eKarma Haryana Registration । ई-कर्मा योजना हरियाणा | Haryana eKarma Online Registration |eKarma Login। ई-कर्मा योजना एप्लीकेशन फॉर्म | ekarmaindia.com Online Portal
आज के समय में सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार ढूंढने के माध्यम को काफी सरल बना दिया गया है। अब युवा पहले की तरह रोजगार हेतु भटकना नहीं पड़ता है । क्योंकि सभी राज्यों की सरकार अपने राज्य में नई नई रोज़गार के अवसर लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना हरियाणा सरकार द्वारा लागू करी गई है जिसका उद्देश्य राज्य के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना का नाम हरियाणा ई कर्मा योजना है जिसकी शुरुआत हरियाणा सरकार ने करी है।
हम आज के इस आर्टिकल द्वारा आपलोगो को Haryana eKarma Yojana से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। उदाहरण तौर पर हरियाणा ई कर्मा योजना क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि पर प्रकाश डालेंगे। इसलिए यदि आपलोग भी eKarma Haryana Registration से जुडे सारी जानकारियां लेना चाहते हो तो कृप्या हमारे इस ‘Haryana eKarma Yojana’ आर्टिकल को अंत तक पुरा अवश्य पढ़ें। जिसके फलस्वरूप आप आवेदन कर सकेंगे और इसका लाभ अर्जित कर सकते है।
हरियाणा ई कर्मा क्या है? What is haryana ekarma ?
EKarma Haryana राज्य के सभी छात्रों हेतु लागू किया गया है । इस हरियाणा ई कर्मा योजना के माध्यम से फ्री लेंसिंग से संबंधित ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अवगत कराया जायेगा। सरकार द्वारा इस ट्रेनिंग हेतु सरकारी कॉलेजों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए गए हैं जो फ्रीलंसिंग/ उद्यमिता/ रोजगार को बढ़ावा देगी। Appwork IT Solutions Pvt Ltd कंपनी द्वारा इन उत्कृष्ट केंद्र का संचालन किया जायेगा और साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को इंटरनेट के आधार पर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से जुड़े ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। कुछ फ्री लेंसिंग प्लेटफार्म जो कि इस फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म में सम्मिलित किए गए हैं उनके नाम क्रमशः upworks.com, guru.com freelancer.com आदि है।
यह appwork कंपनी लगभग 3000 कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग प्रोवाइड करेगा। जिसकी ट्रेनिग कॉलेज में उत्कृष्टता केंद्रों (Center of excellence) पर दी जायेगी। जिनके ऑफिस पंचकूला, करनाल, हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि में स्थापित किए गए है। इस योजना के अंतर्गत एप्पवर्क लगभग 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रदान करेगा। यह ट्रेनिंग वह कॉलेजों में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(उत्कृष्टता केंद्रों) में प्रदान की जाएगी। जो कि पंचकूला, करनाल, हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि में स्थापित है। जिसके लिए उन्हें दूरदराज भी नहीं भटकना होगा।

ट्रेनिंग की अवधि (Training period)
E Karma courses की ट्रेनिंग हरियाणा राज्य के सभी इछुक छात्र ले सकते है । इस हरियाणा ई कर्मा योजना के तहत फ्री ट्रेनिंग, 4–6 महीनो के लिए छात्रों को प्रोवाइड करी जायेगी । इस ट्रेनिंग में मुख्यतः संचार कौशल, बिडिंग स्किल तथा तकनीकी कौशल पर फोकस किया जायेगा। आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा आपकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच की हो। इस ट्रेनिंग के बाद छात्र सकुशल होकर आसानी से रोज़गार प्राप्त कर सकते हैं ।
Main Highlights Of Haryana eKarma Yojana
योजना का Name | हरियाणा ई कर्मा Haryana e karma |
किन्होंने लांच की | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | राज्य हरियाणा के नागरिक |
उद्देश्य | नए रोज़गार के अवसर प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | लिंक देखें |
साल | 2023 |
हरियाणा ई कर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य
E karma Haryana का उद्देश्य है की राज्य के छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाए । राज्य सरकार की इस ई कर्मा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत छात्रों को फ्री ट्रेनिंग प्रोवाइड करी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को इंटर्नशिप स्टाइपेंड भी दी जायेगी जिसके माध्यम से छात्र अपनी कमाई स्टार्ट कर सकेंगे जिसके जरिए छात्र अपनी पढ़ाई को भी फाइनेंस करने में समर्थ होंगे और साथ ही हरियाणा में बेरोजगारी दर निचले स्तर पर आएगी। हरियाणा ई कर्मा योजना के सफल कार्यान्वयन से छात्रों द्वारा राज्य में ढेरों नए स्टार्टअप भी खुलेंगे। जिससे की राज्य की GDP भी बढ़ेगी।
