हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2023 | हरियाणा सोलर जल पंप आवेदन पत्र | Haryana Solar Water Pump Supply | Haryana Solar Water Pumps Subsidy Scheme | Haryana solar pump yojana |
योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे की इस योजना से क्या लाभ होगा | किस तरह इस योजना में आवेदन करे और भी ढेर सारी जानकारिया। हरियाणा सरकार द्वारा राजय में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना को सुरु करने का निर्णय लिया है। सरकार के द्वारा 2HP, 5HP और 10HP के सोलर वाटर पंप वितरित करने के लिए 90% तक सब्सिडी देने की तैयारी कर रहा है। जिससे राज्य के नागरिको को केवल 15% लागत से ही सोलर पंप खरीद पाएंगे।केंद्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा राज्य के नागरिको को कुल 3100 ऐसे पम्पो की वितीय सहायता दी जाएगी।HARYANA SOLAR WATER PUMPS सब्सिडी के द्वारा किसानो को पानी की पंप हेतु बिजली की ब्यवस्था कोयले से पूरी की जाएगी। आप हरियाणा सोलर योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस पेज आर्टिकल को पूरा पढ़े।

{ HAREDA.GOV} Haryana solar pump yojana 2023
Haryana Solar Water Pumps Subsidy | हरियाणा राज्य सरकार जल्द ही अपने राज्य में इस सुविधा के माध्यम से लाखो राज्य निवासी को लाभ पहुंचाने वाली है। इस योजना से लाभार्थी को 2 LED लैंप , 1 LED TUBE लाइट | और इसके साथ एक DC सीलिंग पंखा और मोबाइल चार्ज करने के लिए 200 वाट की सोलर पैनल और साथ ही साथ 12V X 150MAH की बैटरी आबंटित की जाएगी। सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना के लिए हरियाना सरकार हर तरह के सोलर पैनल पर सब्सिडी लागू करेगी।
आपको बता दे की इस नवीनीकरन ऊर्जा के बारे में निर्देशक असीम बरार का कहना है की राज्य के हर क्षेत्र में बिजली ब्यवस्था दी जाएगी। Haryana solar pump yojana हेतु वितीय वर्ष में राज्य सरकार ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम पर 29 करोड़ रुपया खर्च करेगी। हरियाणा राज्य में कुल मिलाके 330 दिन गर्मी होते है जिस कारण से सोलर ऊर्जा में उत्पादन की उम्मीद ज्यादा है।
हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना की महत्वपूर्ण और जरूरी सूचनाएं
योजना का नाम | हरियाणा सोलर सब्सिडी योजना |
योजना सुरु की गयी | मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खत्तर जी द्वारा |
उद्देश्य | सोलर पैनल पर सब्सिडी प्रदान करना |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के निवासी |
लेख श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना के लाभ Benefits of Haryana solar pump yojana
हरियाणा सरकार ने राज्य में बंजर भूमि को मद्देनजर रखते हुए ! सरकार का जोर नेट मेटरिंग के साथ रूफ टॉप सोलर को और भी विकसित करने के लिए है। जिससे की न केवल उपभोक्ता को बिजली बिल बचाने हेतु मददगार साबित होगा | बल्कि उपभोक्ता को बिजली के अन्य क्षेत्रो की ऊर्जा की जरूरतों को भी पूरा करने में सहयोग देगा। इस योजना के लिए लगभाग 5 एकड़ जमीन के लिए 1 मेगावाट की सोलर संयत्र की जरुरत पड़ेगी। हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने 70 मेगावाट का रूफटॉप और ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित की जाएगी | अगले साल तक यह परियोजना 30 % सब्सिडी के साथ अधिकतम 20000 रूपये प्रति किलोवाट तक हो जाएगी | जिसके लिए सब्सिडी के अनुमोदन और वितरण के लिए ऑनलाइन प्रणाली उपयोग में लायी जाएगी।
हरियाणा सोलर ऊर्जा पैनल सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित अन्य जानकारियाँ
सोलर वाटर हीटर एक ऐसा उपकरण है ! जो सौर ऊर्जा के माध्यम से स्नान , धुलाई , सफाई , आदि के लिए गर्म पानी देता है! इसे ज़्यदातर लोग छत पर लगते है ताकि सूर्य की किरणों का प्रकाश हमेसा उपलब्ध रहे! सोलर हीटर से दिन में पानी को गर्म करने के बाद में उपयोग के लिए टैंक में रखा जाता है! ऐसी जगहों पर जहा पानी खरा रहता है और क्लोरीन की मात्रा जयदा हो! इसको हीट एक्सचेंज के साथ होना चाहिए ! क्योकि यह सौर कन्नेक्टरो के copper tube में पैमाने पर जमाव से बचाव करेगा! सौर प्रणालियाँ पानी की प्रवाह को अवरूद्ध नहीं करेगी ! परन्तु glass tube को आंतरिक सतह पर नमक सामग्री के जमाव से इसका प्रक्रिया काम हो सकता है।
हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी योजना Link के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने का उपयोग करे। लेकिन आपको पहले सौर जल हीटर प्रणाली का पूरा निर्देश को ध्यानपूर्वक पड़ना होगा फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
हरियाणा सोलर अल पंप सब्सिडी योजना में आवेदन देने की प्रक्रिया
दोस्तों अगर आपलोग भी अपने खेतो में सोलर जल पंप लगाना चाहरहे है और सब्सिडी लेने की सोच रहे है! तो आपको निम्नलिखित बातो का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको हरियाना सोलर वाटर पंप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- यहाँ Click करते ही आपके सामने HAREDA वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा।
- Then जहा से सौर जल पंप प्रणाली योजना विस्तार दिखाई पड़ेगा जैसे निचे दी गयी है।

- अब आपको यह से अधिक जानकारी के लिए दस्तावेज डाउनलोड करने के लियए यहां क्लिक करना होगा।
- Then क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी दस्तावेज और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए PDF फाइल खुल जायेगा।
हेल्पलाइन नंबर

Farming🌾 use to solar system
3 hp solar system
Hi, Devender Kumar
I want to apply solar water pump yojana
Ha
Solar pump
Farming ke ley