Jharkhand Pension Yojana 2023: झारखंड पेंशन योजना, रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन

Jharkhand pension yojana status check | Jharkhand pension yojana status | Jharkhand pension yojana amount | pension list jharkhand | वृद्धा पेंशन स्टेटस | new pension list | old age pension jharkhand

आज हमारे देश में बहुत से लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और कोई आय का साधन नहीं है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ऐसे लोगों की मदद करने के लिए कई योजनाओं को लागू करती रहती है। झारखंड सरकार ने झारखंड पेंशन योजना नामक एक ऐसी योजना शुरू की है। इस योजना का नाम झारखण्ड  पेंशन योजना है | साल 2019 से इस राशि को 700 रुपये से 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। अगले महीने से झारखंड की संशोधित पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशनधारकों और पेंशनधारकों को अधिक पेंशन मिलेगी।

श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा यह 12 दिसंबर 2018 को जामताड़ा, झारखंड में मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित जन चौपाल में शुरू होगा। झारखंड की सभी पेंशन योजनाओं को पिछले वर्ष संशोधित किया जाएगा। राज्य सरकार अब हर पेंशन लाभार्थी को 700 रूपए से बढाकर 1000 रूपए तक देगी। राज्य के सभी विधवा और पेंशनर इस योजना का लाभ लेंगे। हम आपको इस लेख में Jharkhand Pension Yojana योजना के बारे में सभी जानकारी देंगे। इस आर्टिकल को पढ़कर आप झारखंड पेंशन योजना में पंजीकृत हो सकते हैं। साथ ही साथ, आप इस योजना के उद्देश्य, लाभ, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। झारखंड पेंशन स्कीम का पूरा विवरण जानने हेतु आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

इस पोस्ट की मुख्य बातें

Jharkhand Pension Yojana 2023

झारखंड सरकार ने झारखंड पेंशन योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के वृद्ध, दिव्यांग और विधवा लोगों को मासिक पेंशन दी जाएगी। इस योजना में शामिल होने के लिए झारखंड राज्य के सभी योग्य नागरिक आवेदन कर सकते हैं। योग्य नागरिक को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।

अब योग्य नागरिक घर बैठे इंटरनेट से आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश के नागरिकों को ऑनलइन पोर्टल से समय और पैसा बचेगा और प्रणाली पारदर्शी होगी। इस योजना से राज्य के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वे आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे। इस Jharkhand Pension Yojana से लाभार्थियों का जीवन स्तर भी सुधारेगा |

Jharkhand pension yojana

पिछले दो वर्षों में पेंशन लाभार्थियों की संख्या दोगुना हुई डाटा देखे

झारखंड सरकार, जैसा कि सभी जानते हैं, राज्य के लोगों के लिए कई योजनाओं का पालन कर रही है। इससे झारखण्ड के सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। हाल ही में आवेदकों की संख्या काफी बढ़ी है। राज्यों की पेंशन योजना से लाभार्थी पिछले दो वर्षों में 6,60,871 से 14,34,314 हो गए हैं। 2 वर्षों में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्ध लाभार्थियों की संख्या में 5,77,426 की वृद्धि दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2019 तक 3,45,168 आवेदकों ने इस योजना का लाभ उठाया था, जो 28 अप्रैल 2020 तक 9,22,594 हो गई। इस दौरान सरकार 5,77,426 नए बुजुर्गों को इस योजना से लाभ मिलेगा। आने वाले सालो में यह डाटा बढ़कर और भी ज्यादा हो जाएगी, सरकार का यह दावा है। 

Major Highlights Of Jharkhand Pension Yojana 2023
योजना का नामझारखंड पेंशन योजना
किन्होंने लागु कीझारखंड सरकार द्वारा
कब आरम्भ किया2023
लाभ किसे मिलेगाझारखंड के सभी नागरिको को
उद्देश्यपेंशन राशि प्रदान करना
ऑफिसियल  वेबसाइटयहां क्लिक करें
राज्यझारखंड
आवेदन कैसे करेऑनलाइन मोड द्वारा

S.M.S. के माध्यम से पेंशन प्राप्त होने की जानकारी दी जाएगी।

झारखंड सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्ध, विधवा, दिव्यांग लोगों को मासिक पेंशन दी जाएगी। आपको बता दें कि पेंशन महीने की पांच तारीख से मिलती है। मुख्यमंत्री जी भी s.m.s. के माध्यम से प्रदेश के सभी आवेदक को पेंशन की राशि क्रेडिट होने की जानकारी देंगे। महिला बाल विकास विकास की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने पंचायती राज अधिनियम और पेसा एक्ट के तहत सभी कमेटी बनाने के लिए कहा है। जिसमें मानकीय, मुख्य, प्रधान आदि शामिल होंगे। ताकि ग्रामीण लोगों के छोटे-छोटे मुद्दे हल किए जा सकें। इसके अलावा, इस कमेटी के माध्यम से उन योग्य लोगों को योजनाओं का लाभ भी मिलेगा जो विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों से वंचित हैं। ऐसे सभी नागरिकों को भी कमिटी से पहचाना जाएगा।

झारखंड पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है ?

