के प्रीमियम भरने से पहले ही यदि आप इस पॉलिसी को सरेंडर कर देते हैं ! तो वैसी स्थिति में कोई भी सरेंडर वैल्यू प्रदान नहीं करी जाएगी ।
LIC Aadhaar Shila Yojana के अंतर्गत उपलब्ध विकल्प
राइडर बेनिफिट –
Lic द्वारा इस योजना के अधीन राइडर बेनिफिट का विकल्प भी उपलब्ध है।। यदि पॉलिसी धारक द्वारा इस विकल्प को चुना जाता है तो इस स्थिति में अचानक मृत्यु की स्थिति में दुर्घटना बीमा राशि द्वारा देय होगी। यह राइडर बेनिफिट्स बेसिक सम एश्योर्ड से अधिक नहीं हो सकता है ।
मेच्योरिटी बेनिफिट के लिए सेटलमेंट ऑप्शन –
इस सेटलमेंट ऑप्शन के तहत पॉलिसी धारक को एकमुश्त राशि देने के बजाय 5, 10 या 15 साल की अवधि में परिपक्वता लाभ प्राप्त करने का विकल्प दिया जाता है। अपनी सुविधा के अनुसार पॉलिसी धारक परिपक्वता लाभ प्राप्त करने की अवधि का चयन कर सकता है। पॉलिसी धारक अपनी किस्तों का भुगतान अग्रिम रूप से वार्षिक या अर्ध वार्षिक या त्रिमासिक या मासिक अंतराल पर कर सकता है ।
किस्तों द्वारा मृत्यु लाभ लेने का विकल्प –
LIC Aadhaar Shila Yojana के अधीन एकमुश्त मृत्यु लाभ लेने के बजाय 5,10 या 15 साल की अवधि में मृत्यु लाभ की प्राप्ति की जा सकती है। पॉलिसी धारक द्वारा अपने जीवन काल के दौरान इस विकल्प का चुनाव करा जा सकता है।
एलआईसी (Lic) आधार शिला योजना रिबेट
मोड रिबेट
वार्षिक मोड – | टेबुलर प्रीमियम का 2% |
छमाही मोड – | टेबुलर प्रीमियम का 1% |
क्वार्टरली मंथली एंड सैलेरी डिडक्शन – | Nil |
हायर बेसिक सम एश्योर्ड रिबेट
बेसिक सम एश्योर्ड Rebate | |
75000-190000 Nil | |
200000-290000 1.50% of BSA | |
300000 2.00% of BSA |
एलआईसी आधार शिला योजना की पात्रता
- भारत देश की सभी महिलाएं जिनकी आयु 8 से 55 वर्ष के बीच है वो सभी इस योजना का लाभ उठा सकती है।
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओं द्वारा ही प्राप्त कर सकते है।
- Lic पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 10 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 20 वर्ष निर्धारीत है।
- योजना से संबंधित लाभ प्राप्ति हेतु आवेदक को किसी भी तरह का मेडिकल चेकअप करवाने की जरूरत नहीं है।
- मैच्योरिटी के समय पॉलिसी धारक की आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड ( Aadhar )
- वोटर आईडी कार्ड( Voter )
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- ड्राइविंग लाइसेंस( DL )
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- इनकम टैक्स रिटर्न ITR
- सैलरी स्लिप (Salary Slip)
- हेल्थ रिकॉर्ड की रिपोर्ट
एलआईसी आधार शिला योजना के तहत् आवेदन करने की पुरी प्रक्रिया
- आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- यहां आपके सामने होम पेज खुल आएगा।

- आपको पेज पर आधारशिला योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- यहां आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- उसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अब इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- तो इस प्रकार से आप एलआईसी आधार शिला योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर पायेंगे ।
Conclusion
अगर आपको एलआईसी आधार शिला योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है । हम आपके सवालों का उत्तर देने की पुरी कोशिश करेंगे। साथ ही हमारे Lic aadhar shila yojana द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा सके। अधिक जानकारी हेतु Yojanabandhan.com को फॉलो करें |