E Shram Registration 2023 | register.eshram.gov.in Portal | ई -श्रम कार्ड अप्लाई 2023 | योग्यता व पात्रता

e shram card benefits in hindi | e shram card online apply 2022 | e shram card download | नई अपडेट लेबर कार्ड | E-Shram Card portal

नमस्कार दोस्तों  जैसा की आप सब जानते है की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आये दिन गरीबो की मदद के लिए कोई न कोई नया कदम उठाते है |  हाल ही में मोदी जी के नेतृत्व में श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा E-Shram Card portal लांच की गयी है | इस योजना के अधीन सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अर्थात मजदूरों को इसका लाभ दिया जायेगा | ई-श्रम योजना के तहत देश के लगभग 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का कार्ड बनाया जायेगा |

E-Shram Card portal के बन जाने से सरकार के द्वारा कोई भी नई योजना लागु होने पर जितने भी श्रमिकों की आवश्यकता होगी | तो सरकार के पास  इस कार्ड के डाटा बेस  होने के कारण आप तक इस काम की जानकारी फ़ोन के माध्यम से पहुंच जाएगी |  अभी तक कुल 38 करोड़ में से केवल 5 करोड़ नागरिको का ही ई-श्रम कार्ड बन पाया है | क्युकी बहोत सरे नागरिको को इस योजना के बारे में जानकारी भी नहीं है | 

E-Shram Card

ई-श्रम कार्ड क्या है   पूरी जानकारी

E-Shram Card portal केंद्र सरकार के द्वारा लागु की गयी ऐसी योजना  है |  जो  देश में रह रहे असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पूरा डाटा बेस रखेगा, और इसके अंतर्गत सभी कामगारों को योजना की जानकारी देता रहेगा | E-Shram कार्ड देश के हर राज्य में मान्य होगा | भारत देश  का कोई भी नागरिक जो लेबर का काम करता हो , बढ़ई (कारपेंटर) हो, राज मिस्त्री , ड्राइवर , माली आदि सारे लोग इस ई-श्रम कार्ड को बनवाके इसका फायदा ले सकते है |

इसलिए  दोस्तों यदि आप भी इस योजना का लाभ  लेना चाहते है , तो हमारे दवारा दिए हुए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े | इस आर्टिकल  के माध्यम से हम आपको इस कार्ड का लाभ, उद्देश्य, योगयता, जरुरी कागजात एवं ऑनलाइन अप्लाई की पूरी जानकारी देंगे | 

Key Highlights of E-Shram Card

योजना का नाम श्रम योजना (E-Shram Yojana)
योजना शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
 विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
लाभार्थीदेश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
लाभसरकार द्वारा लागु नई योजना की तुरंत जानकारी
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा राष्ट्रीय स्तर पर तैयार  करना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
योजना लॉन्च वर्ष2021
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

ई-श्रम कार्ड के  मुख्य उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य उद्देशय देश के सभी नागरिको  को रोजगार देना है |
  • ई श्रम कार्ड के अंतर्गत देश के हर असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का कार्ड बनने से उस व्यक्ति को नौकरी हेतु भटकना ना पड़े |
  • इस योजना के तहत अगर कार्डधारी की मृत्यु COVID 19 से होती है , लॉकडाउन लगती है या फिर कोई आपदा आती है | तो सरकार के द्वारा इस E-Shram कार्ड के तहत सभी धारको को 5000-5000 रूपये खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे |
  • E-Shram  कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति नई रजिस्ट्रेशन कराता  है|  यानी पहली बार जो पंजीकरण करता है , केंद्र सरकार की तरफ से उसे 10000,15000 या 20000 रूपये उसके योगयता अनुसार दिया जाता है |
  • इस योजना के अंतर्गत यह पैसा उस श्रमिक मजदूर को अपने काम से सम्बंधित औजार लेने के लिए दिया जाता है |
ई श्रम कार्ड के लिए योगयता व पात्रता

असंगठित क्षेत्र अर्थात  ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं है , यानी आपको किसी भी प्रकार की सैलरी काम करने के लिए नहीं मिल रही है | इसके अधीन जितने भी कर्मचारी होते है उनके पास जरुरी नहीं की हमेशा काम रहे | असंगठित क्षेत्र  सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन पर ही काम करते है | इसके अंतर्गत आने वालो की सुचना निम्न है –