राज्य के वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोगों को झारखंड सरकार द्वारा पेंशन देना है। Jharkhand Pension Yojana राज्य के सभी नागरिको को पेंशन देगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। प्रदेशवासी अब अपने खर्चों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। क्योंकि झारखंड सरकार अब उनको मासिक पेंशन देगी। झारखंड पेंशन योजना राज्य के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में कामयाब होगी। साथ ही वे सभी आत्मनिर्भर हो जायेंगे।

Jharkhand Kisan Karj Maafi सूचि

झारखंड पेंशन योजना की लाभ तथा विशेषताएं

  • झारखंड सरकार ने झारखंड पेंशन योजना की शुरुआत की है।
  • वृद्ध, दिव्यांग और विधवा लोगों को इस योजना के माध्यम से मासिक पेंशन दी जाती है।
  • इस योजना के लिए योग्य प्रत्येक नागरिक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
  • लाभारतीयों को आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • वेबसाइट के माध्यम से लाभार्थी इस योजना के लिए घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।
  • इससे प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और समय और पैसा दोनों बचेगा।
  • इस योजना से लाभार्थी सशक्त, आत्मनिर्भर होंगे और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
  • साथ ही, लाभार्थियों का जीवन स्तर सुधारने में भी यह योजना प्रभावी साबित होगी।

झारखंड पेंशन योजना की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक को झारखंड का मूल रूप से  निवासी होना आवश्यक है।

वृद्ध पेंशन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • पहचान का प्रमाण (Voter ID)
  • आयु का प्रमाण (Age Certificate)
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक (Bank Pasbook)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste Certificate)
  • आय का प्रमाण या बीपीएल सर्टिफिकेट (Income or BPL Certificate)

विधवा पेंशन योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आयु का प्रमाण (Age Proof)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • पहचान का प्रमाण (ID Proof)
  • आय का प्रमाण या बीपीएल सर्टिफिकेट (Income or BPL Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste Certificate)
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (Husband Death Certificate)
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक (Bank Pasbook)

दिव्यांग पेंशन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • आयु का प्रमाण (Age Proof)
  • आय प्रमाणपत्र अथवा बीपीएल सर्टिफिकेट (Income or BPL Certificate)
  • बैंक खाता कॉपी अथवा पोस्ट ऑफिस की पासबुक (Bank Passbook)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • ऑफिस की पासबुक ( Passbook)

झारखंड पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले, आपको झारखंड सरकार की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपका होम पेज खुल जाएगा।
Jharkhand pension yojana
  • इस होम पेज पर “Register Yourself “ का विकल्प चुनना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड और अन्य विवरण भरना होगा।
  • सबमिट के बटन पर अब क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Login का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन करे का विकल्प चुनना होगा।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपसे अब नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि विवरण दर्ज करना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज डाउनलोड करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप झारखंड पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • • सबसे पहले, आपको झारखंड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • • अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा।
  • • अब आपको लॉगिन का विकल्प चुनना होगा।
  • • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • • आपको इस नए पेज पर अपना कैप्चा कोड और आईडी पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • • आप अब लॉगिन का विकल्प चुनेंगे।
  • • आप इस प्रकार लॉगिन कर पाएंगे।
पेंशन की राशि देखने की प्रक्रिया
  • पहले आवेदक को यहाँ ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • आपको इस नए पेज पर अपने राज्य और योजना का चुनाव करना होगा।
  • अब आप कैप्चा कोड दर्ज करेंगे।
  • सबमिट के बटन पर अब क्लिक करें।
  • इसके बाद राशि की जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
  • • सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • • इसके बाद आपका होम पेज खुल जाएगा।
  • • इस होम पेज पर नो स्टेटस ऑफ योर एप्लीकेशन का विकल्प चुनना होगा।
  • • इसके बाद आपको थ्रू ओटीपी/एप्लीकेशन डिटेल के विकल्प और थ्रू एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • • पूछी गई जानकारी देनी होगी।
  • • सबमिट का विकल्प चुनना होगा।
  • • इस प्रकार आप एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं।
State Wise Pendency Report देखने की प्रक्रिया
  • • आवेदनकर्ता को पहले झारखंड सरकार की Official Website झारसेवा पर जाना होगा।
  • • इसके बाद आपका होम पेज खुल जाएगा।
  • • इस होम पेज पर State Wise Pendency Report का विकल्प चुनना होगा।
  • • अब आप एक नया पेज देखेंगे।
  • • आपको इस पेज पर कंसोलिडेटेड व्यू, हायरार्ची व्यू या टास्क व्यू में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
  • • अब आप कैप्चा कोड डालेंगे।
  • • अब आप गेट रिपोर्ट का विकल्प चुनेंगे।
  • • आप योजना से संबंधित जानकारी देख सकेंगे।

वृद्धा पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • • आपको इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • • इसके बाद आपको होम पेज दिखाई देगा।
  • • इस होम पेज पर Know Application Tracking Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में, आपको Application Submission Date दर्ज करना होगा, जिसमे Through Application Reference Number का चयन करकर रिफरेन्स नंबर दर्ज करके track through के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करेंगे
  • अब आप सबमिट का विकल्प चुनेंगे।
  • आपके सामने एप्लीकेशन का स्टेटस दिखने लगेगा। 

संपर्क विवरण को देखने की प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को पहले झारखंड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट झारसेवा पर जाना है।
  • इसके बाद आपका होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आप सपोर्ट का विकल्प चुनेंगे।
  • इसके बाद पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी।
  • झारखंड पेंशन लिस्ट में संपर्क विवरण देख सकते हैं।
Conclusion

दोस्तो यदि आप झारखण्ड  पेंशन योजना (Jharkhand Pension Yojana) से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही Jharkhand Pension Yojana से जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु  yojanabandhan.com को फॉलो करे।

Leave a Comment