Haryana Har Hith Store Yojana Apply | har hith store scheme haryana । harit store haryana apply online। हरियाणा हर हित स्टोर योजना रजिस्ट्रेशन | har hith store products list Haryana | Haryana Har Hit Store Yojana Application Form
केंद्र सरकार के द्वारा रोजगार के नए नए अवसर लागु किये जाते है ताकि भारत के नागरिको को अच्छी सुविधा मिल सके। सरकार द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एवं रोजगार के नए अवसर लाने के लिए भी कोशिश की जाती है। जिसमे की सभी नागरिको को प्रशिक्षण से लेकर लोन सुविधा भी मुहैया कराइ जाती है। अब राज्य सरकार भी ऐसी योजनाओ के माद्यम से सभी नागरिको की मदद कर रही है। अभी हरियाणा सरकार द्वारा भी इस तरह की एक योजना का आयोजन किया जा रहा है। आपलोगो को हम आज इस तरह की योजना से जुड़े जानकारी बताने जा रहे है। इस योजना का नाम हरियाणा हर हित स्टोर योजना है।
राज्य सरकार सभी नागरिक को इस योजना के माध्यम से रिटेल स्टोर खोलने के लिए प्रोत्साहित करेगी। जिससे की उन्हें रोजगार मिल सकेगा । दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की इस योजना का उद्देश्य क्या है, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन की प्रक्रिया आदि सभी चीजे। इसलिए friends अगर आपलोग भी Haryana Har Hith Store Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पुआ अवश्य पढ़े।
Haryana Har Hith Store Yojana Intro 2023
हरियाणा सरकार द्वारा Har Hith योजना को हरहित कृषि उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा शुरू की गई है। इसको प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण के कार्य में लाया जायेगा। Har Hit Store योजना के माध्यम से एग्रो रिटेल स्टोर ओपन करने के लिए कौशल प्रशिक्षण, आईटी समर्थन, लॉजिस्टिक सेवा, उत्पादों की खरीद, ऐसी स्टोर fit-out जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी । ऐसे सारे स्टोर में करीब 2000 खाद्य पदार्थ, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू देखभाल उत्पाद लागु की जाएगी । सम्पूर्ण हरियाणा प्रदेश के ग्रामीण इलाको में लगभग 1500 एवं शहरी क्षेत्रों में लगभग 500 स्टोर खोलने की बात है । अब इस Haryana Har Hith Store Yojana के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के अवसर भी उजागर होंगे । साथ ही इसके उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद भी उपलब्ध करवाए जायेंगे ।
यदि कोई भी इन रिटेल स्टोर को खोलना चाहता है तो उन्हें Har Hith की फ्रेंचाइजी से जुड़ना होगा। आपको सभी काम फ्रैंचाइज़ी के अनुरूप करना होगा यदि आप इसमें कुछ खुद से जोड़ना चाहते है तो आपको पहले फ्रैंचाइज़ी को बताना होगा। आपको बता दें की इस फ्रेंचाइजी के माध्यम से हरियाणा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रिटेल आउटलेट को स्थापित किया जायेगा । जिसके की करीब 3000 या अधिक आबादी वाले गांव में 200 वर्ष का रिटेल आउटलेट खोलने का रसद रखी गई है । परन्तु इन बातो के अलावा नगर पालिका समितियां या परिषद के ऐसे वार्ड जिनकी जनसंख्या दस हज़ार हो वैसे जगहों पर भी आउटलेट खोलने की बात कही गई है । दिए गए इस संख्या को डिपार्टमेंट के द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है। ताकि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें। जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

हरियाणा हर हित स्टोर योजना का उद्देश्य जानें