Haryana E–Karma Yojana के लाभ तथा विशेषताएं
- E karma Haryana का लाभ राज्य के सभी छात्र उठा सकते हैं।
- इस हरियाणा कर्मा योजना के अंतर्गत छात्रों को फ्रीलांसिंग से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
- छात्र 6 महीनों की ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद फ्री लैंसिंग पोर्टल से कमाई कर सकते है।
- सरकार द्वारा e karma के माध्यम से बेरोजगारी दर में कमी आएगी तथा छात्र आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
- इस ट्रेनिंग के कंप्लीट होने पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान कराया जायेगा ।
- अब छात्र इस ट्रेनिंग के माध्यम से विश्व स्तर पर फ्री लैंसिंग बाजार का अनावरण कर पाएंगे ।
- इस e karma portal के अंतर्गत फ्री लैंसिंग पोर्टल पर ऑनलाइन प्रोफाइल, बिडिंग तथा ऑर्डर लेना आदि की ट्रेनिंग होगी।
- Haryana eKarma Yojana के तहत ट्रेनिंग अवधि 4 से 6 माह तक की होगी।
- App works solutions Pvt Ltd कंपनी द्वारा इस योजना का संचालन किया जायेगा।
- हरियाणा ई कर्मा योजना के अंतर्गत लगभग 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रदान कराई जाएगी।
- छात्राओं को Beti bachao Beti padhao योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी।
हरियाणा ई कर्मा योजना की पात्रता तथा जरूरी दस्तावेज पात्रता
- eKarma Haryana Registration के लिए आपका हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार की उम्र 18–30 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- हरियाणा ई कर्मा योजना के अंतर्गत इच्छुक छात्र का किसी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन होनी चाहिए ।
- दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड।
- शैक्षणिक योग्यता या स्कूल सर्टिफिकेट।
- आयु प्रमाण पत्र (Age proof)
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
हरियाणा ई कर्मा योजना के तहत आवेदन करने की पुरी प्रक्रिया
- आपकों EKarma Haryana Portal के अंतर्गत ई–कर्मा हरियाणा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- यहां आपको पेज पर Join ekarma के लिंक पर क्लिक करना है।

- क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब इस फॉर्म में आपसे पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, जिला, आधार नंबर आदि फिल करना होगा।
- उपयुक्त जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- तो इस प्रकार से आपके द्वारा हरियाणा की ekarma portal के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन पुरी हो जाएगी।
ई कर्मा पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया (E karma portal login)
- आप सबसे पहले ई कर्मा हरियाणा के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- यहां आपको पेज पर Login के लिंक पर क्लिक करना है।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुल जायेगा।
- फिर यहां आपको इस पेज पर अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड अंकित करना है।
- अब फिर इसके बाद आपको login बटन पर क्लिक कर देना है।
कोर्सेज के लिए अप्लाई करने की पुरी प्रक्रिया
- आप सबसे पहले ई कर्मा हरियाणा के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- यहां आपको पेज पर courses के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही आपके सामने सभी कोर्सेज की सूची खुल जाएगी।
- फिर आपको अपने कोर्स का चयन कर अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने इनरोलमेंट फॉर्म खुल जायेगा।
- फिर आपको इस एनरोलमेंट फॉर्म में पूछी सभी महत्वपूर्ण जानकारी फिल करनी होगी।
- तत्पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- तो आप इस प्रकार से अपने पसंदीदा कोर्स के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई कर सकेंगे।
Contact Information
दोस्तों आज हमने अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हरियाणा ई कर्मा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। परंतु फिर भी Haryana ekarma से आप किसी प्रकार की समस्या का सामना करते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या ईमेल लिखकर अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं। हमने ईमेल आईडी तथा हेल्पलाइन नंबर आपको यहां बताया है –
Email Id– info@ekarmaindia.com
Helpline Number– +91-8283806888
इसके साथ ही आप और ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु yojanabandhan.com को फॉलो करे।