आत्मनिर्भर हरियाणा योजना 2023 : atmanirbhar.haryana.gov.in , Online Registration

Atmanirbhar bharat Haryana । Aatmnirbhar Haryana Loan Scheme Online Apply | आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना रजिस्ट्रेशन | DRI Yojana details In Hindi | DRI Yojana Application Form

अपनी खुद के व्यवसाय करने के लिए हरियाणा सरकार अपने राज्य के नागरिकों को जागरूक कर रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों हेतू लोन देने की नई योजना भी लागू करी गई है । इस योजना का नाम आत्मनिर्भर हरियाणा योजना है । जिसमे कि राज्य के हरेक छोटे व्यवसाय करने वालो को लोन देने की योजना बनाई गई है। आपलोगो को जानकारी देदें कि इस योजना के तहत् राज्य में छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को 15000₹ का लोन हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

जिसमे की सरकार इस लोन राशि को इस योजना के तहत ये लगभग 15000 रूपये का ऋण लगभग 3 लाख गरीब लोगों को केवल 2% ब्याज दर पर अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रदान किया जाएगा। जिसका लाभ उठाकर राज्य के नागरिक अपना खुद का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते हैं। दोस्तों इसलिए आज हम आपलोगो को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस Aatmnirbhar Haryana Loan Scheme 2022 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे Haryana Govt Loan Scheme क्या है? आवेदन प्रक्रिया , महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ ,पात्रता आदि पर प्रकाश डालेंगे । तो कृप्या आपलोग हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े | जिसके बाद आप सभी इस योजना का पुरा लाभ उठा सकते है ।

Aatmnirbhar Haryana Loan Scheme Intro

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य में नए नए योजनाओ को लागु किया जाता है | जिससे की राज्य के लोगों को किसी भी चीज के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़े | हरियाणा राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु आत्मनिर्भर हरियाणा योजना की शुरुआत सरकार द्वारा की गई है | जिसके अंतर्गत राज्य के वैसे सभी लोगों को इस योजना के तहत लोन दी जा रही है | जो की खुद का लघु या छोटा व्यवसाय कर रहे हो | राज्य सरकार ने इस DRI Yojana के अंतर्गत सभी नागरिको को लोन देने की योजाना बनाई है जिसमे की कम ब्याज दर पर सभी छोटे एवं लघु व्यवसाय करने वाले को लोन दिया जायेगा | जिससे की वे सभी आत्मनिर्भर बन सकेंगे | DRI Yojana के अंतर्गत नागरिकों को 4 % ब्याज दर लोन दिया जाता है परन्तु हरियाणा सरकार ने इस Aatmnirbhar Haryana Loan Scheme के तहत प्रदेश के नागरिकों से 4 % ब्याज दर का भुगतान न लेके 2 % ब्याज लेने की योजना बनाई है | इस योजना के अन्तर्गत अब राज्य सरकार ही 2 % ब्याज दर का भुगतान करेगी जिससे की राज्य के नागरिको को लोन के ब्याज पर काफी राहत मिलेगी | साथ ही वे लोग अपनी लोन को समय पर आसानी से भुगतान कर सकेंगे |

Highlights Of Atmanirbhar Haryana Yojana

योजना का नामआत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना
किन्होंने प्रारम्भ कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
लाभार्थीHaryana राज्य के छोटे व्यापारी
उद्देश्यऋण उपलब्ध करवाना
ऋण की राशि₹15000
ब्याज दर2%
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://atmanirbhar.haryana.gov.in/frontend/web/

आत्मनिर्भर हरियाणा योजना शुरू करने का उद्देश्य

Covid 19 की वजह से पुरे देश में लॉकडाउन हो जाने के कारण देश में सभी राज्यों में छोटे व् लघु व्यवसाय करने वाले नागरिकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है | जिसे ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने इस आत्मनिर्भर हरियाणा योजना की शुरुआत की है | इस Atmanirbhar Hariyana Yojana के लागु हो जाने से सभी नागरिकों को व्यवसाय शुरू करने में काफी राहत मिलेगी | हरियाणा सरकार ने इस योजना के तहत लघु उद्योग शुरू करने वाले व्यक्तियों को 15000 रूपये का लोन ब्याज पर दिया जायेगा | परन्तु सरकार ने इस लोन के राशि पर ब्याज दर 2 % कर दिया है | जिससे की नागरिकों को लोन की राशि चुकाने में काफी राहत मिलेगी | हरियाणा की सरकार इस राशि को नागरिकों के खाते में ट्रांसफर करेगी जिसके लिए सभी उम्मीदवारों के पास खुद का बैंक खाता होना अनिवार्य है | इस योजना का लाभ हरियाना के करीब 2 लाख से भी ऊपर लोगों को दिया जायेगा |

Conclusion

दोस्तो यदि आप आत्मनिर्भर हरियाणा योजना (Aatmnirbhar Haryana Loan Scheme) से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह जरूर शेयर करें । हम आपकी कमेंट की सराहना करेंगे । साथ ही Atmanirbhar Haryana Loan yojana से जुड़े किसी प्रकार की सहायता लेने हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में सवाल भी पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आप और भी ऐसी सरकारी योजनाओ की जानकारी हेतु yojanabandhan.com को फॉलो करे।

Leave a Comment