यदि आपलोग हरियाणा राज्य के निवासी है तो आपको पता होगा की Har Hith Yojana को लगभग राज्य के सभी जिलों में खोलने की डिमांड चल रही है। जिसमे की हरियाणा हर हित स्टोर योजना का मुख्य उद्देश्य उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करना है । साथ ही इसके इस योजना के माध्यम से रोजगार के भी नए अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे । अब कस्टमर लोग को भी इस योजना के माध्यम से उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन की प्राप्ति होगी ।साथ ही इनके साथ में इस योजना के माध्यम से सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, स्टार्टअप, एफपीओ एवं स्वयं सहायक समूह को मजबूती प्राप्त होगी। हरियाणा हर हित स्टोर योजना के माध्यम से सहकारी समिति बाजार तक पहुंच पाएंगे। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा भी प्राप्त होगा। Har Hith Store Yojana के कार्यान्वयन से बेरोजगारी की दर में गिरावट देखने को भी मिलेगी
Useful Highlights Of Haryana Har Hith Store Yojana 2023
योजना का नाम | हरियाणा हर हित स्टोर योजना |
किन्होंने शुरूकी | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य हरियाणा के नागरिक |
उद्देश्य | उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना एवं रोजगार के अवसर को बढ़ाना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से |
साल | 2023 |
राज्य | हरियाणा |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://harhith.com/hi/ |
Haryana Har Hith Store Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- राज्यनिवासी अब Har Hith Yojana के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
- इस हर हित स्टोर हरियाणा योजना से उद्यमिता को बढ़ोतरी मिलेगी ।
- किसी भी नागरिक को स्टोर ओपन करने हेतु ना कोई रॉयल्टी एवं नाही कोई फ्रेंचाइजी फीस जमा करनी होगी ।
- सरकार के इस योजना के तहत आईटी और स्टोर ब्रांडिंग में भी सहायता निर्गत कराइ जाएगी ।
- नागरिको को राष्ट्रीयकृत बैंकों से मुद्रा लोन दिलवाई जाएगी।
- राजीनिवासियों द्वारा स्टोर पर की गई बिक्री पर औसतन 10% मार्जिन का लाभ मिलेगा ।
- कोई भी नागरिक अब इन स्टोर के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी की मुहीम भी शुरू कर सकता है ।
- हरियाणा सरकार के इस योजना के तहत प्रशिक्षण और व्यवसाय कौशल विकास भी उपलब्ध कराया जाएगा ।
- साथ ही साथ इस योजना के जरिये सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्राहक को प्रदान कराये जायेंगे ।
- मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग समर्थन को भी इस योजना के तहत उपलब्ध कराया जायेगा ।
- राज्य के ग्राहकों को इस योजना के माध्यम से अधिक ऑफर एवं छूट की प्राप्ति होगी।
फ्रेंचाइजी पार्टनर हेतु पात्रता या योग्यता (ग्रामीण, छोटा शहर तथा बड़ा शहर)
- योजना के तहत आवेदनकर्ता की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए ।
- उस आवेदक को उसी गांव या वार्ड का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
- नागरिको को प्राथमिकता लेने हेतु उनकी आयु 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
- सरकार के इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है।
- किसी भी आवेदन करने वाले व्यक्ति पर कभी भी कोई आपराधिक मामला दर्ज ना हो एवं ना ही वो कभी दोषी ठहराया गया हो।
- सरकारी परियोजनाओं में किसी भी तरह का कोई वित्तीय देनदारी बकाया नहीं होना चाहिए ।
- आवेदक का दुकान ग्राउंड फ्लोर पर ही होनी चाहिए।
- राज्य सरकार के नियमो के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग फुट की दुकान , छोटे शहरी क्षेत्र में 200-800 वर्ग फुट की दुकान एवं बड़े शहरी क्षेत्रों में 800 से ज्यादा वर्ग फूट की दुकान होनी अनिवार्य है ।
- योग्यता के लिए आवेदक को ऊपर दिए सभी नियमो का पालन करना है।
फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए अति महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूचि
