(Delhi Rozgar Bazaar 2.0) दिल्ली रोजगार बाजार 2023: jobs.delhi.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Delhi Rozgar 2.0 Portal । दिल्ली रोजगार बाजार Online Registration | Delhi Rozgar Bazaar Apply । jobs.delhi.gov.in portal | रोजगार बाजार दिल्ली एप्लीकेशन फॉर्म

Delhi Rozgar Bazaar 2.0 – दोस्तों आपलोग तो जानते हैं कि कोरोनावायरस के वजह से पूरे देश में काफी सारे व्यक्ति बेरोजगार हो गए हैं। इस कोरोनावायरस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत बुरे तरीके से प्रभावशील हुआ है। चुकी अब अर्थव्यवस्था को सुधारने हेतु और बेरोजगारों को रोजगार अवगत कराने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल की शुरुआत की है।

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उदाहरण तौर पर Delhi Rozgar Bazaar जॉब पोर्टल क्या है?, इस पोर्टल में आवेदन हेतु क्या पात्रता है?, और कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? इस पोर्टल में आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि। इसलिए आप दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी लेने हेतु कृप्या हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल क्या है?

इस दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल के अधीन बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कराए जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान Delhi Rozgar 2.0 Portal की घोषणा करी । बाजार पोर्टल पर नौकरी ढूंढ रहे व्यक्तियों तथा नियोक्ताओं को साथ ही आमंत्रित किया जाएगा। इसके पश्चात् सभी बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल जाएगा और नियोक्ताओं को कर्मचारी मिल जायेंगे । यह पोर्टल पर नियोक्ता के साथ साथ कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं।

इस पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता सभी कर्मचारियों को उनकी अनुभव के आधार पर काम दे सकेंगे। पोर्टल पर कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार कर्मचारियों की योग्यता, कौशल आदि बता देगी जिसको देखकर योग्य व्यक्ति नौकरी हेतु आवदेन कर सकेंगे और वो जिन्हें नौकरी की आवश्यकता है वे इस पोर्टल पर अपनी योग्यता बता सकते हैं जिसके माध्यम से कंपनियां उन्हें नौकरी दे पाएंगी।

Key Highlights of Delhi Rozgar Bazaar 2.0

 आर्टिकल नाम  Delhi Rozgar 2.0 Portal
 इन्होंने लांच की  दिल्ली सरकार
 लाभार्थी  दिल्ली के नागरिक हेतु
 पोर्टल का उद्देश्य  बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराना
ऑफिशियल वेबसाइट  लिंक देखें
 साल  2023
स्कीम उपलब्ध अथवा नहीं  उपलब्ध है

रोजगार बाजार दिल्ली का उद्देश्य

Delhi Rozgar Bazaar का मुख्य उद्देश्य कोरोनावायरस की वजह से बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार के अवसर अवगत कराना है । इसके बाद पोर्टल के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार करना भी दिल्ली सरकार का उद्देश्य है। दिल्ली में नौकरी कर रहे लोग कोरोनावायरस की वजह से अपने घर लौट रहे है। जिस कारणवश कंपनियों के पास काम करने हेतु कर्मचारी भी नहीं है। सरकार के इस जॉब पोर्टल के अधीन कंपनियां भी आवेदन करके कर्मचारी भर्ती कर सकती है।

दिल्ली रोजगार पोर्टल  Delhi Rozgar 2.0 Portal पर नौकरी के प्रकार

Delhi Rozgar 2.0 Portal – राज्य के युवाओ को इस ऑनलाइन पोर्टल पर अलग –अलग प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन उपलब्ध करवाया जा रहा है । पोर्टल पर कौन कौन सी जॉब उपलब्ध हो रही है उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  • कन्स्ट्रक्शन(Construction)
  • कंटेंट लेखक(Content writer)
  • रसोइया / बावर्ची(Chef)
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर (CSE/Telicaller)
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर |
  • वेटर / स्टूवर्ड(Waiter/Stewart)
  • अकाउंटेंट (Accountant)
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन |
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर(Interior designer)
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री(Back office/data)
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस सेन्टर |
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड
  • शिक्षा(Education)
  • दर्जी / डिजाइनर(Tailor)
  • डिलीवरी(Delivery)
  • कानूनी(Law Firm)
  • विनिर्माण(Manufacturing)
  • नर्स / वार्ड बॉय(Nurse/ward boy)
  • रिसेप्शनिस्ट(Receptionist)
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी सुरक्षा कर्मी (Security guard)
  • चालक(Driver)
  • इवेंट मैनेजमेंट(Event management)
  • फ़िट्नेस ट्रेनर(Fitness trainer)
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर(Web designer)
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज –
  • पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन,
  • माली (Gardner)
  • चपरासी(Peon)
  • एचआर / एडमिन (HR/Admin)
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर (IT/Hardware)
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट(Lab technician/Pharmacist) आदि

