Apna Khata Rajasthan Online Check | राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखे ऑनलाइन । राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी | जमाबंदी नकल भूलेख रिपोर्ट
Apna khata Rajasthan – भारत देश को डिजीटल इंडिया बनाने का निर्णय लेने के बाद सरकार द्वारा डिजिटलीकरण की प्रक्रिया काफी तेजी से हो रही है । अब सभी प्रकार के दस्तावेजों को डिजिटलीकरण के तहत ऑनलाइन किया जा रहा है । इसी क्रम को बढावा देने हेतु राजस्थान सरकार ने अपना खाता राजस्थान पोर्टल की शुरुआत की है । आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Apna Khata Rajasthan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे । उदाहरण कि अपना खाता राजस्थान क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, अपना खाता जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया, भू नक्शा देखने की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। इसलिए मित्रों अगर आप अपना खाता राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेनी है । तो कृप्या आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े ।
E–Dharti Portal Rajasthan
राजस्थान के नागरिक अब अपना खाता राजस्थान के अधीन अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेजों का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं । आप पोर्टल के तहत खेती की जमाबंदी, खसरा नंबर, भूमि का नक्शा आदि देख सकते हैं। इसके बाद राजस्थान के निवासियो को भूमि से संबंधित जानकारी लेने हेतु किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी । वे लोग घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं।

राजस्थान अपना खाता पोर्टल( apna khata rajasthan)
अब ‘अपना खाता राजस्थान’ पोर्टल को ई–धरती के नाम से भी जाना जाता है। यह खाता पोर्टल समय की बचत तथा सिस्टम में भी स्पष्टता लायेगी । इस पोर्टल के तहत अब यह भी जान सकते है कि किसी व्यक्ति के नाम पर कौन सा खसरा नंबर है या किसी भूमि का मालिक कौन है? इस अपना खाता राजस्थान द्वारा मिले भूमि के दस्तावेजों को दिखाकर बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते है।
मुख्य विशेषता अपना खाता राजस्थान
योजना का नाम | अपना खाता राजस्थान |
इन्होंने लागू किया | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी नागरिक |
साल | 2023 |
उद्देश्य | राज्य के सभी नागरिकों को भूमि संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध करना। |
ऑफिशियल वेबसाइट | लिंक देखें |
अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य
यह ‘अपना खाता राजस्थान’ का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के नागरिकों को अपनी ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो । जिसके बाद उनको पटवारखाने के चक्कर न काटने पड़े और न ही किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करें | सरकार द्वारा इस नई पहल से राज्य के सभी नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा | जिसके बाद लोग तुरन्त इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपनी ज़मीन का ब्यौरा मालूम कर पायेंगे |
Rajasthan E Dharti पोर्टल के लाभ
- आप ‘अपना खाता पोर्टल’ के माध्यम से अपना खसरा नंबर और अपना जमाबंदी नंबर मालूम कर सकते है |
- इसके बाद खाता खसरा नक़ल हेतू लोगो को पटवारखाने नहीं जाना होगा |
- राजस्थान खाता नक़ल ऑनलाइन करने के बाद आपके समय की बचत होगी |
- राज्य निवासी अब घर बैठे ‘अपना खाता पोर्टल’ पर खुद का खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड जैसे खसरा नक्शा ,खतौनी, जमाबंदी नकल और गिरधावरी रिपोर्ट आदि मालूम किया जा सकता है।
- प्रदेश के नागरिक इस सुविधा का लाभ राज्य के किसी भी जिले से ले सकते है |
प्रतिलिपि शुल्क
अभिलेख का नाम | परिमाण | शुल्क |
जमाबंदी प्रतिलिपि | 10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए | ₹10 ,₹5 |
नक्शा प्रतिलिपि | प्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए | ₹20 |
नामांतरण पी21 | प्रत्येक नामांतरण के लिए | ₹20 |
राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ?
प्रदेश के जिन इच्छुक नागरिक को अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना हो । वो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करे |
- इसके लिए आवेदनकर्ता ‘राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन’ करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें |
- यहां क्लिक करने के बाद आपने सामने होम पेज खुल आयेगा |

- आपको होम पेज पर सर्वप्रथम जिला चुने के ऑप्शन पर क्लिक करना है | फिर अपने जिले को चुनना होगा |
- जिसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको तहसील का नाम चयन करना होगा |

- तहसील का चुनाव करने के बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुल आएगा । जिसमे आपको अपने गांव का नाम चयन करना है |

- गांव का नाम चुनाव के बाद आपके सामने एक और फॉर्म खुल जाएगा ।

- आपको इस फॉर्म में सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,पता आदि फिल करनी है |

- आगे आप नीचे नकल जारी करने के लिए विकल्प सेक्शन का चुनाव करना है |
- इस सेक्शन में आपको बताना होगा की आप जमाबंदी के लिए आवश्यक जानकारी क्या देना चाहते है । इसके लिए आप खाता संख्या देंगे या खसरा संख्या ,या फिर नाम या USN से इत्यादि ।
- इन सबमें से आप एक विकल्प चयन कर सकते है । साथ ही आप खाता संख्या भी चयन कर सकते है |
- ऊपर की सभी जानकारी भरने के बाद आप जमाबंदी नकल ऑनलाइन आसान तरीके से देख सकते है ।

अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
प्रदेश के जिन इच्छुक नागरिक को नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन डालना हो । वो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करे |
- आप सर्वप्रथम अपना खाता राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल आएगा ।
- यहां आपको होम पेज पर नामांतरण हेतु ‘ऑनलाइन आवेदन करे’ का विकल्प दिखेगा ।
- आपने इस विकल्प पर क्लिक करना है । यहां क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल आएगा ।

- आपको इस पेज पर आवेदन फॉर्म दिखाई पड़ेगा । जिसमें आपसे आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम , मोबाइल नंबर ,पिता का नाम ,पता , जिला , गांव आदि फिल करनी है ।
- फिर सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
अपना खाता राजस्थान जिलेवार ऑफिशियल वेबसाइट
जिला का नाम | ऑफिशियल वेबसाइट | जिला का नाम | ऑफिशियल वेबसाइट |
अजमेर(Ajmer) | लिंक देखें | बीकानेर | लिंक देखें |
अलवर(Alwar) | लिंक देखें | बूंदी(Boondi) | लिंक देखें |
बांसवाड़ा | लिंक देखें | चित्तौड़गढ़ | लिंक देखें |
बारां | लिंक देखें | चुरु (Churu) | लिंक देखें |
बाड़मेर | लिंक देखें | डोसा | लिंक देखें |
कोटा (Kota) | लिंक देखें | सिरोही | लिंक देखें |
नागौर | लिंक देखें | श्रीगंगानगर | लिंक देखें |
टोंक (Tonk) | लिंक देखें | उदयपुर | लिंक देखें |
भरतपुर | लिंक देखें | धौलपुर | लिंक देखें |
भीलवाड़ा | लिंक देखें | डूंगरपुर | लिंक देखें |
हनुमान नगर | लिंक देखें | जयपुर | लिंक देखें |
जालौर | लिंक देखें | पाली | लिंक देखें |
झालावाड़ | लिंक देखें | प्रतापगढ़ | लिंक देखें |
झुंझुनू | लिंक देखें | राजसमंद | लिंक देखें |
जोधपुर | लिंक देखें | सवाई माधोपुर | लिंक देखें |
करौली Karauli) | लिंक देखें | सीकर(Seeker) | लिंक देखें |
E-mitra लॉगिन करने की प्रक्रिया
- आप सबसे पहले ‘अपना खाता राजस्थान’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद सामने होम पेज खुल आयेगा ।
- यहां पेज पर आपको e-mitra लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना है |
- फिर आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा ।
- जिसमें आपको उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड तथा सत्यापन को भरना होगा।
- आगे जाके आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
- तो इस तरह आप e-mitra लॉगिन कर सकेगें ।
राजस्थान भू नक्शा / खसरा मैप डाउनलोड कैसे करे ?
- सबसे पहले आवेदक को ‘भू नक्शा’ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल आएगा |

- आपसे यहां इस पेज पर कुछ जानकारी पूछी गई है । इन सभी जानकारी को फिल करना है ।
- आप फिर अपने खसरा नंबर पर क्लिक करे जो मैप में दिखाए गये है |
- जिसके बाद आपको नक्शा दिख जाएगा |
- इस नक़्शे को यहाँ से आप डाउनलोड करने हेतु प्रिंट के विकल्प का चुनाव करें ! आप PDF फाइल सेव कर सकते है |
नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले ‘अपना खाता राजस्थान’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
- यहां आपको ‘नामांतरण की स्थिति’ के लिंक पर क्लिक करना है ।

- ज्यों ही आप इस लिंक पर क्लिक कर देगें आपके सामने जिलों की सूची खुलकर आ जायेगी ।
- फिर आपका काम इस सूची में अपने जिले को ढूंढना रहेगा ।
- जिससे ‘नामांतरण की स्थिति’ आपके स्क्रीन पर रहेगी ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में ‘गूगल प्ले स्टोर’ ओपन करलें ।
- यहां आप सर्च बॉक्स में ‘अपना खाता राजस्थान’ (apna khata rajasthan) लिखना होगा ।
- तत्पश्चात आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है ।
- जिसके बाद आपके सामने एक सूची खुल जायेगी ।
- इस सूची में आप सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना रहेगा ।
- तो इस प्रकार से आप ‘अपना खाता राजस्थान’ मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकेगें ।
Contact Information
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ‘अपना खाता राजस्थान’ से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। परन्तु आप फिर भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करते हैं तो आप नोडल एजेंसी में संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। नोडल एजेंसी का पता नीचे दिया गया है :-
राजसव मंडल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाइंस, अजमेर
Friends ! अगर आपको अपना खाता राजस्थान’ (apna khata rajasthan) से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है । हम आपके सवालों का उत्तर देने की पुरी कोशिश करेंगे। साथ ही हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा सके।