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- ट्रेड लाइसेंस (Trade License)
- बिजली मीटर कनेक्शन (Electricity meter Connection)
- दुकान और वाणिज्यिक स्थापना का लाइसेंस ( Shop or Commercial License)
- जीएसटी नंबर (Gst Number)
- आइटीआर फाइलिंग (ITR Filling)
न्यूनतम स्टॉक ऑर्डर मूल्य
ग्रामीण फ्रेंचाइजी: ₹10000
छोटी शहरी फ्रेंचाइजी: ₹10000
बड़ी शहरी फ्रेंचाइजी: ₹25000
Haryana Har Hith Store के तहत फ्रेंचाइजी पार्टनर को मिलने वाले लाभ
फ्रेंचाइजी पार्टनर का मार्जिन :
आपलोगो को जानकारी देदें की राज्य सरकार के इस योजना के माध्यम से फ्रेंचाइजी पार्टनर को 10% मार्जिन की गारंटी निर्गत की जाती है। इसका अर्थ यह है कि अगर फ्रेंचाइजी पार्टनर ने ₹150000 की बिक्री प्रतिमाह करता है तो उन्हें ₹15000 की मार्जिन राशि प्रदान की जाएगी। जिसमे की बिक्री मिश्रण में राष्ट्रीय ब्रांडों की हिस्सेदारी 40% होनी चाहिए । साथ ही फ्रेंचाइजी बिक्री और मार्जिन बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा विचार योजना एवं छूट भी दी जा सकती है।
आईटी सपोर्ट (IT Support) :
इस योजना के तहत आईटी की आधारभूत संरचना स्थापित करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर को सहायता भी दी जाएगी । साथ में ही 100000 रूपये 5 साल के लिए प्रति आउटलेट संगत सॉफ्टवेयर के साथ डिस्प्ले, हैंड हेल्ड पीओएस मशीन प्रदान करने हेतु प्रति आउटलेट निवेश की जाएगी । जिसमे की पीओएस मशीन प्राप्त करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा ₹500 हर महीने या फिर एकमुश्त 30000 रूपये का भुगतान करना होगा। फ्रेंचाइजी पार्टनर को भुगतान के बाद ही मशीन का पूरा स्वामित्व अधिकार प्रदान की जाएगी ।
ब्रांडिंग, विज्ञापन तथा डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट :
HAICL द्वारा विज्ञापनों के लिए लीफलेट, डांगलर्स, पोस्टर जैसी प्रचार सामग्री अवगत कराइ जाएगी। साथ में ही ब्रांड तथा उत्पादों के प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन भी प्रकाशित किये जायेंगे ।
ऋण सहायता Loan Facility :
आपको जानकारी देदें की सभी शॉर्टलिस्ट किए गए लाभार्थी को सूचीबद्ध बैंकों की सूची अवगत की जाएगी । राज्य के इस Har Hith store योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से लोन भी लिया जा सकता है । यदि कोई लाभार्थी लोन लेने हेतु इच्छुक है तो उन्हें बैंकों द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों का पालन करना होगा । वैसे सभी आवेदक जो बैंक द्वारा बनाये नियमो को पूरा नहीं करते है वैसे लोगों को फ्रेंचाइजी नहीं प्रदान हो पायेगी।
लॉजिस्टिक सुविधा:
राज्य सरकार के इस योजना के तहत फ्रेंचाइजी पार्टनर को लॉजिस्टिक सुविधा भी दी जाएगी। इस सुविधा के माध्यम से ग्राहकों को समय से डोर स्टेप डिलीवरी प्रदान करी जाएगी। जिसमे की यह डिलीवरी करीब 48 से 72 घंटे के बीच प्रदान करि जाएगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा:
हरियाणा हर हित स्टोर योजना के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा भी दी जाएगी। जिसके तहत सभी 200 वर्ग फुट के आउटलेट के लिए 12 वॉल रैंक, 1 गंडोला, 1 ग्लो साइन बोर्ड और 1 कैश काउंटर प्रदान करा जाएगा। इन सभी की कीमत ₹75000 से लेकर ₹100000 तक की होगी। साथ ही इसके रेकी और परिवहन शुल्क की लागत भी अतिरिक्त देय करनी होगी ।
हरियाणा हर हित स्टोर के तहत प्रदान होने वाले उत्पादन की सूचि
- खाद धन, तेल और मसाले
- पेय पदार्थ
- बेकरी, केक और डेयरी
- स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड
- दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद
- व्यक्तिगत उपयोग के उत्पाद