Delhi Rozgar Bazaar के लाभ एवं विशेषताएं

  • दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार नगरिको को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे।
  • यह Rozgar Bazaar जॉब पोर्टल कर्मचारी और नियोक्ताओं को एक मंच पर आमंत्रित करना दिल्ली सरकार ने लक्ष्य रखा है।
  • इस जॉब पोर्टल के द्वारा नियोक्ता भी अपनी आवश्यकता के अनुसार कर्मचारी ढूंढ सकते हैं ।
  • दिल्ली रोजगार बाजार एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह कार्यरत होगा ।
  • यह पोर्टल दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार लाएगा ।
  • Delhi Rozgar Bazaar पोर्टल के अधीन बेरोजगारी दरों में कमी लायेगी ।
  • पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार हो गए लोगों की आर्थिक स्थिति भी सुधार आएगा।
रोजगार बाजार पोर्टल के लाभ
  • किसी भी नागरिक को अब नौकरी हेतु कही भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • आप घर बैठे ऑनलाइन खुद की योग्यता अनुसार आवेदन डाल सकते है। जिससे आप संक्रमण के खतरे से भी बचाव पायेंगे।
  • जो कंपनियां भर्ती हेतु एम्प्लॉय तलाश रहे है वे आसानी से स्टाफ के पद का चयन कर पाएंगी।
  • जिसमें कंपनियों को अपने लिए स्टाफ मिल जायेंगे और बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर COVID-19 की वजह से जो गहरा प्रभाव पड़ा है उसे सुधारने हेतु रोजगार बाजार पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगा ।
  • अब इसके बाद राज्य में बेरोजगारी दर को कम करा जा सकता है।

रोजगार बाजार दिल्ली जॉब पोर्टल पात्रता

  • Delhi Rozgar 2.0 Portal पर आवेदन करने हेतु आपको दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • भारत देश का कोई भी नागरिक जो दिल्ली में काम करने हेतु इच्छुक हैं । वह इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर नौकरी पा सकता है।
  • सरकार द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना पूरी तरह से मुफ्त है।
  • दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर नियोक्ता एवं कर्मचारी दोनों पंजीकरण प्रक्रिया करवा सकते हैं।
  • पंजीकरण करते समय नियुक्ताओ को जॉब से संबंधित जानकारी देनी होगी तथा कर्मचारियों को भी अपनी क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस आदि से संबंधित जानकारी बतानी होगी।
  • जॉब पोर्टल पर सभी बेरोजगार लोग आवेदन डाल सकते है ।
  • आधार कार्ड (Aadhar)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ(Photograph)
  • राशन कार्ड(Ration)
  • निवास प्रमाण पत्र(Residential)
  • मोबाइल नंबर(Mobile no)

दिल्ली रोजगार बाजार में आवेदन करते समय किन जानकारियों की जरुरत पड़ेगी?

  • आपका नाम (Your Name) As per Marksheet
  • Gender(Male or Female)
  • आप की उच्च शिक्षा का विवरण(Highest qualification)
  • आपके जॉब अनुभव (Job Experience) का विश्लेषण
  • आपके City तथा District का नाम
  • आप अंग्रेजी के साथ सहज हैं या नहीं?

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में आवेदन करने की पुरी प्रक्रिया

इस पोर्टल पर कर्मचारी और नियोक्ता के लिए अलग अलग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है। आप भी Delhi Rozgar Bazaar Job Portal पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप समझना होगा ।

कर्मचारियों के लिए पंजीकरण

  • सबसे पहले आपको दिल्ली रोजगार बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
Delhi Rozgar 2.0 Portal
  • होम पेज पर आपको ‘मुझे नौकरी चाहिए‘ के लिंक का चयन करें।
Delhi Rozgar 2.0 Portal
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  • इसमें अपना मोबाइल नंबर अंकित करके और आगे बढ़ने के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने एक और नया पेज खुल आएगा जिसमें आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को भरना है ।
  • फिर अब एक सूची खुल जाएगी जिसमें आपको उन नौकरियों का चुनाव करना है जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • अब नेक्स्ट(Next) के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज खुल आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपकी क्वालिफिकेशन, आपका वर्क एक्सपीरियंस आदि फिल करना है ।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
  • इस तरह आपका दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर आवेदन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जाएगा।
नियोक्ताओं के लिए
  • पहले आपको दिल्ली रोजगार बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
  • होम पेज पर आपको ‘मुझे स्टाफ चाहिए‘ के लिंक का चयन करना है ।
Delhi Rozgar 2.0 Portal
  • आगे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर आगे बढ़े के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में लिखना होगा और वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना है।।
  • आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा जिसमें पूछी सभी जानकारी जैसे कि जॉब टाइटल, जॉब कैटेगरी, क्वालीफिकेशन आदि भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपका दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
Helpline Number

दोस्तो हमने आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दिल्ली रोजगार बाजार से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। परंतु आप फिर भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर या फिर ईमेल के जरिए अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी नीचे दिए गए है –

Helpline Number– 011-22389393/ 011-22386032

Email Id- rojgarbazaar2020@gmail.com

अगर आपको दिल्ली रोजगार 2.0 पोर्टल (Delhi Rozgar 2.0 Portal) से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है । हम आपके सवालों का उत्तर देने की पुरी कोशिश करेंगे। साथ ही हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा सके।

Leave a Comment