  • छोटे और सीमांत किसान ( Small and Marginal Farmer)
  • कृषि मजदूर (Agricultural Farmer)
  • शेयर क्रॉपर्स –Sharecroppers (वैसे भूमि मालिक जो अपना खेद लीज पर देते है और बदले में अनाज का कुछ हिस्सा लेते है )
  • मछली पालन वाले  (Fisherman)
  • लेवलिंग और पैकिंग- Labeling and Packaging ( छोटे कारखानों या दुकानों में काम करने वाले)
  • पशुपालन  (Cattle Bridding)
  • भवन और निर्माण श्रमिक (Building & Construction Workers)
  • चमड़े के कर्मचारी (Leather Worker)
  • बढ़ई (Carpenter)
  • दाई  (Midwife)
  • घरेलु कामगार ( जैसे- माली, साफ़ सफाई वाला )
  • सब्जी व फल विक्रेता 
  • रिक्शा चालक  (Rickshaw Driver)
  • आशा वर्कर  (Asha Worker)
  • ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
E-Shram Card
ई श्रम योजना के  लाभ एवं विशेषताएं
  • ई श्रम कार्ड के लिए केंद्रीय रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के द्वारा 26 अगस्त 2021  को  ई -श्रम पोर्टल  लांच  की गई |
  • इस योजना के दवरा देश के नागरिको का कहीं भी काम करना आसान हो जायेगा |
  • E-Shram पोर्टल पर लगभग 38 करोड़ असंगठित मजदूरों का डेटाबेस अपलोड किया गया है |
  • जिससे की सरकार दवरा कोई भी नई योजना लागु होने पर तुरंत सुचना मिल जाये | जैसे संविदा, सरकारी नौकरी आदि
  • ई श्रम कार्ड अब आधार और पैन कार्ड की तरह ही मान्य किया जायेगा |
  • इस कार्ड में उपलब्ध जानकारी से देश के किसी भी कंपनी या काम कराने  वाले ठेकेदारों को आपकी पहचान की पुष्टि करने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
  • ई श्रम कार्ड के तहत नागरिको को मुफत बीमा भी दी जाएगी | जिसके अंतर्गत कार्डधारी की मृत्यु होने पर 2 लाख और विकलांगता होने पर 1 लाख रूपये मुवायाजे के तौर पर उपलब्ध कराये जायँगे |

E-Shram  कार्ड  की जरुरी दस्तावेज व कागजात

  • आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर से लिंक हो अनिवार्य है |
  • बैंक खाता ( Bank Account)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति  प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता
  • काम अनुभव (Work Experience)
  • कौशल जानकारी ( Technical Knowledge)
E-Shram  कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पूरी प्रक्रिया
  • इसके लिए सबसे पहले आपको E-Shram Card Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • लिंक ओपन  करते ही आपके सामने नया पेज खुलके सामने आ जायेगा |
E-Shram Card
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा , जो की मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड होनी जरुरी है |
  • फिर कैप्चा भरने के बाद आपको दोनों विकल्पों को NO करके SEND OTP पर क्लिक करना होगा |
  • OTP भरने के बाद कैप्चा  कोड डालकर I Agree बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद नए पेज पर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर और इमरजेंसी मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
  • इसमें ही आपको अपनी email id और सारी  जानकारी भरकर save & continue पर कलसिक करना होगा |
  • अगले पेज पर आपको परमानेंट और करंट पता भरना है |
  • फिर आपको शैक्षणिक योग्यता भरनी है व सर्टिफिकेट अपलोड करना है |
  • इसके बाद आपको occupation & skill की डिटेल दर्ज करनी होगी  |
  • फिर आपको बैंक की डिटेल भरकर ifsc,bank name डालनी होगी फिर save & continue करनी होगी | आगे पेज पर आपको अपना आवेदन दोबारा देखने को मिलेगा | इसमें आपको तीन विकल्प मिलेंगे रिव्यु सेव एवं सबमिट |
  • अगर आपको इस आवेदन में कोई भी सुधार करनी हो तो एडिट विकल्प का चयन कर सकते है |
  • अन्यथा टिक मार्क करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार से आपका ई श्रम कार्ड सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जायेगा |
E-Shram  कार्ड  का PDF डाउनलोड हेतु जानकारी
  • E-Shram Card Portal पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करते ही आपके सामने डाउनलोड UAN कार्ड का विकल्प आ जायेगा |
E-Shram Card
  • इस बटन पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है |
हेल्पलाइन नंबर

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ई श्रम कार्ड से सम्बंधित साडी जानकारी उपलब्ध कराई है | परन्तु आप फिर भी E Shram Card Portal से किसी परेशानी का सामना कर रहे है , तो सरकार  ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी वेबसाइट पर डाली है जो की निचे दी गयी है —

Helpdesk  No –14434

Conclusion

दोस्तो यदि आप ई श्रम कार्ड  (E Shram Card Portal) से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही E Shram Card Portal से जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु yojanabandhan.com को फॉलो करे।

Leave a Comment