दिल्ली बेरोजगारी भत्ता New Update 2023 | Delhi Berojgari Bhatta Application | ऑनलाइन पंजीकरण

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता  ऑनलाइन  पंजीकरण  | बेरोजगारी भत्ता दिल्ली के लिए पंजीकरण  | Delhi Berojgari Bhatta Scheme  | दिल्ली बेरोजगारी भत्ता  की योग्यता

जैसा की हम सब जानते है की कोरोना वायरस की वजह से बहोत सारी राज्यों में बेरोजगारी को लेके काफी चर्चा चल रही है | इसी बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है जिससे की  बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाएगी | इस योजना के अधीन जिन शिक्षित युवाओ के पास कोई रोजगार या नौकरी नहीं है उन्हें दिल्ली सरकार के द्वार बेरोजगारी भत्ता दिलवाई  जाएगी |  दिल्ली बेरोजगारी भत्ता  के तहत जिन युवाओ ने ग्रेजुएशन पास कर ली  है  उन्हे 5000 मासिक बेरोजगारी भत्ता के रूप में दी जाएगी और जिन युवाओ ने पोस्ट ग्रेजुएशन पास कर ली  है  सरकार उन्हें 7500 मासिक  बेरोजगारी भत्ता के रूप में  वितीय सहायता के प्रारूप में देगी |

इसलिए  दोस्तों अगर आप भी दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े| (Request you to please read the article till the end).

delhi berojgari bhatta

Delhi Berojgari Bhatta Yojana 2023

राज्य प्रदेश के जो भी युवा इस योजना का लाभ लेना चाहते  है तो उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण  करवाना होगा |  Delhi Berojgari Bhatta Yojana  का फायदा उन  युवाओ को ही मिलेगा जिन्होंने पहले से एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में खुद को रजिस्टर कर रखा हो |  एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में खुद को रजिस्टर करने से दिल्ली सरकार को पता होगा की आपके पास नौकरी है तभी आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा | बेरोजगारी भत्ता दिल्ली 2023 का लाभ दिल्ली के सारे युवाओ को दिया जायेगा |

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता  2023 के मुख्य उद्देश्य

राजधानी दिल्ली में शिक्षित युवाओ की कमी नहीं है किन्तु फिर भी उन युवाओ को नौकरी ढूंढने में बड़ी परेशानियां होती है क्युकी दिल्ली में ऐसे बहोत कांट्रेक्टर है जो नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेकर खा जाते है |  जिसकी वजह से उन युवावो के पास आय का कोई भी श्रोत नहीं होता है | जिससे की वो ना तो खुद का और ना ही अपने परिवार का पालंन  पोषण सही तरीके से कर पाते है | इन्ही सारी समस्याओ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने Delhi Berojgari Bhatta Yojana की शुरुआत करी  जिसके अधीन सरकार ने ग्रेजुएशन पास को 5000 रूपये  मासिक और पोस्ट ग्रेजुएशन पास कर चुके बेरोजगार युवाओ को मासिक 7500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है | Delhi Berojgari Bhatta का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के युवाओ को आत्मनिर्भर बनाना है |

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता  योजना 2023 के  HIGHLIGHTS

योजना का नामदिल्ली बेरोजगारी भत्ता
किसके द्वारा शुरू किया गयादिल्ली सरकार द्वारा
लाभार्थीराजधानी के बेरोजगार युवा
उद्देश्यबेरोजगार  युवाओ को बेरोजगारी भत्ता मुहैया कराना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick here
Delhi Berojgari Bhatta योजना  के उपयोगी लाभ
  • इस योजना का लाभ  दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली के युवा लोगो को दिया जायेगा |
  • इस योजना में बेरोजगार युवाओ को दिल्ली सरकार द्वारा दो केटेगरी में रखा जायेगा |
  • जिसमे पहली ग्रेजुएशन केटेगरी है जिसमे युवावो को 5000 रूपये मासिक भत्ता दिया जायेगा |
  • दूसरी केटेगरी में पोस्ट ग्रेजुएशन वाले युवा होंगे जिन्हे 7500 रूपये मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा |
  • इस योजना के लिए वही युवा योग्य होंगे  जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है किन्तु उन्हें नौकरी नहीं मिली है |
  • Delhi Berojgari Bhatta Yojana  के अधीन बेरोजगारी भत्ता उन्ही युवाओ को दिया जायेगा जिन्होंने पहले से एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में खुद को रजिस्टर किया हो |
  • आवेदक को इस योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा |
दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2023  की पात्रता अथवा  शर्तें
  • इस योजना में आवेदन देने के लिए आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है |
  • दिल्ली बेरोजगारी भत्ता  के अधीन आवेदक के पास अपनी शिक्षा का प्रमाण होना जरुरी है |
  • आवेदक की उम्र 18 या इससे अधिक होनी जरुरी है |
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक का किसी कंपनी में जॉब नहीं होनी चाहिए |
  • क्युकी अगर उसके पास आय का साधन होगा तो इस योजना का लाभ लेने में असमर्थ होंगे |

Delhi Berojgari Bhatta 2023  के लिए जरुरी  दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ग्रेजुएट /पोस्ट ग्रेजुएट /12 वी/10  वी की मार्कशीट
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2023  में आवेदन करने की पूरी प्रक्रीया

इस योजना का लाभ जो भी दिल्ली के  युवा उठाना चाहते है तो उन्हें Delhi Berojgari Bhatta Yojana  के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा तो जो भी युवा इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें निम्नलिखित तरीको को फॉलो करके आवेदन देना होगा |

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
दिल्ली बेरोजगारी भत्ता
  • फिर इस नए पेज पर आपको Job seeker का ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर click करना होगा
  • वेबसाइट के अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलके सामने आएगा |
  • जिसमे आपसे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,father name , ईमेल आईडी , केटेगरी , राज्य आदि फील करके आगे बढ़ना होगा
  • आपको अपनी क्वालिफिकेशन (योग्यता ) की पूरी जानकारी भरनी होगी फिर इसको करने के बाद आपको सबमिट का बटन दबाना होगा
  • जैंसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा |
  • इस आईडी के द्वारा आपको लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के बाद job seeker के ऑप्शन में आपको Edit/Update Profile के ऑप्शन पर क्लिक करंना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज  खुल आयेगा । इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , मोबाइल नंबर , कैप्चा कोड आदि भरना होगा ।
  • फिर इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • Then इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा ।
हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता से सम्बंधित कोई भी समस्या या जानकारी का समाधान प्राप्त करने के लिए आवेदक योजना के हेल्पलाइन नंबर  011-23392311 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Notes–  अगर आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ सिखने को मिला हो तो आप हमे COMMENT  करके जरूर बताये आपके COMMENT की हम सराहना करेंगे| 

Above all the information guided by will help you in any way pls let us know in the comment. We will definitely appreciate you.

Leave a Comment