Haryana horticulture Subsidy । Haryana Mukhyamantri bagwani bima yojana | हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Haryana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana आवेदन प्रकिया । haryana horticulture department
भारत सरकार द्वारा साल 2023 में देश के सभी किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू की जाती है। इन योजनाओ का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि हो एवं किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। इसलिए हम आपलोगो को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसे योजना से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं । जिस योजना का नाम हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना है । सरकार के इस योजना के तहत बागवानी फसल पर बीमा प्रदान किया जाता है । हमारे इस आर्टिकल द्वारा आपको इस योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी । उदाहरण कि इसका उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि। Therefore कृप्या हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
Haryana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana 2023
बीते वर्ष हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 22 सितंबर 2021 को मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना लागू करने का निश्चय किया गया था । इस योजना के माध्यम से बागवानी किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि फसल में बीमारी लगने, असम्न्य वर्षा, तूफान, सूखा पड़ना, आदि के कारण घटित नुकसान पर बीमा कवर उपलब्ध किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत कुल 21 सब्जियां, फल और मसालों की फसल कवर करी जायेगी।
राज्य के किसानों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु सब्जियों और मसालों की फसल पर ₹750 एवं फल की फसल पर ₹1000 की प्रीमियम का भुगतान देना होगा। इस प्रीमियम राशि के एवज में उन्हें ₹30000 एवं ₹40000 का बीमा एश्योरेंस प्रदान की जायेगी । बीमा कंपनी द्वारा निपटान हेतु जांच की जायेगी । इस प्रक्रिया के अंतर्गत फसल नुकसान की चार कैटेगरीज होंगी जो कि 25%, 50%, 75% और 100% है।

21 प्रकार की फल, सब्जी एवं मसालों को किया जाएगा योजना के अंतर्गत कवर
हरियाणा सरकार ने बागवानी फसल करने वाले किसानों हेतु मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना को लागू किया है। इस योजना को लागू करने का निर्णय 22 सितंबर 2021 को हुए हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था। इस बैठक के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी थे। सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन को भी मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के माध्यम से प्रतिकूल मौसम एवं प्राकृतिक आपदा के कारणवश फसल को होने वाले नुकसान पर किसानों को मुआवजा दिया जायेगा । इससे पहले किसानों को फसल खराब होने के भिन्न–भिन्न कारणों से जैसे फसल में रोग, बिना मौसम बारिश, तूफान, सूखा आदि की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ता था। किंतु अब सरकार द्वारा इस नुकसान की भरपाई यह योजना द्वारा पूरी की जाएगी।

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का बजट एवं फसलें
सरकार के इस योजना के तहत आवेदन करना किसानों के लिए केवल वैकल्पिक होगा । साथ ही इस योजना को पूरे राज्य में लागू करी जायेगी । सभी किसानों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल एवं क्षेत्र का व्याख्या देते हुए पंजीकरण करवाना होगा। सरकार द्धारा इस योजना के प्रबंध के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित करा गया है। हरियाणा के राज्य एवं जिला स्तरीय समितियों द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर निगरानी, संरक्षण और विवादों का समाधान भी किया जाएगा। सरकार की यह योजना किसानों को विपत्ति वाली बागवानी फसलों की खेती करने हेतु प्रोत्साहन प्रदान करेगा । कुछ निम्न फसलों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है –
- मटर (Pea)
- गाजर (Carrot)
- भिंडी (Ladysfinger)
- लौकी (Pumpkin)
- टमाटर (Tomato)
- प्याज (Onion)
- आलू (Potato)
- फूलगोभी (Cauliflower)
- करेला (Bitter gourd)
- बैंगन (Brinjal)
- आम (Mango)
- किन्नू
- बेर (Berry )
- अमरूद (Guava)
- हरी मिर्च (Green chilly)
- शिमला मिर्च (Capsicum)
- पत्ता गोभी (Cabbage)
- मूली (Radish)
- हल्दी (Turmeric)
- लहसुन (Garlic)
Key Highlights Of Haryana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana
योजना का Name | हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना |
किन्होंने शुरू की | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानों को बागवानी फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना |
वर्ष | 2023 |
official website | यह लिंक देखें |
प्रीमियम की राशि | सब्जी एवं मसालों के लिए ₹750 तथा फलों के लिए ₹1000 की राशि |
बीमा कवर | ₹30000 एवं ₹40000 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
राज्य | हरियाणा |
हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का उद्देश्य
इस Haryana horticulture का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को बागवानी फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहन देना है। सरकार प्राकृतिक आपदाओं के कारणवश घटित नुकसान पर इस योजना के माध्यम से बीमा कवर उपलब्ध करवाएगी । हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना किसानों की आय की वृद्धि करने में भी मददगार साबित होगी। साथ ही इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में भी सुधार देखा जायेगा । सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा के कारणवश होने वाले फसल के नुकसान की भरपाई करी जाएगी जिस वजह से किसान भाई निश्चित होकर खेती कर सकेगें।
Haryana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana के लाभ तथा विशेषताएं
- Haryana के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 22 सितंबर 2021 को हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना को शुरू करने का निश्चय किया गया था ।
- इस फैसले को मंत्रिमंडल की बैठक के माध्यम से लिया गया था।
- Haryana horticulture के माध्यम से बागवानी किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से घटित भारी नुकसान पर बीमा कवर प्रदान की जायेगी ।
- यह योजना कुल 21 सब्जियां, फल और मसालों को कवर करेंगी।
- किसानों को अब इस योजना के अंतर्गत सब्जियों और मसालों की फसल पर ₹750 एवं फल की फसल पर ₹1000 के प्रीमियम का भुगतान जमा करना होगा।
- सभी किसानों को यह योजना के अधीन ₹30000 एवं ₹40000 का बीमा आश्वासन प्रोवाइड की जायेगी ।
- कंपनी अपने बीमा दावे का निपटान करने हेतु एक सर्वे करेगी।
- इस सर्वे के तहत फसल के नुकसान की 4 श्रेणी होंगी जो क्रमशः 25% 50% 75% एवं 100% है।
- प्रदेश के किसानों को इस योजना के अधीन आवेदन करना मात्र एक वैकल्पिक होगा।
- सरकार इस योजना को पूरे राज्य में लागू करवाएगी ।
- सभी किसानों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल एवं क्षेत्र का ब्यौरा की जानकारी देकर पंजीकरण करानी होगी ।
- सरकार ने इस योजना के संचालन के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित रखा गया है।
- इस पोर्टल पर अब राज्य एवं जिला स्तरीय समितियों द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर निगरानी, संरक्षण और विवादों का समाधान भी कर सकते है।
हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की पात्रता
- आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक को मूलतः किसान होना जरूरी है।
- सभी किसान द्वारा बागवानी की फसल करी होनी चाहिए।
- किसानों द्वारा कोई अन्य बीमा योजना का कवरेज नही लिया होना चाहिए ।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar)
- निवास प्रमाण पत्र (Residential)
- आय का प्रमाण
- फसल का ब्योरा
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर (Mob no)
हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- आप सबसे पहले हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- यहां आपको पेज पर अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा ।
- अब आप इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि ।
- फिर अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- आगे इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- तो इस प्रकार से आप हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत सफलतपूर्वक आवेदन कर सकेंगे ।
संपर्क विवरण
- Phone number– 0172-2571553, 2571544, 2563242
- Toll free number– 1800 180 2117, 1800 180 2060
- Email ID- mfmb-agri@hry.gov.in hsamb.helpdesk@gmail.com