Har Hith Scheme के तहत पूर्ण निर्मित दुकान में कुल निवेश
निवेश का विवरण | ग्रामीण क्षेत्र | लघु शहरी क्षेत्र | बड़ा शहरी क्षेत्र |
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि | ₹10000 | ₹25000 | ₹50000 |
व्यापार सहायता शुल्क | ₹30000 | ₹30000 | ₹30000 |
स्टॉक भरना | ₹200000 | ₹500000 से लेकर ₹900000 | 18 लाख रुपए से 2000000 रुपए |
स्टोर पिक्चर | ₹75000 से लेकर ₹100000 | ₹300000 से लेकर ₹400000 | ₹600000 से ₹800000 |
कुल निवेश | 3.15-3.40 लाख | 8.55-13.55 लाख | 24.80-28.80 लाख |
Haryana Har Hith yojana फैब्रिकेटेड दुकान में अनुमानित कुल निवेश
निवेश का विवरण | निर्धारित राशि |
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि | ₹10000 |
व्यापार सहायता शुल्क | 30000 रुपए |
स्टॉक भरना | ₹200000 |
स्टोर पिक्चर | ₹75000 से लेकर ₹100000 |
फैब्रिकेटेड दुकान+ स्टोर फिशर | 4 से 5 लाख रुपए |
कुल निवेश | 6.40-7.40 लाख |
Haryana Har Hith Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया
- इसके लिए आप सबसे पहले हरियाणा हर हित स्टोर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- यहाँ आपको इस पेज पर “रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।

- अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको निम्न जानकारी सही से भरनी होगी ।
- फैमिली आईडी
- नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- डिस्ट्रिक्ट
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको जनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- फिर इसके बाद आपके पास प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में अंकित करना है ।
- अब आपको इसके बाद में रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- तो दोस्तों आप इस प्रक्रिया से सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे ।
Harit Store Yojana लॉगिन करने की प्रक्रिया
- Login के लिए आप सबसे पहले हरियाणा हर हित स्टोर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- यहाँ इस पेज पर आपको “लॉगिन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- फिर आगे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
- अब आपको इसके बाद “जेनरेट ओटीपी” के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको ओटीपी को “ओटीपी बॉक्स” में दर्ज करना होगा।
- फिर आपको इसके पश्चात् “सबमिट ओटीपी” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- तो दोस्तों आप इस प्रकार से सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकेंगे।
Har Hith store Yojana उत्पाद सूची देखने की पूरी प्रक्रिया
- आवेदक को इसके लिए सबसे पहले हरियाणा हर हित स्टोर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- यहाँ इस पेज पर आपको “उपभोक्ता के लाभ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

- फिर अब आपको “उत्पाद सूची” के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- आपके द्वारा इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुल जायेगा ।
- दोस्तों आप इस पेज पर ही “उत्पाद सूची” आसान रूप से देख सकते है ।
संपर्क विवरण की जानकारी
ईमेल: harhithretail@gmail.com
फ़ोन नंबर: 9517 9517 ११
मुख्य कार्यालय :हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बे नं. 15-20, सेक्टर-4, पंचकुला ( हरियाणा ) – 134112
Conclusion
दोस्तो यदि आप बिहार हरियाणा हर हित योजना (Haryana Har Hith store Yojana) से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही Haryana Har Hit Yojana से जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु yojanabandhan.com को फॉलो करे।