Free Silai Machine Yojana 2023 Online Application Form | PM Free Sewing Machine Scheme Registration PDF फॉर्म, | फ्री सिलाई मशीन योजना पंजीकरण फॉर्म | Pradhan Mantri Silai Machine Scheme
दोस्तों आज के समय में महिलाये भी खुद का और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए नौकरी व व्यवसाय करने लगी है | ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 का शुभारम्भ किया गया है | इस योजना के अधीन केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब और काम करने वाली महिलाओ (Poor and labor women of the country ) को मुफ्त में सिलाई मशीन मुहैया कराई जाएगी | इस Pradhanmantri Free Silai Machine Yojana 2023 के माध्यम से महिलाये द्वारा मुफ्त सिलाई मशीन प्राप्त करके अपना खुद का घर बैठे रोजगार शुरू करके अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है |

PM MODI मुफ्त सिलाई मशीन योजना 2023
Free Silai Machine 2023 के अधीन केंद्र सरकार द्वारा देश के हर राज्य में 50000 से भी अधिक महिलाओ को बिना किसी शुल्क (निशुल्क) के मशीन मुहैया कराई जाएगी | फ्री सिलाई मशीन के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो की गरीब महिलाओ को इस योजना में शामिल रखा जायेगा | ताकि इस योजना से महिलाओ को प्रोत्साहन मिल सके | इस योजना का लाभ लेने के लिए देश के महिलाओ को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा | तभी प्रधानमंत्री द्धारा Free Silai Machine उपलब्ध कराई जाएगी |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्री सिलाई मशीन के बारे में पूरी जानकारी देंगे,
जैसे की योजना का लाभ , उद्देश्य , पात्रता एवं ऑनलाइन प्रक्रिया आदि |
इसलिए (Therefore ) कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़े |
Highlights Of PM Free Silai Machine
योजना का नाम | फ्री सिलाई मशीन योजना |
शुरू की गई | PM नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
उद्देश्य | गरीब महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन मुहैया करना |
लाभार्थी | कमजोर और श्रमिक महिलाएं(Working Women ) |
आर्टिकल लिखी गयी | केंद्र सरकार योजना पर |
(PM MODI )फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 का उद्देश्य
Free Silai Machine योजना का मुख्य उद्देश्य है की देश की हर महिला आत्मनिर्भर बने | साथ ही घर पे रहके ही अपना खुद का काम करके आमदनी प्राप्त कर सके | इसलिए PM MODI Jee ने आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ के लिए इस योजना की शुरुआत की है | इस योजना से गांव की महिलाये खुद पर निर्भर हो सकती है और अपना रोजगार खुद ही उत्पन्न कर सकती है | जिसके बाद महिलाओ को किसी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा |
(PM MODI)Free Silai Machine के लाभ एवं विशेषताएं
- योजना का लाभ देश में काम करने वाली महिलाओ (Working Women ) को उपलब्ध कराया जायेगा ।
- इसके अधीन देशकी सभी काम करने वाली महिलाओ (Working Women ) को सरकार द्वारा निशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जायेगी ।
- फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करके देश की महिलाये घर बैठे काम करके अच्छी आमदनी कमा सकती है ।
- इस योजना के अंतर्गत देश की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाये शामिल है |
- दोनों वर्ग की महिलाओ को योजना का लाभ दिया जायेगा ।
- PM MODI Free Silai Machine के अधीन केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में 50000 से अधिक महिलाओ को निशुल्क सिलाई मशीन मुहैया कराई जाएगी |
- इस योजना का मकसद देश की महिलाओ को रोजगार के लिए जागरूक करना है |
- साथ ही महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे की उन्हें किसी की सहारे की जरुरत नहीं लगे |

(PM MODI) Free Silai Machine की पात्रता हेतु शर्ते
- इस योजना में वही महिला आवेदन दे सकती है जिनकी उम्र 20 से ऊपर और 40 से कम हो |
- फ्री सिलाई मशीन के अधीन महिलाओ के पति की सालाना इनकम 120000 रुपए से कम होनी चाहिए।
- इस योजना में आर्थिक रूप से जूझ रही महिलाओ को पहले आओ पहले पाओ के आधार पे रखा जायेगा
- Free Silai Machine yojana देश में विधवा और विकलांग महिलाये भी इस योजना का पत्र बन सकती है |
(PM MODI ) नि:शुल्क सिलाई मशीन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदिका का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- महिला यदि विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
- यदि महिला विधवा है तो उनका विधवा प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
महत्वपूर्ण सुचना
इस समय केवल ये योजना कुछ ही राज्य में लागू की गयी है | जैसे-उत्तराखंड, यूपी, मप्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि | आने वाले समय में देश के और भी राज्यों में Free Silai Machine योजना लागू की जाएगी । इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत या ग्राम मुखिया से मिले |
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- इस योजना में जो भी इच्छुक महिला आवेदन देना चाहती है | उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा
- साइट पर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसके अंदर सारी जानकारियां भरनी होगी | जैसे नाम मोबाइल नंबर आधार नंबर ईमेल ID आदि |
- Application Form कुछ इस तरीके का होगा

- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सरे जरुरी दस्तावेजों फॉर्म के साथ लगाकर DM ऑफिस में जमा करना होगा |
- फिर ऑफिस कार्यालय के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म को सत्यापन करने के बाद आपको फ्री सीलाई मशीन (FREE SILAI MACHINE ) उपलब्ध करा दी जाएगी |
मोदी सरकार की नयी योजना— Click here
Pleash give me machine
फोन रिप्लाई हो ही नहीं रहा मैंने पूरी कोशिश की है मैं वह सिलाई मशीन नहीं मिल रही
2
Form hi nhi apply ho rha hai